टाटा पंचः कॉम्पैक्ट साइज और एसयूवी वाले लुक्स के साथ भीड़ से अलग दिखाई देती है ये कार
- 423 Views
- Write a कमेंट
टाटा पंच अपने यूनिक साइज और शेप के चलते हैचबैक कारों पर भारी पड़ रही है
टाटा मोटर्स को सुरक्षित कारें बनाने के साथ ही नए सेगमेंट की शुरुआत करने के लिए भी जाना जाता है। कंपनी ने इसकी शुरूआत अपनी इलेक्ट्रिक कारों के साथ की थी, जिसमें 2020 में नेक्सन ईवी और उसके बाद हाल ही में टियागो ईवी को उतारा गया है। हालांकि 2021 में कंपनी ने एक ऐसा प्रोडक्ट उतारा था जो हैचबैक सेगमेंट की कारों पर भारी पड़ रहा है।
यहां हम बात कर रहे हैं टाटा पंच की.. जो ना तो एक हैचबैक है और ना ही पूरी तरह से एसयूवी कार, और इसके बावजूद ये इन दोनों सेगमेंट के ग्राहकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब हुई है। यह देश की एकमात्र माइक्रो एसयूवी कार है जो हैचबैक और एसयूवी सेगमेंट के बीच का गेप भरने में कामयाब हुई है। टाटा पंच में ऐसा क्या है जो इसे बनाता है खास, जानेंगे आगेः
यूनीक डिजाइन
टाटा पंच का डिजाइन काफी यूनीक है और पहली बार देखने पर इसके आगे वाले हिस्से में हैरियर वाली कुछ समानताएं नजर आएंगी। इसका स्प्लिड हेडलाइट सेटअप और डीआरएल की पोजिशनिंग हैरियर से मिलती जुलती है। इसे एसयूवी कार वाला फील देने के लिए काफी सारे एलिमेंट्स, फ्लेट हूड, ऊंचा ए-पिलर, चंकी स्क्वायर व्हील आर्क और चारों तरफ हैवी बॉडी क्लेडिंग दी गई है।
इसके बाद कुछ दूसरी कार कंपनियों ने भी यही फॉर्मूला अपनाया लेकिन वे पंच कार जैसी लोकप्रियता हासिल नहीं कर पाई।
यूनीक साइज
फोटो को देखकर एक बारगी तो यह कोई नहीं कह पाएगा कि ये देश की सबसे पॉपुलर हैचबैक कारों को कड़ी टक्कर दे रही है। इसका एसयूवी जैसा लुक और चंकी डिजाइन एलिमेंट्स इसे भीड़ से अलग दिखाते हैं लेकिन इसकी लंबाई और व्हीलबेस हैचबैक कारों से कम है।
सभी पैरामीटर पर गौर करने के बाद हम यह कह सकते हैं कि पंच अपने ओवरऑल एसयूवी लुक के चलते स्टाइल के मोर्चे पर सबसे आगे है। ज्यादा ऊंची और ऊंचा बॉडी स्टांस होने के चलते एक एसयूवी कार वाला फील देने का दमखम रखती है। ऐसे में अगर आपको एक ऐसी मॉडर्न हैचबैक कार चाहिए जो दिखने में अच्छी हो और एसयूवी कार वाला फील देती हो तो आप पंच को ले सकते हैं।
दमदार फीचर्स व शानदार सेफ्टी किट
टाटा पंच कार में कई दमदार फीचर और शानदार सेफ्टी किट दी गई है। इस फुली लोडेड माइक्रो एसयूवी में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक ओआरवीएम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हार्मन साउंड सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज़ कंट्रोल और पुश बटन स्टार्ट के साथ कीलैस एंट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, आईएसोफिक्स माउंट जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। पार्किंग कैमरा के साथ रियर पार्किंग सेंसर, रेन सेंसिंग वाइपर और रियर डीफॉगर जैसे फीचर्स इसके टॉप वेरिएंट में मिलते हैं।
इसकी लंबी सेफ्टी किट केवल दिखावे के लिए ही नहीं है, बल्कि इस गाड़ी को ग्लोबल एनकैप से एडल्ट सेफ्टी और चाइल्ड सेफ्टी प्रोटेक्शन के मामले में 5-स्टार रेटिंग भी मिल चुकी है, जिसके चलते यह भारत की सबसे सुरक्षित कार साबित होती है।
प्रेक्टिकेलिटी
90-डिग्री ओपनिंग डोर के साथ इसका शानदार ग्राउंड क्लियरेंस पैसेंजर्स को केबिन के अंदर आसानी से एंटर करने व बाहर निकलने में मदद करता है। केबिन के अंदर एंटर करने के बाद आपको इसमें स्पेस की कमी बिलकुल भी महसूस नहीं होगी। इस गाडी में रियर साइड पर जाने के बाद आप महसूस करेंगे कि इसमें हेडरूम की कमी बिलकुल नहीं है जो अक्सर हैचबैक कारों में देखी जाती है, साथ ही गाड़ी के अंदर बैठे पैसेंजर्स को इसमें नीरूम भी पर्याप्त मिलता है।
इस कार में डोर पॉकेट के अंदर 1-लीटर की बॉटल को स्टोर करने की जगह दी गई है, साथ ही इसमें गियर लीवर के पीछे की तरफ दो कप होल्डर्स और ड्रिंक्स को रखने के लिए कूल्ड ग्लवबॉक्स भी दिया गया है। इसमें दूसरी हैचबैक कारों (270-310 लीटर) के मुकाबले 366 लीटर का अच्छा खासा बूट स्पेस मिलता है।
पावरफुल कार
टाटा पंच में प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज़ वाला 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसमें इंजन को थोड़ा मॉडिफाई करके पेश किया गया है। यह इंजन 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है जो आगे वाले पहियों पर पावर सप्लाई करता है। यह इंजन ड्राइविंग के दौरान काफी स्मूद और रिफाइंड लगता है। हाइवे पर 100 से ज्यादा की स्पीड पर भी यह काफी पावरफुल साबित होता है।
एएमटी गियरबॉक्स के साथ इसमें ट्रेक्शन प्रो मोड मिलता है जो गाड़ी को मुश्किल परिस्थितियों में भी अच्छी पकड़ बनाए रखने में मदद करता है। पंच कार मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ क्रमशः 20.09 किमी/लीटर और 18.8 किमी/लीटर का माइलेज देती है।
प्राइस
भारत में टाटा पंच की कीमत 5.99 लाख रुपये से 9.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। कीमत के मोर्चे पर इसका मुकाबला कई हैचबैक और सब-कॉम्पेक्ट एसयूवी कारों से है। टाटा पंच कार हैचबैक और सब-कॉम्पेक्ट एसयूवी का अच्छा-ख़ासा कॉम्बिनेशन है। यह एक वैल्यू फॉर मनी कार है जिसे मार्केट में काफी अच्छी पहचान मिली है। लॉन्च से लेकर अब तक इस माइक्रो एसयूवी कार की हर महीने औसत 10,000 से ज्यादा यूनिट्स बिक रही है।
यह भी देखेंः टाटा पंच ऑन रोड प्राइस