2023 टाटा सफारी के स्मार्ट वेरिएंट में क्या कुछ मिलेगा खास, तस्वीरों के जरिए जानिए यहां
प्रकाशित: अक्टूबर 10, 2023 12:13 pm । भानु । टाटा सफारी
- 290 Views
- Write a कमेंट
पिछले करीब ढाई साल से मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध टाटा सफारी को जल्द पहला बड़ा अपडेट मिलने जा रहा है। कंपनी ने इसके नए मॉडल की काफी कुछ डीटेल्स शेयर कर दी है, जिनमें फीचर, पावरट्रेन और यहां तक कि नया वेरिएंट लाइनअप (स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर, और अकंप्लिश्ड) शामिल है। अभी तक आपने नई टाटा सफारी फेसलिफ्ट के फुल लोडेड वेरिएंट को ही देखा होगा, मगर अब डालिए नजर इसके एंट्री लेवल स्मार्ट वेरिएंट पर एक नजर:
सिंपल मगर स्टाइलिश
भले ही स्मार्ट सफारी का एंट्री लेवल वेरिएंट है, मगर ये बाहर से बेसिक बिल्कुल नजर नहीं आता है। इसके फ्रंट में टाटा ने कनेक्टेड एलईडी डीआरएल स्ट्रिप के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स और ब्लैक ग्रिल दी है। इसमें ब्लैक इंसर्ट्स बंपर में सिल्वर फिनिशिंग वाली स्किड प्लेट के साथ दमदार से एयर डैम भी दिए गए हैं।
इसके साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां ब्लैक रूफ रेल्स और ओआरवीएम की हाउसिंग, बॉडी कलर्ड डोर हैंडल्स, 17 इंच के अलॉय व्हील्स और फ्रंट डोर्स के लोअर पोर्शन पर 'सफारी' नाम बैजिंग दी गई है। इसके बैक पोर्शन में नई रैपअराउंड और कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स, फ्रैश फॉन्ट में 'सफारी' की बैजिंग, और दमदार सी स्किड प्लेट दी गई है।
यह भी पढ़ें: 2023 टाटा हैरियर के बेस वेरिएंट स्मार्ट पर इन तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर
केबिन
2023 सफारी फेसलिफ्ट में 2 टोन केबिन थीम और ग्रे फैब्रिक अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसके अलावा इसमें नया 4 स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है, जिसमें इल्यूमिनेटेड टाटा लोगो और अपडेटेड टच बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल दिया गया है, जबकि इसमें किसी तरह का इंफोटेनमेंट या म्यूजिक सिस्टम नहीं दिया गया है। सफारी स्मार्ट वेरिएंट 7 इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और प्री फेसलिफ्ट मॉडल की तरह बॉस मोड फीचर दिया गया है।
सफारी के इस एंट्री लेवल वेरिएंट में मिडिल और लास्ट रो के लिए वेंट के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम, सभी रो में टाइप-ए और टाइप-सी चार्जर, और ऑल 4 पावर विंडो जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा टाटा ने इसमें 60:40 के अनुपात में फोल्ड होने वाली सेकंड रो सीट भी दी है, जबकि इसकी थर्ड रो की सीटों को 50:50 के अनुपात में फोल्ड किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: 2023 टाटा सफारी के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर, जानिए यहां
सेफ्टी
टाटा सफारी 2023 के बेस मॉडल में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल-होल्ड कंट्रोल, कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इस वेरिएंट में सभी पैसेंजर्स के लिए रिमाइंडर के साथ 3-पॉइंट सीटबेल्ट, और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
नई सफारी कार के टॉप लाइन वेरिएंट्स में सात एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है जिसके तहत अब अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल का फीचर भी मिलेगा।
केवल डीजल इंजन का ही मिलेगा विकल्प
नई टाटा सफारी 2023 में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस के साथ 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देने वाले 2 लीटर डीजल इंजन की पेशकश की गई है।
यह भी पढ़ें: 2023 टाटा हैरियर और नई सफारी के माइलेज की जानकारी आई सामने
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
2023 टाटा सफारी को नवंबर में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 700, एमजी हेक्टर प्लस और हुंडई अल्कजार से रहेगा।
यह भ देखेंः टाटा सफारी ऑन रोड प्राइस