टाटा टियागो Vs मारूति सेलेरियो
संशोधित: जुलाई 10, 2018 03:48 pm | dinesh | टाटा टियागो 2015-2019
- 20 Views
- Write a कमेंट
टाटा टियागो किसी पहचान की मोहताज नहीं है। टियागो को 2016 में लॉन्च किया गया था। आकर्षक डिजायन, दमदार फीचर और कम कीमत की बदौलत इसे लोगों ने हाथों-हाथ लिया है। दिलचस्प बात ये है कि यही वो कार है जिस ने पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में फिर से टाटा मोटर्स की अच्छी पहचान बनाई है। इसका मुकाबला मारूति सुज़ुकी सेलेरियो और डैटसन गो से है। यहां हमने वेरिएंट के आधार पर टाटा टियागो की तुलना मारूति सेलेरियो के वेरिएंट से की है, तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानेंगे यहां...
टाटा टियागो एक्सई (ओ) Vs मारूति सेलेरियो एलएक्सआई
टाटा टियागो एक्सई (ओ) | 4.21 लाख रूपए |
मारूति सेलेरियो एलएक्सआई | 4.19 लाख रूपए |
- कॉमन फीचर: ड्राइवर एयरबैग, मैनुअल एसी और पावर स्टीयरिंग
- टियागो के अतिरिक्त फीचर: पैसेंजर एयरबैग, सीट बेल्ट, प्रीटेंशनर्स, लोड लिमिटर्स, ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील, रियर सीट, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट सीट एडजस्टेबल हैडरेस्ट, एडजस्टेबल बाहरी शीशे और मल्टीपल ड्राइविंग मोड
- सेलेरियो के अतिरिक्त फीचर: कुछ नहीं
टाटा टियागो एक्सएम Vs सेलेरियो एलएक्सआई (ओ)
टाटा टियागो एक्सएम | 4.30 लाख रूपए |
मारूति सेलेरियो एलएक्सआई (ओ) | 4.33 लाख रूपए |
- कॉमन फीचर: मैनुअल एसी और पावर स्टीयरिंग
- टियागो के अतिरिक्त फीचर: ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील, फोल्डेबल रियर सीट, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एडजस्टेबल बाहरी शीशे, मैनुअल सेंट्रल लॉकिंग, फ्रंट और रियर पावर विंडो और मल्टीपल ड्राइविंग मोड
- सेलेरियो के अतिरिक्त फीचर: ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, सीट बेल्ट प्रीटेंशनर्स और लोड लिमिटर्स के साथ
टियागो एक्सएम (ओ) Vs सेलेरियो वीएक्सआई
टाटा टियागो एक्सएम (ओ) | 4.52 लाख रूपए |
मारूति सेलेरियो वीएक्सआई | 4.52 लाख रूपए |
- कॉमन फीचर: ड्राइवर एयरबैग, फोल्डेबल रियर सीटें, एडजस्टेबल बाहरी शीशे, ऑल पावर विंडो और मैनुअल सेंट्रल लॉकिंग
- टियागो के अतिरिक्त फीचर: पैसेंजर एयरबैग, सीट बेल्ट, प्रीटेंशनर्स, लोड लिमिटर्स, ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एडजस्टेबल फ्रंट सीट हैडरेस्ट और मल्टीपल ड्राइविंग मोड
- सेलेरियो के अतिरिक्त फीचर: बॉडी कलर बाहरी शीशे, डोर हैंडल, डे-नाइट आईआरवीएम और 60ः40 अनुपात में बंटी स्प्लिट रियर सीटें
टियागो एक्सटी Vs सेलेरियो वीएक्सआई (ओ)
टाटा टियागो एक्सटी | 4.61 लाख रूपए |
मारूति सेलेरियो वीएक्सआई (ओ) | 4.68 लाख रूपए |
- कॉमन फीचर: बॉडी कलर बाहरी शीशे, डोर हैंडल, फोल्डेबल रियर सीटें और ऑल पावर विंडो
- टियागो के अतिरिक्त फीचर: इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल बाहरी शीशे, ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील, रियर पार्किंग सेंसर, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, 4-स्पीकर्स म्यूजिक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और मल्टीपल ड्राइविंग मोड
- सेलेरियो के अतिरिक्त फीचर: ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, सीट बेल्ट, प्रीटेंशनर्स, लोड लिमिटर्स, डे/नाइट आईआरवीएम और 60ः40 अनुपात में बंटी स्प्लिट रियर सीटें
टाटा टियागो एक्सटी (ओ) Vs सेलेरियो जेडएक्सआई
टाटा टियागो एक्सटी (ओ) | 4.84 लाख रूपए |
मारूति सेलेरियो जेडएक्सआई | 4.78 लाख रूपए |
- कॉमन फीचर: ड्राइवर एयरबैग, बॉडी कलर बाहरी शीशे, बॉडी कलर डोर हैंडल, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल बाहरी शीशे, ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील, बेसिक म्यूजिक सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, की-लैस एंट्री, फोल्डेबल रियर सीटें और ऑल पावर विंडो
- सेलेरियो के अतिरिक्त फीचर: पैसेंजर एयरबैग, सीट बेल्ट प्रीटेंशनर्स, लोड लिमिटर्स, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एडजस्टेबल फ्रंट सीट हैडरेस्ट, रियर पार्किंग सेंसर और मल्टीपल ड्राइविंग मोड
- टियागो के अतिरिक्त फीचर: बाहरी शीशों के साथ टर्न इंडिकेटर्स, डे/नाइट आईआरवीएम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, रियर विंडस्क्रीन वाइपर और वाशर
टाटा टियागो एक्सजेड Vs सेलेरियो जेडएक्सआई (ओ)
टाटा टियागो एक्सजेड | 5.18 लाख रूपए |
मारूति सेलेरियो जेडएक्सआई (ओ) | 5.26 लाख रूपए |
- कॉमन फीचर: ड्यूल एयरबैग, एबीएस, सीट बेल्ट प्रीटेंशनर्स, लोड लिमिटर्स, फॉग लैंप्स, अलॉय व्हील, रियर वाशर, वाइपर, बाहरी शीशों पर टर्न इंडिकेटर्स, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, म्यूजिक सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और डे/नाइट आईआरवीएम
- टियागो के अतिरिक्त फीचर: ईबीडी, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एडजस्टेबल फ्रंट सीट हैडरेस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, हार्मन म्यूजिक सिस्टम, कूल्ड ग्लोवबॉक्स और मल्टीपल ड्राइविंग मोड
- सेलेरियो के अतिरिक्त फीचर: कुछ नहीं
टाटा टियागो एक्सटीए Vs सेलेरियो वीएक्सआई एएमटी
टाटा टियागो एक्सटीए | 4.99 लाख रूपए |
मारूति सेलेरियो वीएक्सआई एएमटी | 4.95 लाख रूपए |
- कॉमन फीचर: बॉडी कलर बाहरी शीशे, बॉडी कलर डोर हैंडल, फोल्डेबल रियर सीटें, ऑल-पावर विंडो और क्रीप फंक्शन
- टियागो के अतिरिक्त फीचर: इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल बाहरी शीशे, ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील, रियर पार्किंग सेंसर, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, फोर-जोन म्यूजिक सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और मल्टीपल ड्राइविंग मोड
- सेलेरियो के अतिरिक्त फीचर: डे/नाइट आईआरवीएम और 60ः40 अनुपात में बंटी स्प्लिट रियर सीटें
यह भी पढें : कैमरे में कैद हुई टाटा एच5एक्स