टाटा पंच माइक्रो एसयूवी की डिलीवरी हुई शुरू
- 3.9K Views
- Write a कमेंट
टाटा पंच कार की डिलीवरी लॉन्च के महज तीन दिन में शुरू हो गई।
- इच्छुक ग्राहक इस कार को 21,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं।
- जिन लोगों ने इसे पहले बुक करा लिया था उन्हें इसकी डिलीवरी मिलना शुरू हो गई है।
- यह मिनी एसयूवी कार चार वेरिएंटः प्योर, एडवेंचर, अकंप्लिश्ड और क्रिएटिव में उपलब्ध है।
- इसमें 86पीएस 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन, 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ मिलता है।
- इस टाटा कार की प्राइस 5.50 लाख से 9.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
टाटा पंच माइक्रो एसयूवी कार की डिलीवरी शुरू हो गई है। कंपनी ने लॉन्च के महज तीन बाद ही ग्राहकों को इसकी डिलीवरी देना शुरू कर दी है। इसकी बुकिंग अभी भी जारी है, इच्छुक ग्राहक इसे 21,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। टाटा पंच की प्राइस 5.50 लाख से 9.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है।
यह मिनी एसयूवी कार चार वेरिएंट्सः प्योर, एडवेंचर, अकंप्लिश्ड और क्रिएटिव में उपलब्ध है। कंपनी इसके सभी वेरिएंट्स के साथ कस्टमाइज्ड फीचर पैक का ऑप्शन भी दे रही है जिसके लिए 30,000 से 45,000 रुपये अतिरिक्त खर्च करने होते हैं।
पंच एसयूवी में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ऑटोमेटिक एसी, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, ड्यूल फ्रंट एयरबैग और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर मिलते हैं।
इसमें 1.2 लीटर लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। इसके मैनुअल और एएमटी वर्जन का माइलेज क्रमशः 18.97 किलोमीटर प्रति लीटर और 18.82 किलोमीटर प्रति लीटर है।
यह भी पढ़ें : टाटा पंच Vs नेक्सन Vs सोनेट Vs वेन्यू Vs अल्ट्रोज Vs बलेनो Vs ट्राइबर : प्राइस कंपेरिजन
टाटा पंच भारत की सबसे सुरक्षित कार में से एक है। ग्लोबल एनकैप के क्रैश टेस्ट में इस गाड़ी को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसकी टक्कर महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी, मारुति इग्निस, मारुति स्विफ्ट और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से है।
यह भी देखें: टाटा पंच ऑन रोड प्राइस