Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा नेक्सन के इलेक्ट्रिक वर्जन से 16 दिसंबर को उठेगा पर्दा, जानिए कब लॉन्च होगी ये कार

संशोधित: दिसंबर 19, 2019 05:53 pm | भानु | टाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023

लेटेस्ट अपडेट: टाटा मोटर्स ने अपनी नेक्सन ईवी (Nexon EV) के प्रोडक्शन मॉडल से पर्दा उठा दिया है। यह टाटा की सब-4 मीटर एसयूवी नेक्सन का इलेक्ट्रिक वर्जन है। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

  • टाटा नेक्सन का इलेक्ट्रिक वर्जन जनवरी से मार्च 2020 के बीच हो सकता है लॉन्च
  • 16 दिसंबर 2019 को पूरी तरह उठेगा पर्दा
  • टाटा ज़िपट्रॉन टेक्नोलॉजी की मदद से कार को मिलेगी सिंगल चार्ज पर 300 किलोमीटर की रेंज
  • 300 वोल्ट की इलेक्ट्रिक मोटर से लैस होगा ज़िपट्रॉन सिस्टम
  • 15 लाख रुपये तक हो सकती है नेक्सन ईवी की शुरूआती कीमत

टाटा मोटर्स नेक्सन का इलेक्ट्रिक वर्जन पेश करने की तैयारी कर रही है। कंपनी जानकारी दे चुकी है कि वो इसे जनवरी से लेकर मार्च 2020 के बीच किसी भी वक्त लॉन्च कर सकती है। इससे पहले 16 दिसंबर 2019 को इस इलेक्ट्रिक सब 4 मीटर एसयूवी से पर्दा उठा दिया जाएगा।

टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक में 300 वोल्ट की मोटर लगी होगी जिससे ये कार 300 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकेगी। नेक्सन ईवी, टाटा द्वारा विकसित नई ज़िपट्रॉन टेक्नोलॉजी से लैस होगी जिसे फास्ट चार्जिंग के ज़रिए चार्ज किया जा सकेगा। कार की मोटर और बैट्री पैक के साथ कंपनी 8 साल की स्टैंडर्ड वॉरन्टी की भी पेशकश करेगी। इस कार को 15 एम्पियर के रेग्यूलर सॉकेट के साथ भी चार्ज कर सकते हैं।

उम्मीद की जा रही है कि नेक्सन ईवी के हर वेरिएंट में कंपनी अच्छे खासे फीचर देगी। नेक्सन ईवी का टीज़र वीडियो देखकर ये पता चलता है कि रेग्यूलर मॉडल के मुकाबले इसके इलेक्ट्रिक वर्जन में कंपनी ने थोड़े ही बदलाव किए हैं। इसमें फ्यूल फिलर कैप की जगह चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। कार के इंटीरियर में डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर कुछ अहम बदलावो में से एक होगा। नेक्सन ईवी 2020 के एक्सटीरियर में कुछ एलिमेंट्स इसके नॉन इलेक्ट्रिक वर्जन के अपकमिंग फेसलिफ्ट मॉडल वाले हो सकते हैं। नेक्सन फेसलिफ्ट को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।

टाटा, नेक्सन के इलेक्ट्रिक वर्जन की शुरूआती कीमत 15 लाख रुपये तय कर सकती है। टिगॉर ईवी के बाद नेक्सन ईवी टाटा की इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में दूसरी पेशकश होगी। 2020 के अंत तक कंपनी की दो नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की भी योजना है।

यह भी पढ़ें: टेस्टिंग के दौरान नज़र आया मारुति विटारा ब्रेज़ा का फेसलिफ्ट अवतार , जानिए कब होगा लॉन्च

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 575 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत