• English
  • Login / Register

2023 टाटा सफारी इमेज गैलरी: पहले से कितनी बदलने जा रही है ये एसयूवी कार, इन 13 तस्वीरों के जरिए जानिए यहां

प्रकाशित: अक्टूबर 11, 2023 02:22 pm । भानुटाटा सफारी

  • 263 Views
  • Write a कमेंट

Tata Safari facelift

टाटा की फ्लैगशिप 3-रो एसयूवी टाटा सफारी को पहली बार एक बड़ा अपडेट मिलने जा रहा है। कंपनी ने इस अपडेटेड एसयूवी से पर्दा उठा दिया है और अब केवल इसकी कीमत सामने आनी बाकी है। अंदर और बाहर से कितनी बदली टाटा सफारी फेसलिफ्ट ये आप जानेंगे इन 13 तस्वीरों के जरिए:

फ्रंट

Tata Safari facelift front
Tata Safari facelift headlights

अब टाटा सफारी के फ्रंट में आपको काफी सारे एलिमेंट्स नजर आने वाले हैं और इसमें पहले की तरह स्प्लिट हेडलाइट सेटअप दिया गया है। इस एसयूवी में क्रोम स्टड्स के साथ अपडेटेड ग्रिल, वर्टिकल पोजिशन लिए एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और कनेक्टेड डीआरएल स्ट्रिप और एक दमदार सी स्किड प्लेट दी गई है। इसे पास से देखने के बाद आपको हेडलाइट और फॉग लैंप हाउसिंग के बीच 'सफारी' नाम की बैजिंग भी नजर आएगी। 

साइड

Tata Safari facelift side

इसके साइड में ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं और अब आपको फ्रंट डोर के लोअर पोर्शन पर 'सफारी' नाम नजर आएगा। इस नई एसयूवी में ब्लैक रूफ रेल्स दी गई है और इसमें पहले की तरह फ्लोटिंग रूफ इफेक्ट भी दिया गया है।

Tata Safari facelift 19-inch alloy wheel

इसके अलावा टाटा ने नई सफारी कार में 19 इंच के ड्युअल टोन अलॉय व्हील का भी ऑप्शन दिया गया है। इस फेसलिफ्ट मॉडल के साथ आपको बेस वेरिएंट से ही अलॉय व्हील्स मिलेंगे जो 17 इंच से लेकर 18 इंच की रेंज में आएंगे। 

रियर 

Tata Safari facelift rear

चूंकि इसे केवल फेसलिफ्ट अपडेट ही दिया गया है, इसलिए इसके बैक पोर्शन में भी कम ही बदलाव किए गए हैं। इसमें पहले की तरह सीधा टेलगेट नजर आएगा, मगर इसके बंपर को अपडेट दिया गया है और यहां नई स्किड प्लेट दी गई है। इसके अलावा अब नई सफारी में थोड़े से अपडेट किए गए इंटीरियर लाइटिंग एलिमेंट्स के साथ कनेक्टेड रैपअराउंड एलईडी टेललाइट सेटअप दिया गया है। वहीं अब इसके टेलगेट पर 'सफारी' की बैजिंग नए फॉन्ट में नजर आएगी। 

केबिन और फीचर

Tata Safari facelift interior
Tata Safari facelift 4-spoke steering wheel

इस एसयूवी के केबिन को भी काफी अपडेट किया गया है जिसमें अब लेयर्ड डिजाइन का डैशबोर्ड नजर आएगा और सेंट्रल एसी वेंट्स भी बदले हुए नजर आएंगे। नई टाटा सफारी 2023 में सेंटर में बैकलिट 'टाटा' लोगो के साथ नया 4 स्पोक स्टीयरिंग व्हील नजर आएगा। टाटा ने अब इस एसयूवी में एक्सटीरियर कलर के हिसाब से इंटीरियर थीम का भी प्रावधान रखा है जो वेरिएंट पर निर्भर करेगा।

Tata Safari facelift touch-based climate control panel

अब इस कार में वॉइस इनेबल्ड ड्युअल जोन एसी के साथ टच बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है, जिसे ग्लॉस ब्लैक फिनिशिंग दी गई है और इसमें केवल 2 टॉगल स्विच दिए गए हैं।

Tata Safari facelift 12.3-inch touchscreen
Tata Safari facelift 10.25-inch digital driver's display

सफारी ​फेसलिफ्ट के केबिन में सबसे हाईलाइटेड फीचर के तौर पर ड्युअल डिस्प्ले सेटअप है, जिनमें से एक 12.3 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट के लिए है तो दूसरी 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के लिए है। इसके अलावा इसमें वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और 10 स्पीकर वाला जेबीएल साउंड सिस्टम दिया गया है। साथ ही नई टाटा सफारी में जेबीएल ऑडियो मोड्स के साथ हर्मन ऑडियोवर्क्स और अलेक्सा कनेक्टिविटी का फीचर भी दिया गया है।

Tata Safari facelift middle row seats
टाटा ने इस एसयूवी के सीटिंग कॉन्फिग्रेशन में कोई बदलाव नहीं किया है। ये 6 और 7 सीटर वर्जन में उपलब्ध रहेगी। इसमें फ्रंट वेंटिलेटेड दी गई है और इसके 6 सीटर वर्जन में सेकंड रो पर कूलिंग का फीचर भी मिलेगा। 

यह भी पढ़ें: 2023 टाटा सफारी के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर्स, जानिए यहां

बूट स्पेस

Tata Safari facelift boot space

थर्ड रो को फोल्ड करने के बाद टाटा सफारी में 420 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है। वहीं सेकंड रो की सीटों को फोल्ड करने के बाद ये 827 लीटर तक बढ़ जाता है। 

यह भी पढ़ें: 2023 टाटा सफारी के स्मार्ट वेरिएंट में क्या कुछ मिलेगा खास, तस्वीरों के जरिए जानिए यहां

पावरट्रेन 

इसके पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पहले की तरह नई सफारी में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस के साथ 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देने वाले 2 लीटर डीजल इंजन की पेशकश की गई है। मिड लाइफ अपडेट मिलने के बाद नई टाटा सफारी और नई टाटा हैरियर पहले से ज्यादा माइलेज भी देंगी। 

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

2023 टाटा सफारी को नवंबर में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 700, एमजी हेक्टर प्लस और हुंडई अल्कजार से रहेगा।

यह भी देखेंः टाटा सफारी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा सफारी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience