टाटा पंच सीएनजी Vs हुंडई एक्सटर सीएनजी: माइलेज कंपेरिजन
टाटा पंच सीएनजी को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है जिसकी शुरुआती कीमत 7.10 लाख रुपये है। अब कंपनी ने पंच सीएनजी के माइलेज का खुलासा कर दिया है। यहां देखिए माइलेज के मोर्चे पर यह मुकाबले में मौजूद हुंडई एक्सटर सीएनजी का कहां तक देती है टक्करः
पंच सीएनजी |
एक्सटर सीएनजी |
|
इंजन |
1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल-सीएनजी |
1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल-सीएनजी |
पावर |
73.5पीएस |
69पीएस |
टॉर्क |
103एनएम |
95.2एनएम |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी |
5-स्पीड एमटी |
सर्टिफाइड माइलेज |
26.99 किलोमीटर प्रति किलोग्राम |
27.1 किलोमीटर प्रति किलोग्राम |
पंच और एक्सटर सीएनजी का सर्टिफाइड माइलेज करीब-करीब एक बराबर है, लेकिन इस मामले में एक्सटर थोड़ी बढ़त बनाए हुए है। वहीं ऑन पेपर टाटा पंच यहां ज्यादा पावरफुल है और दोनों में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
पंच सीएनजी की सबसे बड़ी खासियत इसमें दी गई ड्यूल-सिलेंडर टेक्नोलॉजी है, जिससे इसमें 210 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
फीचर
दोनों माइक्रो एसयूवी अच्छे-खासे फीचर के साथ आती है। इन दोनों में काफी फीचर कॉमन हैं जिनमें प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएल, इलेक्ट्रिक सनरूफ और एंड्रॉयड ऑटो/एपल कारप्ले शामिल है। पंच सीएनजी में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, रेन-सेंसिंग वाइपर, और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर दिए गए हैं। वहीं दूसरी ओर एक्सटर में 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम और ऑटो एसी दी गई है।
एक्सटर में पैसेंजर सुरक्षा के लिए छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। दोनों कारों में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर कॉमन दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: टाटा पंच इन 5 फीचर के मामले में हुंडई एक्सटर से है बेहतर, डालिए एक नजर
प्राइस
पंच सीएनजी |
एक्सटर सीएनजी |
|
कीमत |
7.10 लाख रुपये से 9.68 लाख रुपये |
8.24 लाख रुपये से 8.97 लाख रुपये |
टाटा पंच सीएनजी चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है जबकि एक्सटर के केवल दो वेरिएंट्स में सीएनजी का ऑप्शन मिलता है।
यह भी देखेंः टाटा पंच ऑन रोड प्राइस