• English
  • Login / Register

टाटा पंच सीएनजी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 7.10 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: अगस्त 04, 2023 02:34 pm । स्तुतिटाटा पंच

  • 4.1K Views
  • Write a कमेंट

टाटा पंच सीएनजी की कीमत रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट्स के मुकाबले 1.61 लाख रुपये ज्यादा रखी गई है

Tata Punch CNG

  • टाटा ने टियागो और टिगॉर की सीएनजी पावरट्रेन को भी अपडेट किया है।
  • टियागो, टियागो एनआरजी और टिगॉर के सीएनजी वेरिएंट्स की कीमत 5000 रुपये बढ़ गई है।

अल्ट्रोज़ सीएनजी को लॉन्च करने के बाद अब टाटा ने पंच सीएनजी को भी भारत में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि अल्ट्रोज़ सीएनजी में कंपनी की ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी गई है, यही फॉर्मूला अब कंपनी ने पंच सीएनजी में भी अपनाया है।  टाटा ने टियागो और टिगॉर के सीएनजी मॉडल्स को भी इस टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट कर दिया है। यहां देखें प्राइस लिस्ट:

पंच

वेरिएंट 

कीमत 

प्योर सीएनजी 

7.10  लाख रुपये 

एडवेंचर सीएनजी 

  7.85 लाख रुपये 

एडवेंचर रिदम सीएनजी 

8.20 लाख रुपये 

अकंपलिश्ड सीएनजी 

  8.85 लाख रुपये

अकंपलिश्ड डैज़ल एस सीएनजी  

9.68 लाख रुपये 

  • पंच सीएनजी की कीमत रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट्स के मुकाबले एक लाख रुपये ज्यादा रखी गई है।

टियागो

Tata Punch CNG

वेरिएंट 

पुरानी कीमत 

नई कीमत 

अंतर 

एक्सई सीएनजी 

6.50 लाख रुपये 

  6.55 लाख रुपये 

+5,000 रुपये 

एक्सएम सीएनजी 

6.85 लाख रुपये 

6.90 लाख रुपये 

+5,000 रुपये 

एक्सटी सीएनजी 

7.30 लाख रुपये 

7.35 लाख रुपये 

+5,000 रुपये 

एक्सज़ेड+ सीएनजी 

8.05 लाख रुपये 

8.10 लाख रुपये 

+5,000 रुपये 

एक्सज़ेड+ डीटी सीएनजी 

  8.15 लाख रुपये 

8.20 लाख रुपये 

+5,000 रुपये 

एक्सटी एनआरजी सीएनजी 

7.60 लाख रुपये 

7.65 लाख रुपये 

+5,000 रुपये 

एक्सज़ेड एनआरजी सीएनजी 

8.05 लाख रुपये 

8.10 लाख रुपये 

+5,000 रुपये 

  • ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी अपडेट मिलने से टियागो सीएनजी की कीमतें 5,000 रुपये बढ़ गई हैं।
  • टियागो एनआरजी सीएनजी वेरिएंट्स की प्राइस में भी यही बदलाव किया गया है।

टिगॉर

Tata Tigor CNG

वेरिएंट 

पुरानी कीमत 

नई कीमत 

अंतर 

एक्सएम सीएनजी 

7.75 लाख रुपये  

7.80 लाख रुपये 

+ 5,000 रुपये 

एक्सज़ेड सीएनजी

8.15 लाख रुपये 

8.20 लाख रुपये 

+ 5,000 रुपये 

एक्सज़ेड+ सीएनजी

8.80 लाख रुपये 

8.85 लाख रुपये 

+ 5,000 रुपये 

एक्सज़ेड लेदरेट पैक सीएनजी

8.90 लाख रुपये 

8.95 लाख रुपये 

+ 5,000 रुपये 

  • टिगॉर सीएनजी के सभी वेरिएंट्स की कीमत 5000 रुपये बढ़ गई है।

शेयर्ड पावरट्रेन

  • पंच सीएनजी में अल्ट्रोज़ सीएनजी वाली ही पावरट्रेन दी गई है। इसके सीएनजी मॉडल में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (73.5 पीएस/103 एनएम) के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। वहीं, टियागो और टिगॉर के पेट्रोल वर्जन में लगा इंजन 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क देता है, जबकि रेगुलर पंच और अल्ट्रोज़ में यह इंजन 88 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। टियागो और टिगॉर में लगा इंजन सीएनजी मोड पर 73.5 पीएस की पावर और 95 एनएम का टॉर्क देता है। इन तीनों ही सीएनजी कारों में केवल 5-स्पीड एमटी गियरबॉक्स दिया गया है।

फीचर

Tata Punch CNG voice-enabled single-pane sunroof
Tata Punch CNG front armrests

  • टियागो और टिगॉर सीएनजी की फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। इन गाड़ी में अब भी 7-इंच टचस्क्रीन, पुश बटन-स्टार्ट/स्टॉप, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स मिलते हैं। सुरक्षा के लिए इनमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी और रिवर्स कैमरा दिए गए हैं।
  • वहीं, पंच सीएनजी में वॉइस-एनेबल्ड सिंगल पेन सनरूफ और फ्रंट आर्मरेस्ट जैसे नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसके अलावा इस माइक्रो एसयूवी में मौजूदा मॉडल वाले ही फीचर्स 7-इंच टचस्क्रीन, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, क्रूज़ कंट्रोल और एक रिवर्सिंग कैमरा मिलने जारी हैं।

कंपेरिजन

Tata Tiago, Tigor, Altroz and Punch CNG

  • टाटा टियागो सीएनजी का सीधा मुकाबला मारुति सेलेरियो और वैगन आर सीएनजी से है, जबकि टिगॉर सीएनजी का कंपेरिजन मारुति डिज़ायर और हुंडई ऑरा सीएनजी से है। वहीं, पंच सीएनजी की टक्कर हुंडई एक्सटर सीएनजी से है।

यह भी देखेंः टाटा पंच ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा पंच पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience