मार्च 2020 से शुरू होगी बीएस6 डीजल इंजन वाली टाटा हैरियर, नेक्सन और अल्ट्रोज की डिलीवरी
संशोधित: फरवरी 20, 2020 03:12 pm | सोनू | टाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023
- 2.4K Views
- Write a कमेंट
- टाटा मोटर्स ने इस साल की शुरूआत में नेक्सन फेसलिफ्ट, अल्ट्रोज और हैरियर को बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड किया था।
- नेक्सन फेसलिफ्ट और अल्ट्रोज के बीएस6 वर्जन को 22 जनवरी 2020 को लॉन्च किया गया था।
- बीएस6 हैरियर 5 फरवरी 2020 को लॉन्च हुई थी।
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने इस साल की शुरूआत में अपनी तीन कार नेक्सन फेसलिफ्ट, अल्ट्रोज और हैरियर को बीएस6 इंजन के साथ पेश किया था। कंपनी ने इनकी बुकिंग काफी समय पहले ही शुरू कर दी थी। नेक्सन (Nexon) और अल्ट्रोज (Altroz) के बीएस6 पेट्रोल वर्जन की डिलीवरी भी कंपनी पहले ही शुरू कर चुकी है। हैरियर केवल डीजल इंजन में मिलती है, ऐसे में इसकी डिलीवरी शुरू नहीं हुई। अब कंपनी ने जानकारी दी है कि मार्च 2020 की शुरूआत से इनके बीएस6 डीजल वर्जन की डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में एक अप्रैल 2020 से बीएस6 नॉर्म्स लागू होने जा रहे हैं जिसके चलते सभी कपंनियों को अपनी कारों में बीएस6 इंजन देना अनिवार्य हो जाएगा। इसी नॉर्म्स के चलते टाटा ने अपनी कारों को बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड करना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें : दिवाली 2020 से पहले लॉन्च होगी टाटा ग्रेविटास
टाटा नेक्सन और अल्ट्रोज में एक ही क्षमता वाला 1.5 लीटर 4-सिलेंडर बीएस6 डीजल इंजन दिया गया है, हालांकि इनकी पावर ट्यूनिंग अलग-अलग है। नेक्सन में यह इंजन 110 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं अल्ट्रोज में इस इंजन की पावर 90 पीएस और टॉर्क 200 एनएम है। नेक्सन में इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है, वहीं अल्ट्रोज में इंजन के साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
यह भी पढ़ें : देश की सड़कों पर एक बार फिर से दौड़ती दिखाई दे सकती है सिएरा एसयूवी
हैरियर में पहले की तरह 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है, हालांकि इसे बीएस6 नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड किया गया है। इंजन अपग्रेड के चलते इसकी परफॉर्मेंस में सुधार हुआ है। पहले यह इंजन 140 पीएस की पावर और 350 एनएएम का टॉर्क देता था, जो अब 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। हैरियर एसयूवी में इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है।
बीएस6 टाटा अल्ट्रोज डीजल की प्राइस 6.99 लाख रुपये से 9.34 लाख रुपये और नेक्सन की कीमत 8.45 लाख से 12.10 लाख रुपये के बीच है। वहीं टाटा हैरियर बीएस6 की प्राइस 13.69 लाख रुपये से 20.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है।
यह भी पढ़ें : सफारी बैजिंग के साथ आएगी टाटा की सभी 4x4 गाड़ियां
0 out ऑफ 0 found this helpful