Login or Register for best CarDekho experience
Login

किस तारीख को लॉन्च हो रही है टाटा हैक्सा, जानिये यहां...

प्रकाशित: अक्टूबर 25, 2016 12:56 pm । tusharटाटा हैक्सा 2016-2020

टाटा मोटर्स नई पेशकश हैक्सा की लॉन्चिंग की तैयारियों में जुटी हुई है। सूत्रों से पता चला है कि टाटा हैक्सा को 16 जनवरी 2017 को लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 12 लाख से 16 लाख रूपए के बीच रहने की संभावना है। लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला महिन्द्रा की एक्सयूवी-500 और टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा से होगा। हैक्सा की बुकिंग 1 नवम्बर से शुरू से होगी।

टाटा हैक्सा 6 वेरिएंट में मिलेगी।

  • एक्सई (7-सीटर)
  • एक्सएम (7-सीटर)
  • एक्सटी (6/7-सीटर)
  • एक्सएमए (7-सीटर)
  • एक्सटीए (6-सीटर)
  • एक्सटी 4x4 (6-सीटर)

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो टाटा हैक्सा में 2.2 लीटर का वेरीकोर 400 टर्बो-डीज़ल इंजन मिलेगा। यही इंजन टाटा की सफारी स्ट्रॉम में भी लगा है। इस इंजन की ताकत 156 पीएस और टॉर्क 400 एनएम का है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। ऑटोमैटिक वेरिएंट में दो ड्राइविंग मोड ईको और स्पोर्ट मिलेंगे। वहीं मैनुअल वेरिएंट में चार ‘सुपर ड्राइव मोड' कंफर्ट, डायनामिक, रफ और ऑटो मिलेंगे। इसमें फ्रंट व्हील ड्राइव की सुविधा स्टैंडर्ड रहेगी, जबकि मैनुअल वेरिएंट में ऑल व्हील ड्राइव का विकल्प भी मिलेगा। आने वाले समय में ऑटोमैटिक वेरिएंट में भी ऑल व्हील ड्राइव की सुविधा दी जाएगी।

टाटा हैक्सा को आरिया वाले हाइड्रोफॉर्म्ड एक्स-2 प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। फीचर के तौर पर इसमें 5 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट इंटरफेस, जेबीएल का 10 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, 6 एयरबैग, फॉक्स-लैदर अपहोल्स्ट्री और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।

t
द्वारा प्रकाशित

tushar

  • 13 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा हैक्सा 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत