• English
  • Login / Register

टाटा पंच कैमो एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 6.85 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: सितंबर 22, 2022 03:49 pm । स्तुतिटाटा पंच

  • 2.5K Views
  • Write a कमेंट

टाटा ने हैरियर कार के साथ 2020 में कैमो एडिशन की शुरुआत की थी

Tata Punch Camo edition

  • कैमो एडिशन रेगुलर पंच कार के मिड वेरिएंट एडवेंचर और अकम्पलिश्ड पर बेस्ड है।
  • इसकी प्राइस रेगुलर वेरिएंट्स के मुक़ाबले 15,000 रुपये ज्यादा रखी गई है।
  • इसके एक्सटीरियर अपग्रेड्स में कैमो बैजिंग और ब्लैक व व्हाइट रूफ ऑप्शंस के साथ नया ग्रीन कलर शेड शामिल है।
  • कैमो एडिशन के केबिन में कैमोफ्लेज्ड सीट अपहोल्स्ट्री और ग्रीन ट्रिम बिट्स दिए गए हैं।
  • इसकी फीचर लिस्ट में 7-इंच डिस्प्ले और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप शामिल है।
  • इसमें स्टैंडर्ड वर्जन वाला ही 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ एमटी और एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलते हैं।

टाटा पंच कैमो एडिशन भारत में लॉन्च हो गया है। यह हैरियर के बाद टाटा की दूसरी कार है जिसका कैमो एडिशन लॉन्च किया गया है। कैमो एडिशन पंच कार के मिड वेरिएंट्स एडवेंचर और अकंप्लिश्ड पर बेस्ड है। अब तक काजीरंगा एडिशन इसके साथ मिलने वाला इकलौता स्पेशल एडिशन था।

टाटा पंच कैमो एडिशन प्राइस 

वेरिएंट 

रेगुलर वेरिएंट प्राइस 

कैमो एडिशन प्राइस 

अंतर 

एमटी 

एएमटी 

एमटी 

एएमटी 

एमटी 

एएमटी 

एडवेंचर 

6.70 लाख रुपये 

7.30 लाख रुपये 

6.85 लाख रुपये 

7.45 लाख रुपये 

+ 15,000 रुपये 

एडवेंचर रिदम 

7.05 लाख रुपये 

7.65 लाख रुपये 

7.20 लाख रुपये 

7.80 लाख रुपये 

+ 15,000 रुपये 

अकंप्लिश्ड

7.50 लाख रुपये 

8.10 लाख रुपये 

7.65 लाख रुपये 

8.25 लाख रुपये 

+ 15,000 रुपये 

अकंप्लिश्ड डैज़ल  

7.88 लाख रुपये 

8.48 लाख रुपये 

8.03 लाख रुपये 

8.63 लाख रुपये 

+ 15,000 रुपये 

सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं। 

टाटा पंच कार के कैमो एडिशन की प्राइस स्टैंडर्ड वेरिएंट के मुकाबले 15,000 रुपये ज्यादा है।

ज्यादा प्राइस पर लिमिटेड एडिशन पंच में ब्लैक और व्हाइट ऑप्शनल रूफ के साथ नया फोलिएज ग्रीन कलर शेड, 16-इंच ब्लैक अलॉय व्हील्स और क्रोम एलिमेंट्स पर ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। कैमो एडिशन में फ्रंट फेंडर पर 'कैमो' बैजिंग भी दी गई है।

Tata Punch Camo edition cabin

इसके ऑल-ब्लैक केबिन में कैमोफ्लेज्ड सीट अपहोल्स्ट्री और डैशबोर्ड व डोर पैड पर ग्रीन ट्रिम बिट्स दिए गए हैं। पंच गाड़ी के इस स्पेशल एडिशन में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और 6-स्पीकर म्यूज़िक सिस्टम जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

यह भी पढ़ें : टाटा नेक्सन एक्सजेड प्लस (एल) वेरिएंट लॉन्च, कीमत 11.38 लाख रुपये

इस माइक्रो एसयूवी कार के कैमो एडिशन में रेगुलर मॉडल वाला ही 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (86 पीएस/113 एनएम) दिया गया है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी की चॉइस दी गई है।

