• English
  • Login / Register

अपनी कीमत पर कितनी ख़री उतरती है टाटा हैक्सा…

संशोधित: जनवरी 20, 2017 12:45 pm | khan mohd. | टाटा हैक्सा 2016-2020

  • 13 Views
  • 2 कमेंट्स
  • Write a कमेंट

टाटा मोटर्स की हैक्सा, आकर्षक डिजायन के अलावा कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ आई है। इसका मुकाबला महिन्द्रा की एक्सयूवी500 और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से है। हैक्सा में 2.2 लीटर का वेरीकोर डीज़ल इंजन दिया गया है, इसे दो तरह से पावर देने के लिए ट्यून दिया गया है। बेस वेरिएंट में यह इंजन 150 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क देता है, जबकि ऊपर वाले वेरिएंट में यह 156 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देता है। टाटा मोटर्स ने हैक्सा क्रॉसओवर को 11.99 लाख रूपए की शुरूआती कीमत पर उतारा है, यहां हम बात करेंगे कि क्या टाटा मोटर्स ने हैक्सा को सही कीमत पर उतारा है, क्या इसकी खासियतें इस कीमत को सही ठहराती हैं ?...

टाटा कारों की रेंज में हैक्सा को आरिया एमपीवी की जगह उतारा गया है। आरिया की लॉन्चिंग कंपनी के लिए काफी अहम थी, लेकिन ये कार ग्राहकों को लुभा पाने में नाकाम रही, अच्छे फीचर्स के बावजूद इस का डिजायन प्रभावित करने वाला नहीं था और इसकी कीमत भी ज्यादा थी। इस असफलता के बाद टाटा ने हैक्सा के साथ वापसी की है, इस में आरिया की खासियतों के अलावा और भी नए फीचर्स को शामिल किया गया है। हैक्सा कुल छह वेरिएंट में उपलब्ध है। इनमें दो वेरिएंट में ऑटोमैटिक की सुविधा दी गई है, जबकि बाकी वेरिएंट मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इस में एक वेरिएंट में ऑल-व्हील-ड्राइव की सुविधा भी मिलेगी।

टाटा हैक्सा के वेरिएंट और कीमत

वेरिएंट कीमत
एक्सई 4x2 मैनुअल 11.99 लाख रूपए
एक्सएम 4x2 मैनुअल 13.85 लाख रूपए
एक्सएमए 4x2 ऑटोमैटिक 15.05 लाख रूपए
एक्सटी 4x2 मैनुअल 16.20 लाख रूपए
एक्सटीए 4x2 ऑटोमैटिक 17.40 लाख रूपए
एक्सटी 4x4 मैनुअल 17.49 लाख रूपए

हैक्सा का बेस वेरिएंट एक्सई है, इसकी कीमत 11.99 लाख रूपए है। इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, स्मोक्ड प्रोजेक्ट हैडलैंप्स के साथ फॉलो-मी-होम, पावर विंडो, दूसरी और तीसरी पंक्ति में एसी वेंट्स, आठ तरह से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम, कनेक्टनेक्स्ट इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ 6-स्पीकर्स और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल स्विच जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। हालांकि बेस वेरिएंट में 4x4 के विकल्प की कमी थोड़ी सी खलती है, लेकिन फिर भी इस वेरिएंट में दिए फीचर्स को देखते हुए कहा जा सकता है कि कीमत के लिहाज यह वेरिएंट अच्छा है। बड़ी, दमदार और आकर्षक दिखने वाली कार चाहने वालों के लिए यह 12 लाख रूपए के बजट में फिट बैठती है।

मिड वेरिएंट रेंज में एक्सएम और एक्सएमए आते हैं। इनकी कीमत क्रमशः 13.85 लाख और 15.05 लाख रूपए है। हैक्सा में जैसे-जैसे आप ऊंचे वेरिएंट की ओर बढ़ते हैं, आप को कुछ अलग और ऐसे फीचर मिलते हैं जो वाकई काम के हैं, ऐसे में कीमत का बढ़ना तो लाजिमी है लेकिन इस बात का पूरा ख्याल रखा गया है कि कीमतों का अंतर बहुत ज्यादा न हो।  

टॉप वेरिएंट रेंज में एक्सटी 4x4 मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। ऑफरोडिंग का शौक रखने वालों के लिए यह परफेक्ट है। इस वेरिएंट की कीमत 17.49 लाख रूपए है। इस वेरिएंट में ईएसपी के साथ रोल-ओवर मिटिगेशन, हारमन का 5 इंच वाला कनेक्टनेक्स्ट टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, 10 स्पीकर्स वाला जेबीएल का साउंड सिस्टम, 19 इंच के अलॉय व्हील और फुली ऑटोमैटिक टेम्प्रेचर कंट्रोल (एफएटीसी) के साथ ड्यूल एयर कंडिशनिंग, हीटिंग और वेंटिलेशन की सुविधा मिलेगी। जिनके पास बजट की कोई समस्या नहीं हो उनके लिए ये वेरिएंट बेहतर रहेगा। टॉप वेरिएंट में ऑटोमैटिक का विकल्प 17.40 लाख रूपए में और मैनुअल ट्रांसमिशन (4x2) का विकल्प 16.20 लाख रूपए में उपलब्ध है।  

तो क्या, दमदार क्रॉसओवर वाले डिजायन, कई विकल्प और एडवांस फीचर्स के साथ आई हैक्सा अपनी कीमत पर खरी उतरती है, इस सवाल की जवाब है... हां, बिल्कुल… हमारा मानना है कि फीचर्स के मुताबिक इस यूटिलिटी व्हीकल की कीमत एकदम सही है।

यह भी पढ़ें : मुकाबलाः टाटा हैक्सा Vs महिन्द्रा एक्सयूवी500 Vs इनोवा क्रिस्टा

was this article helpful ?

टाटा हैक्सा 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

11 कमेंट्स
1
A
amit kumar srivastava
Feb 15, 2017, 8:27:54 PM

XTA is overpriced by 2 Lac . On road price of XTA should not exceed than 18 Lac .

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    J
    jazeem
    Feb 13, 2017, 2:11:44 PM

    happened to test drive Hexa automatic version and ist impression is solid, take it for quick spin and you wouldnt have a doubt. Well built, well equipped, good feel and very stable. That to below 20Lacs is VFM compared to Crysta full pack. and guys stay away from all those gadgets, few years down the road, the first faults will be these electronic stuff.

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      1
      J
      jay m
      Feb 1, 2017, 9:36:45 PM

      This car is going to be popular as rental / commercial cab and will serve the same purpose as an Innova. Therefore by keeping the prices much lower than Crysta, Tata's have played it smart. This will shortly replace Innova's (Crysta is already dead due to its pricing) and will be a game changer for Tata's in the commercial cab segment.

      और देखें...
        जवाब
        Write a Reply

        ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

        • लेटेस्ट
        • अपकमिंग
        • पॉपुलर
        ×
        We need your सिटी to customize your experience