• English
  • Login / Register

टाटा टियागो की इन बातों से शायद वाकिफ नहीं होंगे आप...

संशोधित: अप्रैल 06, 2017 12:46 pm | cardekho | टाटा टियागो 2015-2019

  • 15 Views
  • 3 कमेंट्स
  • Write a कमेंट

टाटा मोटर्स की टियागो हैचबैक को शुरू से ही अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, हैचबैक सेगमेंट में यह अपनी कीमत की तुलना में सबसे ज्यादा फीचर देने वाली कार है। अब तक इसकी 50,000 से ज्यादा यूनिट बिक चुकीं हैं। आज हम बात करेंगे इस कार से जुड़ी कुछ ऐसी दिलचस्प बातों के बारे में, जिनसे आप शायद वाकिफ न हों...

1. टाटा की नई डिजायन थीम पर बनी है टियागो

टियागो हैचबैक को टाटा मोटर्स की नई इंपैक्ट डिजायन थीम पर तैयार किया गया है। इंपैक्ट डिजायन थीम के जरिये कंपनी खासतौर पर युवा ग्राहकों को अपनी ओर खींचना चाहती थी और इस मामले में उसे सफलता भी हाथ लगी है। सेगमेंट में टियागो काफी बेहतर डिजायन वाली कार है।

2. वायरस की वजह से बदलना पड़ा नाम

टियागो को पहले ज़ीका नाम दिया गया था, लेकिन लॉन्चिंग से कुछ समय पहले ही एक घातक वायरस ज़ीका का प्रकोप दुनिया में छा गया, इस वजह से कंपनी को इसका नाम बदलना पड़ा। टाटा मोटर्स ने कार का नाम बदलने के लिए एक ऑनलाइन सर्वे करवाया, इस में लोगों को तीन नाम सिवेट, अडोर और टियागो का विकल्प दिया गया। कुल 37000 लोगों ने कार के नाम के लिए वोटिंग की थी।

3. कठिन टेस्ट से गुज़र चुकी है टियागो

अपनी कारों की क्षमताओं को परखने के लिए कंपनी ने गियर्ड फॉर ग्रेट नाम से एक टेस्ट का आयोजन किया था, इस में चार कारें शामिल हुईं थीं, इस में पेट्रोल और डीज़ल इंजन वाली टियागो को भी शामिल किया गया था। इस टेस्ट में कार को 18 दिन तक बिना रूके चलाया गया, इस दौरान टियागो ने 50,000 किलोमीटर का सफर तय किया।

4. ग्लोवबॉक्स में हाथी

टाटा टियागो के ग्लोवबॉक्स पर तीन हाथियों की तस्वीरें उकेरी गई हैं, ये तीनों हाथी अलग-अलग साइज में है। संभावना है कि इन्हें पिता, माता और बच्चे के तौर पर दिखाया गया है। इन तस्वीरों का एक मतलब यह भी निकाला जा सकता है कि कंपनी इसे एक परफेक्ट फैमिली कार मानती है।

5. मशहूर फुटबॉलर मैसी के बेटे से है जुड़ाव

ये तो सभी जानते हैं कि टियागो के लिए कंपनी ने दुनियाभर में  मशहूर अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मैसी को ब्रांड एंबेसडर चुना है, लेकिन ये कम ही लोगों को मालूम होगा कि मैसी के बेटे का नाम थियागो है और इस कार का नाम टियागो, ऐसे में इसे भी एक सुखद संयोग ही कहा जा सकता है।

6. इंप्रेस करने वाले एडवांस फीचर

क्या आप जानते हैं हैचबैक सेगमेंट में टियागो ही एकमात्र कार है जिस में हारमन का 8 स्पीकर्स वाला साउंड सिस्टम दिया गया है, इस में 4 स्पीकर्स और 4 ट्विटर्स लगे हैं। इस सेगमेंट में शायद ही कोई ऐसी कार है जो टियागो के साउंड सिस्टम की क्वालिटी को टक्कर दे पाए।

यह भी पढें : स्टाइल और फीचर के मामले में टियागो से कितनी आगे है टाटा टिगॉर ?

was this article helpful ?

टाटा टियागो 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience