Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा पंच सीएनजी Vs हुंडई एक्सटर सीएनजी: माइलेज कंपेरिजन

प्रकाशित: अगस्त 11, 2023 02:27 pm । सोनू
3762 Views

टाटा पंच सीएनजी को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है जिसकी शुरुआती कीमत 7.10 लाख रुपये है। अब कंपनी ने पंच सीएनजी के माइलेज का खुलासा कर दिया है। यहां देखिए माइलेज के मोर्चे पर यह मुकाबले में मौजूद हुंडई एक्सटर सीएनजी का कहां तक देती है टक्करः

पंच सीएनजी

एक्सटर सीएनजी

इंजन

1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल-सीएनजी

1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल-सीएनजी

पावर

73.5पीएस

69पीएस

टॉर्क

103एनएम

95.2एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी

5-स्पीड एमटी

सर्टिफाइड माइलेज

26.99 किलोमीटर प्रति किलोग्राम

27.1 किलोमीटर प्रति किलोग्राम

पंच और एक्सटर सीएनजी का सर्टिफाइड माइलेज करीब-करीब एक बराबर है, लेकिन इस मामले में एक्सटर थोड़ी बढ़त बनाए हुए है। वहीं ऑन पेपर टाटा पंच यहां ज्यादा पावरफुल है और दोनों में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

पंच सीएनजी की सबसे बड़ी खासियत इसमें दी गई ड्यूल-सिलेंडर टेक्नोलॉजी है, जिससे इसमें 210 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

फीचर

दोनों माइक्रो एसयूवी अच्छे-खासे फीचर के साथ आती है। इन दोनों में काफी फीचर कॉमन हैं जिनमें प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएल, इलेक्ट्रिक सनरूफ और एंड्रॉयड ऑटो/एपल कारप्ले शामिल है। पंच सीएनजी में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, रेन-सेंसिंग वाइपर, और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर दिए गए हैं। वहीं दूसरी ओर एक्सटर में 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम और ऑटो एसी दी गई है।

एक्सटर में पैसेंजर सुरक्षा के लिए छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। दोनों कारों में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर कॉमन दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: टाटा पंच इन 5 फीचर के मामले में हुंडई एक्सटर से है बेहतर, डालिए एक नजर

प्राइस

पंच सीएनजी

एक्सटर सीएनजी

कीमत

7.10 लाख रुपये से 9.68 लाख रुपये

8.24 लाख रुपये से 8.97 लाख रुपये

टाटा पंच सीएनजी चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है जबकि एक्सटर के केवल दो वेरिएंट्स में सीएनजी का ऑप्शन मिलता है।

यह भी देखेंः टाटा पंच ऑन रोड प्राइस

Share via

टाटा पंच पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

हुंडई एक्सटर

4.61.1k रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल19.4 किमी/लीटर
सीएनजी27.1 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

टाटा पंच

4.51.4k रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल20.09 किमी/लीटर
सीएनजी26.99 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.46.89 - 48.69 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.10 - 19.52 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.17.49 - 22.24 लाख*
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत