टाटा नेक्सन से जुड़ी नई जानकारियां आईं सामने
प्रकाशित: जुलाई 24, 2017 02:51 pm । raunak
- Write a कमेंट
टाटा ने नेक्सन एसयूवी से जुड़ी नई जानकारियां साझा की है, नेक्सन को त्योहारी सीज़न पर लॉन्च किया जाएगा, इसका मुकाबला मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा और फोर्ड ईकोस्पोर्ट से होगा।
कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार नेक्सन में हारमन का 6.5 इंच कनेक्टनेक्स्ट टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करेगा। दिलचस्प बात ये है कि टाटा कार रेंज में नेक्सन पहली पेशकश होगी जिस में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी दी जाएगी, टाटा की फ्लैगशिप कही जाने वाली हैक्सा में भी इस फीचर का अभाव है।
मनोरंजन के लिए इस में 8-स्पीकर्स वाला साउंड सिस्टम मिलेगा, इसकी साउंड क्वालिटी टियागो और टिगॉर से भी ज्यादा अच्छी होगी। सामान रखने के लिए सेंटर कंसोल पर स्लाइडिंग डोर स्टोरेज स्पेस मिलेगा। इस में ईको, सिटी और स्पोर्ट तीन डाइविंग मोड आएंगे, जिन्हें रोटरी नॉब से सिलेक्ट किया जा सकेगा।
इंजन से जुड़ी जानकारी कंपनी पहले ही दे चुकी है, नेक्सन में टाटा की रेवोट्रॉन और रेवोटॉर्क फैमली वाले नए टर्बाेचार्ज्ड पेट्रोल और डीज़ल इंजन मिलेंगे। डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर का रेवोटॉर्क इंजन मिलेगा, जो 110 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क देगा। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन इंजन मिलेगा, जो 110 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क देगा। दोनों इंजन नए 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़े होंगे।
यह भी पढें : क्या खासियतें समाई हैं टाटा नेक्सन में, जानिये यहां