टाटा टिगॉर बज़ एडिशन लॉन्च, कीमत 5.68 लाख रूपए
संशोधित: जून 13, 2018 01:36 pm | khan mohd.
- Write a कमेंट
टाटा मोटर्स ने टिगॉर का बज़ एडिशन लॉन्च किया है। इसे एक्सटी वेरिएंट पर तैयार किया गया है। यह पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में उपलब्ध है। पेट्रोल वर्जन की कीमत 5.68 लाख रूपए और डीज़ल वर्जन की कीमत 6.57 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।
टाटा टिगॉर बज़ एडिशन में कई कॉस्मेटिक बदलाव हुए हैं, जो इसे रेग्यूलर मॉडल से अलग बनाते हैं। शुरूआत करते हैं आगे वाले हिस्से से... आगे की तरफ रेड हाइलाइटर वाली ग्रिल दी गई है। साइड वाले हिस्से में ध्यान दें तो यहां अलॉय व्हील पर रेड हाइलाइटर दिया गया है। रूफ और बाहरी शीशों पर ग्लोसी ब्लैक फिनिशिंग दी गई है। पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां बूट लीड पर बज़ बैजिंग दी गई है।
अब चलते हैं केबिन की तरफ... टिगॉर बज़ एडिशन में पियानो ब्लैक कलर वाली फैब्रिक सीटें दी गई हैं। सेंटर कंसोल और एसी वेंट के चारों ओर रेड हाइलाइटर दिया गया है, जो इस में प्रीमियम कार वाला अहसास लाते हैं।
टिगॉर बज़ एडिशन में रेग्यूलर मॉडल वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन लगे हैं। पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर का इंजन लगा है, जो 85 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वर्जन में 1.05 लीटर का इंजन लगा है, इसकी पावर 70 पीएस और टॉर्क 140 एनएम है। टिगॉर बज़ एडिशन केवल मैनुअल गियरबॉक्स में उपलब्ध है।
यह भी पढें : टाटा की इन कारों पर मिल रहा है एक लाख रूपए तक का डिस्काउंट