कैमरे में कैद हुई टाटा टियागो एनआरजी
प्रकाशित: सितंबर 11, 2018 01:39 pm । cardekho । टाटा टियागो 2015-2019
- 17 Views
- Write a कमेंट
टाटा टियागो एनआरजी को टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद किया गया है। यह रेग्यूलर टियागो का क्रॉस-हैचबैक वर्जन है। भारत में इसे 12 सितंबर 2018 को लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला मारूति सेलेरियो एक्स से होगा।
टियागो एनआरजी को केवल एक वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में टॉप वेरिएंट एक्सजेड वाले फीचर आयेंगे। एक्सजेड में 2-डिन हार्मन इंफोटेंमेंट सिस्टम लगा है, टियागो एनआरजी में हार्मन का 5.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। टियागो एनआरजी में बॉडी के चारों ओर क्लेडिंग आएगी, जो इसे रेग्यूलर मॉडल से अलग बनाएगी। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी रेग्यूलर टियागो से थोड़ा बड़ा होगा।
टियागो एनआरजी में रेग्यूलर टियागो वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन मिलेंगे। रेग्यूलर टियागो के पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का इंजन लगा है, इसकी पावर 85 पीएस और टॉर्क 114 एनएम है। डीज़ल वेरिएंट में 1.05 लीटर का इंजन लगा है, इसकी पावर 70 पीएस और टॉर्क 140 एनएम है।
कीमत के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह रेग्यूलर टियागो से थोड़ी महंगी हो सकती है। रेग्यूलर टियागो की कीमत 3.35 लाख रूपए से 5.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।
यह भी पढें : टाटा नेक्सन क्रेज़ लॉन्च, कीमत 7.14 लाख रूपए