Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा नेक्सन का क्रेज़ एडिशन हुआ भारत में लॉन्च, कीमत 7.57 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: सितंबर 09, 2019 07:26 pm । स्तुतिटाटा नेक्सन 2017-2020

टाटा नेक्सन की एक लाख यूनिट बिकने के उपलक्ष्य पर कपंनी ने इसके दो स्पेशल एडिशन लॉन्च किए हैं। इसे नेक्सन क्रेज़ (मैनुअल) और क्रेज़ प्लस (एएमटी) नाम से पेश किया गया है। इनकी कीमत क्रमशः 7.58 लाख रुपये और 8.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

टाटा नेक्सन क्रेज़ एडिशन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव हुए हैं जो इसे रेग्यूलर मॉडल से अलग बनाते हैं। नेक्सन के इस स्पेशल एडिशन को ड्यूल-टोन कलर में पेश किया गया है। इसकी बॉडी को ब्लैक कलर और छत को सिल्वर कलर में रखा गया है। प्रीमियम अहसास लाने के लिए कंपनी ने इसकी ग्रिल, बाहरी शीशों और व्हील पर टैंगरीन कलर के हाइलाइटर दिए हैं। मौजूदा नेक्सन से अलग बनाने के लिए कंपनी ने इसकी बूट पर क्रेज़ बैजिंग का इस्तेमाल किया है।

कार के केबिन में ध्यान दें तो यहां सीटों पर टैंगरीन कलर के हाइलाइटर के साथ कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग दी गई है। कार में लगे एसी वेंट के चारों ओर भी इस कलर के हाइलाइटर का इस्तेमाल हुआ है। कार के दरवाजों और स्टीयरिंग व्हील पर पियानो ब्लैक फिनिश दी गई है जो इस में नयापन लाते हैं।

नेक्सन क्रेज़ एडिशन में रेग्यूलर मॉडल वाले पेट्रोल और डीजल इंजन दिए गए हैं। रेग्यूलर मॉडल में 1.2 लीटर रेवोट्रोन पेट्रोल और 1.5 लीटर रेवोटॉर्क डीजल इंजन का विकल्प रखा गया है। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है।

यह भी पढें :

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 1076 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा नेक्सन 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टाटा नेक्सन 2017-2020

टाटा नेक्सन

पेट्रोल17.44 किमी/लीटर
डीजल23.23 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View April ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत