कैमरे में कैद हुई टाटा एच5एक्स
प्रकाशित: जून 21, 2018 02:40 pm । raunak
- 21 Views
- Write a कमेंट
टाटा मोटर्स की जल्द लॉन्च होने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी एच5एक्स एक बार फिर कैमरे में कैद हुई है। इस बार कार के पीछे वाले हिस्से की झलक देखने को मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे अप्रैल 2019 तक लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला जीप कंपास और हुंडई क्रेटा से होगा।
टाटा एच5एक्स के कॉन्सेप्ट को कंपनी ने ऑटो एक्सपो-2018 में दिखाया था। उस दौरान कंपनी ने कहा था कि इसका प्रोडक्शन मॉडल 80 फीसदी तक कॉन्सेप्ट के करीब होगा। कैमरे में कैद हुई कार भी अपने कॉन्सेप्ट के काफी करीब है।
तस्वीरों पर गौर करें तो इस में पतले रैपराउंड हैडलैंप्स और टेललाइटें दी गई हैं। साइड वाले हिस्से में ध्यान दें तो यहां 5-स्पॉक अलॉय व्हील दिए गए हैं, इनकी साइज 18 इंच हो सकती है। एच5एक्स कॉन्सेप्ट में 22 इंच के व्हील दिए गए हैं।
एच5एक्स एसयूवी को टाटा मोटर्स के नए ओमेगा प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, इसी प्लेटफार्म पर लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट भी बनी है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि यह कद-काठी के मामले में हुंडई क्रेटा और जीप से बड़ी होगी। एच5एक्स कॉन्सेप्ट की लंबाई 4575 एमएम थी, जो कि हुंडई क्रेटा (4270 एमएम) और जीप कंपास (4395 एमएम) से ज्यादा लंबी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत 12 लाख रूपए से 18 लाख रूपए के बीच हो सकती है। यह कॉम्पैक्ट और मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट के बीच के स्पेस को भरेगी।
इंजन से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों का विकल्प दिया जा सकता है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.4 लीटर का टर्बोचार्ज्ड मल्टीएयर2 और डीज़ल वेरिएंट में 2.0 लीटर का मल्टीजेट इंजन दिया जा सकता है। दोनों इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया जा सकता है।
यह भी पढें : टाटा टिगॉर बज़ एडिशन लॉन्च, कीमत 5.68 लाख रूपए