टाटा हैरियर का डार्क एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत 16.76 लाख रुपये
प्रकाशित: सितंबर 01, 2019 11:21 pm । nikhil । टाटा हैरियर 2019-2023
- 502 Views
- Write a कमेंट
टाटा मोटर्स ने हैरियर एसयूवी का डार्क एडिशन (ऑल-ब्लैक एडिशन) लॉन्च कर दिया है। इसे एक्सजेड वेरिएंट पर तैयार किया गया है। कंपनी ने इसकी प्राइस ड्यूल-टोन वेरिएंट के समान 16.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तय की है।
कंपनी ने इस नए एक्सटीरियर कलर को 'एटलस ब्लैक' नाम दिया है। इस नए कलर के अलावा हैरियर 'कैलिस्टो कॉपर', 'थर्मिस्टो गोल्ड', 'एरियल सिल्वर', 'टेलेस्टो ग्रे' और 'ऑर्कस व्हाइट' कलर में भी उपलब्ध है।
हैरियर के इस ब्लैक एडिशन में स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में गनमेटल फिनिश अलॉय व्हील, ब्लैक फ्रंट स्किड प्लेट और रियर में भी सिल्वर की बजाए ब्लैक ट्रटमेंट दिया गया है। इसके अलावा कार के इंटीरियर में भी ब्लैक-कलर थीम दी गई है। इसमें भी ब्राउन की बजाये ब्लैक लैदर अपहोल्स्टरी और डैशबोर्ड पर वूडन इन्सर्ट की जगह मैट-ग्रे कलर एलिमेंट मिलेगा।
बात की जाए फीचर्स की तो इसमें एक्सजेड वेरिएंट वाले ही फीचर्स मिलेंगे।कंपनी ने इसमें कोई अतिरिक्त फीचर्स की पेशकश नहीं की है।
टाटा जल्द ही हैरियर को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ भी पेश करेगी। साथ ही कंपनी इसके 7-सीटर वर्ज़न पर भी काम रही है, जिसे बजर्ड नाम से 2019-जिनेवा मोटर शो में भी पेश किया गया था। 7-सीटर हैरियर की कीमत इसके 5-सीटर वर्ज़न से लगभग 1 लाख रुपये ज्यादा रहने का अनुमान है।
साथ ही पढ़ें: