जानें टाटा हैरियर पर कितना चल रहा वेटिंग-पीरियड
प्रकाशित: जनवरी 24, 2019 11:26 am । dhruv । टाटा हैरियर 2019-2023
- 13 Views
- Write a कमेंट
लम्बे इंतज़ार के बाद टाटा ने अपनी हैरियर एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। लॉन्च के दौरान टाटा मोटर्स ने पुष्टि की है कि नई बुकिंग की डिलीवरी के लिए ग्राहकों को तीन महीने तक के वेटिंग पीरियड का सामना करना पड़ सकता हैं। जिसके पीछे वजह हैरियर की लोकप्रियता को कहा जा सकता है। कंपनी ने 2018 ऑटो एक्सपो में हैरियर के कांसेप्ट मॉडल (एच5एक्स) को शोकेस किया था, जिसके बाद से लोगो का ध्यान इसकी ओर आकर्षित हुआ। साथ ही, समय-समय पर सामने आई इसकी फोटो, टीज़र और वीडियो से भी इसकी लोकप्रियता का अंदाज़ा लगाया जा सकता हैं।
कंपनी ने हैरियर की बुकिंग लगभग तीन महीने पहले ही शुरू कर दी थी, ऐसे में उन ग्राहकों को पहले डिलीवरी दी जाएगी जो हैरियर को पहले ही बुक करवा चके हैं। जब तक टाटा प्री-बुकिंग वाले ग्राहकों को इसकी डिलीवरी देगी तब तक इसकी मांग और बढ़ने के कारण वेटिंग पीरियड भी बढ़ने की उम्मीद है।
चूँकि हैरियर कीमत, डिज़ाइन और फीचर के लिहाज़ से सेगमेंट में सबसे ज्यादा किफायती और आकर्षक कार लग रही है, ऐसे में भी हैरियर की मांग बढ़ने की उम्मीद है जिससे वेटिंग पीरियड तीन महीने तक बढ़ सकता हैं।
यह भी पढ़ें : टाटा हैरियर के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन-से फीचर, जानिए यहां
0 out ऑफ 0 found this helpful