क्या खासियतें समाई हैं टाटा नेक्सन में, जानिये यहां
प्रकाशित: जुलाई 17, 2017 06:09 pm । jagdev । टाटा नेक्सन 2017-2020
- 21 Views
- 7 कमेंट्स
- Write a कमेंट
टाटा मोटर्स की पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन लॉन्चिंग के लिए तैयार है, कयास लगाए जा रहे हैं कि नेक्सन को इस साल की तीसरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। कीमत को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है, संभावना है कि इसे 7 लाख से 10 लाख रूपए के बीच उतारा जा सकता है। इसका मुकाबला मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा, फोर्ड ईकोस्पोर्ट, महिन्द्रा टीयूवी300 और नूवोस्पोर्ट से होगा।
नेक्सन को ज़ेस्ट और बोल्ट वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, इसका डिजायन नया और मॉडर्न है। इसका कॉन्सेप्ट ऑटो एक्सपो-2014 में दिखाया गया था, इसके बाद ऑटो एक्सपो-2016 में इसका प्रोडक्शन वर्जन पेश किया गया। इसके बाद जिनेवा मोटर शो में कंपनी ने नेक्सन जिनेवा एडिशन को दिखाया था, इस में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट हुए थे।
नेक्सन एसयूवी में टियागो और टिगॉर हैचबैक वाले इंजन मिलेंगे। डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर रेवोटॉर्क इंजन मिलेगा, जो 110 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क देगा। पावर के मोर्चे पर इसका डीज़ल इंजन विटारा ब्रेज़ा और ईकोस्पोर्ट से आगे होगा। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 110 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क देगा। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड आएगा।
फीचर्स की बात करें तो इस में प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, कनेक्टनेक्स्ट टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और क्लाइमेट कंट्रोल समेत कई काम के फीचर आएंगे। सुरक्षा के लिए इस में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) और ड्यूल फ्रंट एयरबैग मिलेगा, देखने वाली बात ये होगी कि कंपनी नेक्सन में कौन से फीचर स्टैंडर्ड देती है और कौन से नहीं।