• English
  • Login / Register

टाटा टियागो, टियागो एनआरजी और टिगोर नए कलर में हुई लॉन्च

संशोधित: जनवरी 25, 2024 02:13 pm | सोनू | टाटा टियागो

  • 1.5K Views
  • Write a कमेंट

टियागो और टियागो एनआरजी में अपडेट ब्लू और ग्रीन, जबकि टिगोर में नया ब्रॉन्ज शेड दिया गया है

Tata Tiago, Tiago NRG and Tigor New Colours

टाटा टियागो और टाटा टिगोर के सीएनजी वेरिएंट्स में जल्द ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन शामिल होने जा रहा है, और 21,000 रुपये टोकन अमाउंट के साथ इनकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। लेकिन उससे पहले कंपनी ने टियागो और टिगोर में नए एक्सटीरियर कलर ऑप्शन शामिल किए हैं।

यहां देखिए नए कलरः

टाटा टियागो

टोरांडो ब्लू (एक्सटी, एक्सटी सीएनजी, एक्सजेड ओ प्लस, एक्सजेड प्लस, और एक्सजेड प्लस सीएनजी वेरिएंट्स में उपलब्ध)

Tata Tiago Tornado Blue

टाटा ने टियागो में अरिजोना ब्लू कलर की जगह नया टोरांडो ब्लू एक्सटीरियर शेड शामिल किया है। पुराने ब्लू कलर के कंपेरिजन में नया शेड ज्यादा चमकीला नजर आता है। टाटा ने इस हैचबैक कार के टॉप मॉडल एक्सजेड प्लस में यह कलर ड्यूल-टोन शेड में भी दिया है।

टाटा टियागो एनआरजी

ग्रासलैंड बेज (एक्सटी एनआरजी, एक्सटी एनआरजी सीएनजी, एक्सजेड एनआरजी, और एक्सजेड एनआरजी सीएनजी वेरिएंट्स में उपलब्ध)

Tata Tiago NRG Grassland Beige

टियागो एनआरजी में पहले फोरेस्टा ग्रीन कलर दिया गया था जिसे अब कंपनी ने इस नए कलर से रिप्लेस कर दिया है। नया ग्रासलैंड बैज एक्सटीरियर इसमें लाइट शेड में दिया गया है जो मोनोटोन और ड्यूल-टोन दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है।

टाटा टिगोर

मेटेओर ब्रॉन्ज (एक्सजेड, एक्सजेड सीएनजी, एक्सजेड प्लस और एक्सजेड प्लस सीएनजी वेरिएंट्स में उपलब्ध)

Tata Tigor Meteor Bronze

टाटा टिगोर में नया मेटेओर ब्रॉन्ज एक्सटीरियर कलर ऑप्शन शामिल किया गया है। यह एक्सटीरियर कलर लाइट ब्राउन जैसा दिखता है जिसमें टिगोर काफी अच्छी लग रही है। हालांकि यह केवल सिंगल टोन स्कीम में उपलब्ध है।

फीचर और सेफ्टी

टाटा टियागो और टिगोर दोनों में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक एसी, और 8-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इनमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी, एबीएस, रियर पार्किंग कैमरा, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: सिट्रोएन ईसी3 का नया टॉप मॉडल हुआ लॉन्च: इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम और रियर पार्किंग कैमरा जैसे नए फीचर मिलेंगे, कीमत 13.20 लाख रुपये

इंजन और ट्रांसमिशन

दोनों कारों में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। इनके सीएनजी वेरिएंट्स में भी यही इंजन दिया गया है, लेकिन सीएनजी मोड में इसका पावर आउटपुट 73.5 पीएस और 95 एनएम है। वर्तमान में इनके सीएनजी वेरिएंट में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। जल्द ही टियागो और टिगोर सीएनजी में 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स शामिल होगा और इसके बाद ये भारत की पहली सीएनजी ऑटोमेटिक कार बन जाएंगी।

टियागो और टिगोर के सीएनजी वेरिएंट्स में ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी गई है जिससे इनमें अच्छा खासा बूट स्पेस मिलता है।

प्राइस

टाटा टियागो की कीमत 5.60 लाख रुपये से 8.20 लाख रुपये और टाटा टिगोर की प्राइस 6.30 लाख रुपये से 8.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। टियागो कार का मुकाबला मारुति सेलेरियो, मारुति वैगनआर, और सिट्रोएन सी3 से है, वहीं टिगोर का मुकाबला मारुति डिजायर, होंडा अमेज और हुंडई ऑरा से है।

यह भी पढ़ेंः टाटा टियागो ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

टाटा टियागो पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience