टाटा हैरियर के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन-से फीचर, जा निए यहां
संशोधित: जनवरी 23, 2019 08:10 pm | sonny | टाटा हैरियर 2019-2023
- 87 Views
- Write a कमेंट
टाटा मोटर्स ने आज अपनी हैरियर एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। यह चार वेरिएंट: एक्सई, एक्सएम, एक्सटी और एक्सजेड में उपलब्ध होगी। कंपनी ने इसकी कीमत 12.69 लाख रुपए से 16.25 लाख रुपए (एक्स-शोरूम मुंबई) रखी है। हैरियर में 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज डीज़ल इंजन, 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ दिया गया है। यह इंजन 140 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
टाटा हैरियर कुल पांच कलर विकल्पों में उपलब्ध होगी, इनमें कैलिस्टो कॉपर, थर्मिस्टो गोल्ड, ऑर्कस व्हाइट, टेलस्टो ग्रे और एरियल सिल्वर शामिल हैं। आइए जानें हैरियर में मिलने वाले फीचर्स को भी: -
स्टंडर्ड सेफ्टी फीचर
-
ड्यूल फ्रंट एयरबैग
-
एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस)
-
इलेक्ट्रोनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी)
-
रियर पार्किंग सेंसर
-
ड्राइवर और फ्रंट-पैसेंजर सीट के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर
-
ऑटो डोर लॉक
-
पेरिमेट्रिक एन्टी-थेफ़्ट अलार्म सिस्टम
टाटा हैरियर एक्सई
कीमत |
12.69 लाख रुपए |
फीचर:
- लाइटिंग सिस्टम: हलोजन प्रोजेक्टर हैडलैंप, ड्यूल-फंक्शन डे-टाइम रनिंग लाइट (टर्न इंडिकेटर के साथ), एलईडी टेललैंप
- एक्सटीरियर: ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर और साइड क्लैडिंग
- कम्फर्ट फीचर: टिल्ट और टेलीस्कोपिक एडजेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, मैनुअल एसी, रियर एसी वेंट, एडजेस्टेबल फ्रंट और रियर हैडरेस्ट, पड्डल लैंप, सनग्लास और अम्ब्रेला होल्डर, 4-तरह से मैनुअली एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट
- ऑडियो सिस्टम: उपलब्ध नहीं
- व्हील: 16-इंच के स्टील व्हील
- कलर: केवल ऑर्कस व्हाइट कलर में उपलब्ध
निष्कर्ष:
हैरियर के बेस वेरिएंट में अच्छे सेफ्टी और कम्फर्ट फीचर मिलते हैं, ऐसे में जो लोग मिड-साइज एसयूवी खरीदने की चाह रखते है उनके के लिए हैरियर का बेस वेरिएंट एक अच्छा और किफायती विकल्प हैं। हालांकि ऑडियो सिस्टम की कमी यहां जरूर खल है, लेकिन इसे नजरअंदाज किया जा सकता है क्योंकि हैरियर के बेस वेरिएंट और एक्सएम वेरिएंट की कीमत में अंतर एक लाख रुपए से अधिक हैं, ऐसे में थर्ड-पार्टी ऑडियो सिस्टम को लगवाना एक बेहतर विकल्प होगा। हैरियर का एक्सई वेरिएंट केवल ऑर्कस व्हाइट कलर में उपलब्ध है, जो ग्राहकों को निराश कर सकता है।
टाटा हैरियर एक्सएम
कीमत |
12.69 लाख रुपए |
एक्सई से कीमत में अंतर |
1.06 लाख रुपए |
फीचर (एक्सई वेरिएंट में मिलने वाले फीचर के अतिरिक्त):
- सेफ्टी: फॉलो-मी-हैडलैंप, रियर वाइपर और वॉशर, रियर पार्किंग सेंसर (डिस्प्ले के साथ)
- लाइटिंग सिस्टम: फ्रंट फॉग लैंप
- इंटीरियर: एसी वेंट्स पर साटन फिनिश, डैशबोर्ड पर क्रोम एक्सेंट और रियर पार्सल शेल्फ
- कम्फर्ट: रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, इलेक्ट्रिकली एडजस्ट होने वाले ओआरवीएम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कण्ट्रोल, 6-तरह से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, मल्टी-ड्राइव मोड (ईको, सिटी और स्पोर्ट)
- इंफोटेनमेंट: 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
- कलर: थर्मिस्टो गोल्ड, ऑर्कस व्हाइट, टेलस्टो ग्रे और एरियल सिल्वर
निष्कर्ष:
एक्सई वेरिएंट की तुलना में एक्सएम वेरिएंट की कीमत लगभग 1 लाख रुपए ज्यादा है। जिसके बदले में एक्सएम वेरिएंट में इंफोटेंमेंट सिस्टम, फ्रंट फॉग लैंप, मल्टीप्ल-ड्राइव मोड, रियर वाइपर और वॉशर, रियर पार्किंग सेंसर जैसे उपयोगी फीचर मिलते हैं। हालांकि अब भी एप्पल कारप्ले और एंड्राइड औटो कनेक्टिविटी की कमी जरूर हैं। हमारे अनुसार सही मायनों में यह हैरियर का बेस वेरिएंट है क्योंकि इसमें सभी बेसिक फीचर का समावेश है।
टाटा हैरियर एक्सटी
कीमत |
14.95 लाख रुपए |
एक्सएम से कीमत में अंतर |
1.25 लाख रुपए |
फीचर (एक्सएम वेरिएंट में मिलने वाले फीचर के अतिरिक्त):
- सेफ्टी: रियर पार्किंग कैमरा, ऑटो हैडलैंप, रियर डिफॉगर
- इंटीरियर: डैशबोर्ड पर सॉफ्ट-टच मटेरियल (फॉक्स वुड फिनिश के साथ)
- कम्फर्ट: इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, ऑटो क्लाइमेट कण्ट्रोल, इलेक्ट्रिकली फोल्ड और एडजस्ट होने वाले ओआरवीएम, 8-तरह से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, क्रूज कण्ट्रोल, कूल्ड स्टोरेज बॉक्स, रियर आर्मरेस्ट (कप होल्डर के साथ) और रेन सेंसिंग वाइपर
- इंफोटेनमेंट: 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्राइड ऑटो और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ), टाटा कनेक्ट-नेक्स्ट एप सूट, 8-स्पीकर, वीडियो प्लेबैक सपोर्ट (यूएसबी द्वारा)
- व्हील: 17-इंच के अलॉय व्हील
निष्कर्ष:
एक बार फिर, इस वेरिएंट और इसके पिछले वेरिएंट की कीमत में अंतर 1 लाख रुपए से ज्यादा है। हालांकि इसमें मिलने फीचर इसे एक वैल्यू-फॉर-मनी वेरिएंट बनाते है।
टाटा हैरियर एक्सजेड
कीमत |
16.25 लाख रुपए |
एक्सटी से कीमत में अंतर |
1.35 लाख रुपए |
फीचर (एक्सटी वेरिएंट में मिलने वाले फीचर के अतिरिक्त):
सेफ्टी: 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, हिल होल्ड कण्ट्रोल, हिल डिसेंट कण्ट्रोल, रोल-ओवर मिटिगेशन, कार्नर स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्शन कण्ट्रोल, हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट और ब्रेक डिस्क वाइपिंग सिस्टम
लाइटिंग: ज़ेनॉन एचआईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप, फ्रंट फोग लैंप (कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ)
एक्सटीरियर: लोगो प्रोजेक्शन वाले ओआरवीएम और शार्क फिन एंटीना
इंटीरियर: ओक-ब्राउन कलर स्कीम, लेदर अपहोल्स्टरी, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब
कम्फर्ट: 60:40 अनुपात में फोल्ड होने वाले पिछली सीटें, 7-इंच का मल्टी-इनफार्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी), मल्टीप्ल टेर्रिन मोड (नार्मल, वेट और रफ़)
इंफोटेनमेंट: 8.8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 9-स्पीकर (जेबीएल साउंड सिस्टम), टाटा कनेक्ट-नेक्स्ट एप सूट, एंड्राइड ऑटो और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी कनेक्टिविटी
निष्कर्ष:
हैरियर का टॉप वेरिएंट पिछले वेरिएंट की तुलना में 1.35 लाख रुपए महंगा है। हालांकि इस अधिक कीमत के बदले इसमें कई एडवांस फीचर भी मिलते है, जो इसकी कीमत को सही ठहराते है। यदि आप जीप कम्पास का बेस वेरिएंट या महिंद्रा एक्सयूवी500 का मिड-वेरिएंट खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारा सुझाव है कि ऐसे में हैरियर का एक्सजेड टॉप वेरिएंट भी एक अच्छा विकल्प होगा।
यह भी पढ़ें: निसान किक्स Vs हुंडई क्रेटा, जानिये कौन सी कार रहेगी बेहतर