टाटा पंच (Tata Punch) के इस स्पेशल एडिशन का मुकाबला मारुति इग्निस, महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर से है।

यह भी देखें: टाटा पंच ऑन रोड प्राइस

टाटा ने हैरियर कार के साथ 2020 में कैमो एडिशन की शुरुआत की थी

Tata Punch Camo edition

  • कैमो एडिशन रेगुलर पंच कार के मिड वेरिएंट एडवेंचर और अकम्पलिश्ड पर बेस्ड है।
  • इसकी प्राइस रेगुलर वेरिएंट्स के मुक़ाबले 15,000 रुपये ज्यादा रखी गई है।
  • इसके एक्सटीरियर अपग्रेड्स में कैमो बैजिंग और ब्लैक व व्हाइट रूफ ऑप्शंस के साथ नया ग्रीन कलर शेड शामिल है।
  • कैमो एडिशन के केबिन में कैमोफ्लेज्ड सीट अपहोल्स्ट्री और ग्रीन ट्रिम बिट्स दिए गए हैं।
  • इसकी फीचर लिस्ट में 7-इंच डिस्प्ले और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप शामिल है।
  • इसमें स्टैंडर्ड वर्जन वाला ही 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ एमटी और एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलते हैं।

टाटा पंच कैमो एडिशन भारत में लॉन्च हो गया है। यह हैरियर के बाद टाटा की दूसरी कार है जिसका कैमो एडिशन लॉन्च किया गया है। कैमो एडिशन पंच कार के मिड वेरिएंट्स एडवेंचर और अकंप्लिश्ड पर बेस्ड है। अब तक काजीरंगा एडिशन इसके साथ मिलने वाला इकलौता स्पेशल एडिशन था।

टाटा पंच कैमो एडिशन प्राइस 

वेरिएंट 

रेगुलर वेरिएंट प्राइस 

कैमो एडिशन प्राइस 

अंतर 

एमटी 

एएमटी 

एमटी 

एएमटी 

एमटी 

एएमटी 

एडवेंचर 

6.70 लाख रुपये 

7.30 लाख रुपये 

6.85 लाख रुपये 

7.45 लाख रुपये 

+ 15,000 रुपये 

एडवेंचर रिदम 

7.05 लाख रुपये 

7.65 लाख रुपये 

7.20 लाख रुपये 

7.80 लाख रुपये 

+ 15,000 रुपये 

अकंप्लिश्ड

7.50 लाख रुपये 

8.10 लाख रुपये 

7.65 लाख रुपये 

8.25 लाख रुपये 

+ 15,000 रुपये 

अकंप्लिश्ड डैज़ल  

7.88 लाख रुपये 

8.48 लाख रुपये 

8.03 लाख रुपये 

8.63 लाख रुपये 

+ 15,000 रुपये 

सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं। 

टाटा पंच कार के कैमो एडिशन की प्राइस स्टैंडर्ड वेरिएंट के मुकाबले 15,000 रुपये ज्यादा है।

ज्यादा प्राइस पर लिमिटेड एडिशन पंच में ब्लैक और व्हाइट ऑप्शनल रूफ के साथ नया फोलिएज ग्रीन कलर शेड, 16-इंच ब्लैक अलॉय व्हील्स और क्रोम एलिमेंट्स पर ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। कैमो एडिशन में फ्रंट फेंडर पर 'कैमो' बैजिंग भी दी गई है।

Tata Punch Camo edition cabin

इसके ऑल-ब्लैक केबिन में कैमोफ्लेज्ड सीट अपहोल्स्ट्री और डैशबोर्ड व डोर पैड पर ग्रीन ट्रिम बिट्स दिए गए हैं। पंच गाड़ी के इस स्पेशल एडिशन में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और 6-स्पीकर म्यूज़िक सिस्टम जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

यह भी पढ़ें : टाटा नेक्सन एक्सजेड प्लस (एल) वेरिएंट लॉन्च, कीमत 11.38 लाख रुपये

इस माइक्रो एसयूवी कार के कैमो एडिशन में रेगुलर मॉडल वाला ही 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (86 पीएस/113 एनएम) दिया गया है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी की चॉइस दी गई है।

टाटा पंच (Tata Punch) के इस स्पेशल एडिशन का मुकाबला मारुति इग्निस, महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर से है।

यह भी देखें: टाटा पंच ऑन रोड प्राइस

टाटा ने हैरियर कार के साथ 2020 में कैमो एडिशन की शुरुआत की थी

Tata Punch Camo edition

  • कैमो एडिशन रेगुलर पंच कार के मिड वेरिएंट एडवेंचर और अकम्पलिश्ड पर बेस्ड है।
  • इसकी प्राइस रेगुलर वेरिएंट्स के मुक़ाबले 15,000 रुपये ज्यादा रखी गई है।
  • इसके एक्सटीरियर अपग्रेड्स में कैमो बैजिंग और ब्लैक व व्हाइट रूफ ऑप्शंस के साथ नया ग्रीन कलर शेड शामिल है।
  • कैमो एडिशन के केबिन में कैमोफ्लेज्ड सीट अपहोल्स्ट्री और ग्रीन ट्रिम बिट्स दिए गए हैं।
  • इसकी फीचर लिस्ट में 7-इंच डिस्प्ले और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप शामिल है।
  • इसमें स्टैंडर्ड वर्जन वाला ही 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ एमटी और एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलते हैं।

टाटा पंच कैमो एडिशन भारत में लॉन्च हो गया है। यह हैरियर के बाद टाटा की दूसरी कार है जिसका कैमो एडिशन लॉन्च किया गया है। कैमो एडिशन पंच कार के मिड वेरिएंट्स एडवेंचर और अकंप्लिश्ड पर बेस्ड है। अब तक काजीरंगा एडिशन इसके साथ मिलने वाला इकलौता स्पेशल एडिशन था।

टाटा पंच कैमो एडिशन प्राइस 

वेरिएंट 

रेगुलर वेरिएंट प्राइस 

कैमो एडिशन प्राइस 

अंतर 

एमटी 

एएमटी 

एमटी 

एएमटी 

एमटी 

एएमटी 

एडवेंचर 

6.70 लाख रुपये 

7.30 लाख रुपये 

6.85 लाख रुपये 

7.45 लाख रुपये 

+ 15,000 रुपये 

एडवेंचर रिदम 

7.05 लाख रुपये 

7.65 लाख रुपये 

7.20 लाख रुपये 

7.80 लाख रुपये 

+ 15,000 रुपये 

अकंप्लिश्ड

7.50 लाख रुपये 

8.10 लाख रुपये 

7.65 लाख रुपये 

8.25 लाख रुपये 

+ 15,000 रुपये 

अकंप्लिश्ड डैज़ल  

7.88 लाख रुपये 

8.48 लाख रुपये 

8.03 लाख रुपये 

8.63 लाख रुपये 

+ 15,000 रुपये 

सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं। 

टाटा पंच कार के कैमो एडिशन की प्राइस स्टैंडर्ड वेरिएंट के मुकाबले 15,000 रुपये ज्यादा है।

ज्यादा प्राइस पर लिमिटेड एडिशन पंच में ब्लैक और व्हाइट ऑप्शनल रूफ के साथ नया फोलिएज ग्रीन कलर शेड, 16-इंच ब्लैक अलॉय व्हील्स और क्रोम एलिमेंट्स पर ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। कैमो एडिशन में फ्रंट फेंडर पर 'कैमो' बैजिंग भी दी गई है।

Tata Punch Camo edition cabin

इसके ऑल-ब्लैक केबिन में कैमोफ्लेज्ड सीट अपहोल्स्ट्री और डैशबोर्ड व डोर पैड पर ग्रीन ट्रिम बिट्स दिए गए हैं। पंच गाड़ी के इस स्पेशल एडिशन में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और 6-स्पीकर म्यूज़िक सिस्टम जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

यह भी पढ़ें : टाटा नेक्सन एक्सजेड प्लस (एल) वेरिएंट लॉन्च, कीमत 11.38 लाख रुपये

इस माइक्रो एसयूवी कार के कैमो एडिशन में रेगुलर मॉडल वाला ही 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (86 पीएस/113 एनएम) दिया गया है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी की चॉइस दी गई है।

टाटा पंच (Tata Punch) के इस स्पेशल एडिशन का मुकाबला मारुति इग्निस, महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर से है।

यह भी देखें: टाटा पंच ऑन रोड प्राइस

टाटा ने हैरियर कार के साथ 2020 में कैमो एडिशन की शुरुआत की थी

Tata Punch Camo edition

  • कैमो एडिशन रेगुलर पंच कार के मिड वेरिएंट एडवेंचर और अकम्पलिश्ड पर बेस्ड है।
  • इसकी प्राइस रेगुलर वेरिएंट्स के मुक़ाबले 15,000 रुपये ज्यादा रखी गई है।
  • इसके एक्सटीरियर अपग्रेड्स में कैमो बैजिंग और ब्लैक व व्हाइट रूफ ऑप्शंस के साथ नया ग्रीन कलर शेड शामिल है।
  • कैमो एडिशन के केबिन में कैमोफ्लेज्ड सीट अपहोल्स्ट्री और ग्रीन ट्रिम बिट्स दिए गए हैं।
  • इसकी फीचर लिस्ट में 7-इंच डिस्प्ले और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप शामिल है।
  • इसमें स्टैंडर्ड वर्जन वाला ही 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ एमटी और एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलते हैं।

टाटा पंच कैमो एडिशन भारत में लॉन्च हो गया है। यह हैरियर के बाद टाटा की दूसरी कार है जिसका कैमो एडिशन लॉन्च किया गया है। कैमो एडिशन पंच कार के मिड वेरिएंट्स एडवेंचर और अकंप्लिश्ड पर बेस्ड है। अब तक काजीरंगा एडिशन इसके साथ मिलने वाला इकलौता स्पेशल एडिशन था।

टाटा पंच कैमो एडिशन प्राइस 

वेरिएंट 

रेगुलर वेरिएंट प्राइस 

कैमो एडिशन प्राइस 

अंतर 

एमटी 

एएमटी 

एमटी 

एएमटी 

एमटी 

एएमटी 

एडवेंचर 

6.70 लाख रुपये 

7.30 लाख रुपये 

6.85 लाख रुपये 

7.45 लाख रुपये 

+ 15,000 रुपये 

एडवेंचर रिदम 

7.05 लाख रुपये 

7.65 लाख रुपये 

7.20 लाख रुपये 

7.80 लाख रुपये 

+ 15,000 रुपये 

अकंप्लिश्ड

7.50 लाख रुपये 

8.10 लाख रुपये 

7.65 लाख रुपये 

8.25 लाख रुपये 

+ 15,000 रुपये 

अकंप्लिश्ड डैज़ल  

7.88 लाख रुपये 

8.48 लाख रुपये 

8.03 लाख रुपये 

8.63 लाख रुपये 

+ 15,000 रुपये 

सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं। 

टाटा पंच कार के कैमो एडिशन की प्राइस स्टैंडर्ड वेरिएंट के मुकाबले 15,000 रुपये ज्यादा है।

ज्यादा प्राइस पर लिमिटेड एडिशन पंच में ब्लैक और व्हाइट ऑप्शनल रूफ के साथ नया फोलिएज ग्रीन कलर शेड, 16-इंच ब्लैक अलॉय व्हील्स और क्रोम एलिमेंट्स पर ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। कैमो एडिशन में फ्रंट फेंडर पर 'कैमो' बैजिंग भी दी गई है।

Tata Punch Camo edition cabin

इसके ऑल-ब्लैक केबिन में कैमोफ्लेज्ड सीट अपहोल्स्ट्री और डैशबोर्ड व डोर पैड पर ग्रीन ट्रिम बिट्स दिए गए हैं। पंच गाड़ी के इस स्पेशल एडिशन में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और 6-स्पीकर म्यूज़िक सिस्टम जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

यह भी पढ़ें : टाटा नेक्सन एक्सजेड प्लस (एल) वेरिएंट लॉन्च, कीमत 11.38 लाख रुपये

इस माइक्रो एसयूवी कार के कैमो एडिशन में रेगुलर मॉडल वाला ही 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (86 पीएस/113 एनएम) दिया गया है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी की चॉइस दी गई है।

टाटा पंच (Tata Punch) के इस स्पेशल एडिशन का मुकाबला मारुति इग्निस, महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर से है।

यह भी देखें: टाटा पंच ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

टाटा पंच पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience