Login or Register for best CarDekho experience
Login

2023 टाटा सफारी के एडवेंचर वेरिएंट में क्या कुछ मिलेगा खास, तस्वीरों के जरिए जानिए यहां

संशोधित: अक्टूबर 13, 2023 11:34 am | स्तुति | टाटा सफारी

नई टाटा सफारी फेसलिफ्ट भारत में शोकेस हो चुकी है। इस एसयूवी कार के फीचर से लेकर इंजन तक की जानकारी सामने आ चुकी है, अब केवल इस गाड़ी की कीमत से पर्दा उठना बाकी है। नया मिड-लाइफ अपडेट मिलने के साथ कंपनी ने इसके वेरिएंट लाइनअप को भी अपडेट कर दिया है। यह गाड़ी चार नए वेरिएंट: स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और अकंपलिश्ड में आएगी। एडवेंचर वेरिएंट के तहत इसमें तीन सब-वेरिएंट: एडवेंचर+, एडवेंचर+ डार्क और एडवेंचर+ए मिलेंगे।

यदि आप 2023 टाटा सफारी के टॉप मॉडल से नीचे वाले एडवेंचर वेरिएंट को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां जानिए इसमें क्या कुछ मिलेगा खास:

ज्यादा आकर्षक लुक्स

नई टाटा सफारी का एडवेंचर वेरिएंट टॉप वेरिएंट अकंप्लिश्ड से काफी हद तक मिलता जुलता लगता है। आगे की तरफ इसमें ब्लैक 'पैरामीट्रिक' ग्रिल, कनेक्टेड एलईडी डीआरएल और बंपर पर चौड़ी स्किड प्लेट दी गई है। फेसलिफ्ट सफारी एडवेंचर वेरिएंट में एलईडी फ्रंट फॉग लैंप्स और एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स के लिए 'फॉलो-मी-होम' फंक्शन दिया गया है।

साइड प्रोफाइल की बात करें इसमें प्योर वेरिएंट के मुकाबले सबसे बड़ा बदलाव बड़े 18-इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स का नज़र आता है। इसके अलावा इसमें प्योर वेरिएंट की तरह ही ब्लैक ओआरवीएम हाउसिंग और फ्रंट डोर पर 'सफारी' बैजिंग दी गई है। रियर साइड पर इसमें कनेक्टेड एलईडी टेललाइट सेटअप और बूटलिड पर नए फॉन्ट में 'सफारी' बैजिंग दी गई है।

वहीं, एडवेंचर+ वेरिएंट में ऑटोमेटिक हेडलाइट्स दी गई है। यदि आप इसके एडवेंचर+ डार्क वेरिएंट को चुनते हैं तो आपको इसमें ओबेरोन ब्लैक एक्सटीरियर पेंट ऑप्शन, फ्रंट फेंडर पर 'डार्क' बैजिंग और 19-इंच ब्लैक अलॉय व्हील्स मिल सकेंगे।

नया इंटीरियर

टाटा ने सफारी कार के एडवेंचर वेरिएंट में टैन केबिन थीम के साथ ब्राउन अपहोल्स्ट्री दी है। स्मार्ट और प्योर वेरिएंट की तरह ही इसमें भी 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील इल्युमिनिटेड 'टाटा' लोगो के साथ दिया गया है, साथ ही इसमें टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल भी मिलता है। यदि आप इसके एडवेंचर+ डार्क वेरिएंट को चुनते हैं तो आपको ऑल-ब्लैक केबिन थीम के साथ ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री मिल सकेगी।

कई दमदार फीचर

सफारी गाड़ी के एडवेंचर वेरिएंट में ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले (एक इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरी इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए), पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, लंबर सपोर्ट के साथ हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। पीछे वाले पैसेंजर के लिए इसमें विंडो सनशेड और कपहोल्डर के साथ एक आर्मरेस्ट भी मिलता है। यदि आप इसके एडवेंचर+ वेरिएंट को चुनते हैं तो आपको इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, एयर प्यूरीफायर और रेन-सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर मिल सकेंगे।

पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसके एडवेंचर वेरिएंट में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं। जबकि, एडवेंचर+ वेरिएंट में 360-डिग्री कैमरा, ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर मिलते हैं। रियर वाइपर और वॉशर जैसे फीचर इसमें प्योर वेरिएंट से मिलना शुरू होते हैं, वहीं इसके एडवेंचर वेरिएंट में रियर डिफॉगर फीचर भी दिया गया है।

सफारी फेसलिफ्ट के एडवेंचर+ ए वेरिएंट में 11 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर दिए गए हैं जिनमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ड्राइवर ड्राउजीनैस अलर्ट शामिल हैं।

डीजल इंजन से लैस

नई टाटा सफारी में 2-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स (एडवेंचर वेरिएंट से उपलब्ध) ऑप्शंस दिए गए हैं। सफारी कार के एडवेंचर वेरिएंट के साथ कई सारे मल्टी-ड्राइव मोड (ईको, सिटी,स्पोर्ट) और मल्टी-टेरेन मोड (नॉर्मल, रफ और वेट) भी दिए गए हैं। एडवेंचर+ वेरिएंट के ऑटोमेटिक वर्जन के साथ पैडल शिफ्टर्स भी मिलेंगे।

कब होगी लॉन्च ?

नई टाटा सफारी कार भारत में 17 अक्टूबर को लॉन्च होगी। इस गाड़ी की बुकिंग 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ फिलहाल जारी है। इस नई एसयूवी कार की कीमत मौजूदा मॉडल से एक लाख रुपये ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में टाटा सफारी की प्राइस 15.85 लाख रुपये से 25.21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला हुंडई अल्कज़ार, एमजी हेक्टर प्लस और महिंद्रा एक्सयूवी 700 से रहेगा।

यह भी देखेंः टाटा सफारी प्राइस ऑन रोड

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 795 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा सफारी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत