• English
  • Login / Register

टाटा हैरियर Vs हुंडई क्रेटा : जानें कौन-है बेहतर

संशोधित: जनवरी 25, 2019 08:16 pm | dhruv | टाटा हैरियर 2019-2023

  • 28 Views
  • Write a कमेंट

टाटा ने अपनी हैरियर एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। हैरियर की कीमत 12.69 लाख रुपए से 16.25 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। भारतीय बाजार में हैरियर का मुकाबला जीप कंपास और महिंद्रा एक्सयूवी500 से है। कीमत के लिहाज़ से इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा के साथ भी माना जा सकता है। हुंडई क्रेटा अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। वर्तमान में हुंडई क्रेटा की कीमत 9.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है, जो 15.10 लाख रुपए तक जाती है। हैरियर एक फीचर लोडेड कार है, इस लिहाज़ से यह क्रेटा से बेहतर पैकेज लग रही है। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है यह जानने के लिए हमने टाटा हैरियर की तुलना क्रेटा से की है, तो क्या रहें नतीजें? जानेंगे यहां : -

तुलना शुरू करने से पहले, आइए एक नज़र डालें दोनों कारों के बीच के बुनियादी अंतर पर : -

हुंडई क्रेटा 

टाटा हैरियर 

इंजन :  हुंडई क्रेटा पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध हैं। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों में आती हैं।

इंजन :  टाटा हैरियर केवल डीज़ल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है।

कद-काठी : क्रेटा अपने प्रतिद्वंदियों के मुकाबले बड़ी एसयूवी है, हालांकि इंटीरियर स्पेस के मामले में यह रेनो डस्टर, कैप्चर और निसान टेरानो जैसे अपने प्रतिद्वंदियों से पीछे हैं।

कद-काठी : आकार के लिहाज़ से हैरियर अपने सेगमेंट में सबसे बड़ी कार है। यही नहीं, हैरियर ने अपने ऊपर के सेगमेंट की कार जैसे हुंडई ट्यूसॉन को भी इस लिहाज़ से पीछे छोड़ दिया है। 

किससे हैं मुकाबला? : क्रेटा का मुख्य मुकाबला निसान किक्स, रेनो कैप्चर और मारूति एस-क्रॉस से हैं।

किससे हैं मुकाबला? : हैरियर का मुख्य मुकबला जीप कंपास, महिंद्रा स्कार्पियो और एक्सयूवी500 से हैं। 

कद-काठी 

हुंडई क्रेटा 

टाटा हैरियर 

लम्बाई 

4270 मिलीमीटर

4598 मिलीमीटर

चौड़ाई 

1780 मिलीमीटर

1894 मिलीमीटर

ऊंचाई 

1665 मिलीमीटर

1706 मिलीमीटर

व्हीलबेस 

2590 मिलीमीटर

2741 मिलीमीटर

ग्राउंड क्लीयरेंस

190 मिलीमीटर

205 मिलीमीटर

बूट स्पेस

400 लीटर

425 लीटर

इंजन स्पेसिफिकेशन 

 

हुंडई क्रेटा

टाटा हैरियर 

डिस्प्लेसमेंट 

1.6-लीटर 

2.0-लीटर

पावर 

128 पीएस 

140 पीएस

टॉर्क 

260 एनएम 

350 एनएम 

गियरबॉक्स 

6-स्पीड एमटी/एटी

6-स्पीड एमटी

माइलेज 

20.5 किमी प्रति लीटर/17.6 किमी प्रति लीटर

16.79 किमी प्रति लीटर

वेरिएंट 

आइए एक नज़र डालें क्रेटा और हैरियर के वेरिएंट की कीमतों पर और जानें कि दोनों के कौन-कौन से वेरिएंट की कीमत एक-दूसरे के करीब हैं। 

हुंडई क्रेटा के वेरिएंट 

कीमत

टाटा हैरियर के वेरिएंट 

कीमत 

1.4 सीआरडीआई  ई+

10 लाख रुपए

   

1.4 सीआरडीआई  एस

11.80 लाख रुपए

   

1.6 सीआरडीआई  एसएक्स

13.34 लाख रुपए

   
   

एक्सई

12.69 लाख रुपए

1.6 सीआरडीआई एसएक्स ड्यूल-टोन

13.84 लाख रुपए

एक्सएम

13.75 लाख रुपए

1.6 सीआरडीआई एसएक्स (ओ)

15.10 लाख रुपए

एक्सटी

14.95 लाख रुपए

   

एक्सजेड

16.25 लाख रुपए

ध्यान दें : चूँकि टाटा हैरियर केवल डीज़ल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध हैं, ऐसे में हमने यहां क्रेटा के 1.6 लीटर डीज़ल इंजन वाले एमटी वेरिएंट की तुलना की है। साथ ही हमने यहां उन्ही वेरिएंट को चुना हैं जिनकी कीमत में अंतर 50,000 रुपए के बीच है। 

हुंडई क्रेटा 1.6 सीआरडीआई एक्सएक्स ड्यूल-टोन Vs टाटा हैरियर एक्सएम 

हुंडई क्रेटा 1.6 सीआरडीआई एक्सएक्स ड्यूल-टोन 

टाटा हैरियर एक्सएम

अंतर 

13.84 लाख रुपए 

13.75 लाख रुपए 

9000 रुपए 

कॉमन फीचर : एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), ड्यूल-फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट फॉग लैंप, रियर वाइपर और वॉशर, फॉलो-मी-होम हैडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर, 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर और 2-ट्वीटर, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कण्ट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिकली-एडजस्टेबल ओआरवीएम, रियर एसी वेंट्स और एलईडी टेल लैंप। 

क्रेटा में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर : रियर डिफॉगर, 17-इंच के अलॉय व्हील, रियर कैमरा, क्रूज कण्ट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, ऑटो क्लाइमेट कण्ट्रोल, इलेक्ट्रिकली-फोल्ड होने वाले ओआरवीएम, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी।

हैरियर में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर : टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील और मल्टी-ड्राइव मोड (ईको, सिटी, स्पोर्ट)

निष्कर्ष : हुंडई क्रेटा का यह वेरिएंट हैरियर से थोड़ा महंगा है, लेकिन इस बढ़ी हुई कीमत के बदलें क्रेटा में हैरियर के मुकाबले कई ज्यादा फीचर मिलते है। ऐसे में हुंडई क्रेटा लेना सही है। 


हुंडई क्रेटा 1.6 सीआरडीआई एक्सएक्स (ओ) Vs टाटा हैरियर एक्सटी

हुंडई क्रेटा 1.6 सीआरडीआई एसएक्स (ओ)

टाटा हैरियर एक्सटी

अंतर 

15.10 लाख रुपए

14.95 लाख रुपए

15,000 रुपए 

कॉमन फीचर (ऊपर वाले वेरिएंट के अतिरिक्त) : 17-इंच के अलॉय व्हील, रियर कैमरा, क्रूज कण्ट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कण्ट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, इलेक्ट्रिकली-फोल्ड होने वाले ओआरवीएम, रियर डिफॉगर, एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी, एप्पल कारप्ले (हैरियर में जल्द उपलब्ध होगा)

क्रेटा में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर : 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट कण्ट्रोल, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, हाइट-एडजस्टेबल फ्रंट सीटबेल्ट, सनरूफ, 6-तरह से इलेक्ट्रिकली एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, स्मार्ट-की बेंड और वायरलेस चार्जर।  

हैरियर में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर : ड्यूल-फंक्शन एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट (टर्न इंडिकेटर के साथ), 8-स्पीकर, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो हैड लैंप, 8-तरह से मैनुअली एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, कूल्ड स्टोरेज बॉक्स, टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील और मल्टी-ड्राइव मोड (ईको, सिटी, स्पोर्ट)

निष्कर्ष : क्रेटा के इस वेरिएंट में हैरियर की तुलना में 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी कण्ट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट कण्ट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर अतिरिक्त मिलते है, ऐसे में हम आपको क्रेटा लेने की सलाह देंगे।

क्यों खरीदे हुंडई क्रेटा ? 

ज्यादा इंजन विकल्प : हुंडई क्रेटा 1.4 लीटर डीज़ल, 1.6-लीटर पेट्रोल और 1.6-लीटर डीज़ल इंजन विकल्पों में उपलब्ध हैं। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स विकल्पों के साथ आती हैं। ऐसे में आप अपनी आवश्यकता के अनुसार सही इंजन का चुनाव कर सकते हैं।

सनरूफ : हैरियर के विपरीत हुंडई क्रेटा में सनरूफ का फीचर भी मिलता हैं। साथ ही इसमें वायरलेस चार्जिंग, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम और इलेक्ट्रिकली एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट भी मिलती हैं। 

क्यों खरीदे टाटा हैरियर?

बड़ा आकार : यदि कार की कद-काठी आपके लिए एक जरुरी पहलू है तो आप टाटा हैरियर खरीदे, क्योंकि इस लिहाज़ से हैरियर अपने सेगमेंट की सबसे बड़ी कार हैं। इसके अलावा यह हुंडई ट्यूसॉन से भी बड़ी है, जो हैरियर से ऊपर के सेगमेंट की कार है।

ग्राउंड क्लीयरेंस : हैरियर में 205 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। इसका मतलब है कि हैरियर को तंग और उबड़-खाबड़ रास्तों पर भी आसानी से चलाया जा सकता है। क्रेटा में 190 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। हालांकि यह भी कम नहीं है। लेकिन यदि आप ऑफ-रोडिंग या अक्सर ऐसी जगहों पर सफ़र करते है जहां रास्तें ख़राब है तो आप टाटा हैरियर खरीदे। 

यह भी पढ़ें : 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

टाटा हैरियर 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience