Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा टियागो और टिगॉर में जुड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

प्रकाशित: अक्टूबर 01, 2019 03:35 pm । सोनूटाटा टियागो 2019-2020

टाटा मोटर्स ने टियागो हैचबैक और टिगॉर सेडान को डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस कर दिया है। हालांकि यह फीचर केवल टॉप वेरिएंट एक्सजेड प्लस और एक्सजेडए प्लस में ही मिलेगा। बेस और मिड वेरिएंट में अभी भी एनालॉग यूनिट ही दी गई है।

टियागो और टिगॉर में दिए गए इस नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल क्लॉक, टेकोमीटर, डोर अजर, की-रिमाइंडर और तय दूरी की जानकारी देने वाले समेत कई फीचर शामिल किए गए हैं। इन दिनों अधिकांश कारों में यह फीचर मिल रहा है, ऐसे में टाटा मोटर्स के लिए भी टियागो और टिगॉर में यह फीचर शामिल करना जरूरी हो गया था। हाल ही में लॉन्च हुई रेनो क्विड फेसलिफ्ट, मारुति एस-प्रेसो, रेनो ट्राइबर और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस में भी यह फीचर दिया गया है।

टाटा टियागो और टिगॉर के टॉप वेरिएंट एक्सजेड प्लस में काफी अच्छे-खासे फीचर दिए गए हैं। इसकी फीचर लिस्ट में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 15 इंच अलॉय व्हील, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ) और प्रोजेक्टर हेडलैंप्स जैसे फीचर शामिल हैं।

कुछ समय पहले टाटा टियागो को टेस्टिंग के देखा गया था, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इनके फेसलिफ्ट अवतार पर काम कर रही है। चर्चाएं हैं कि कंपनी जल्द ही दोनों कारों के पेट्रोल इंजन को बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड कर सकती है। कंपनी ने कुछ समय पहले कहा था कि वह भविष्य में छोटी डीजल इंजन वाली कारें नहीं लाएगी। ऐसे में कहा जा सकता है कि आने वाले समय में कंपनी इन दोनों कारों के डीजल वेरिएंट को बंद कर देगी। टाटा टियागो और टिगॉर के फेसलिफ्ट मॉडल की बात करें तो इन्हें भारत में 2020 की शुरूआत में पेश किया जा सकता है।

यह भी पढें :

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 1865 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा टियागो 2019-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

टाटा टियागो

पेट्रोल20.09 किमी/लीटर
सीएनजी26.49 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

टाटा टिगॉर

पेट्रोल19.28 किमी/लीटर
सीएनजी26.49 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत