Login or Register for best CarDekho experience
Login

कैमरे में कैद हुई टाटा हैक्सा के इंटीरियर की झलक, जानिए फीचर्स

संशोधित: फरवरी 24, 2016 07:02 pm | manish | टाटा हैक्सा 2016-2020

टाटा मोटर्स एक बार फिर सुर्खियो में है। इस बार वजह है इसकी आने वाली कार हैक्सा। टेस्टिंग के दौरान कार का इंटीरियर कैमरे में कैद हुआ है। टाटा हैक्सा को कोल्हापुर, महाराष्ट्र में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हालांकि कार की लाॅन्चिंग के बारे में अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है। उम्मीद की जा रही है कि इसे नोएडा में आयोजित होने वाले 2016-आॅटो एक्सपो में दिखाया जाएगा।

तस्वीरों पर गौर करें तो हैक्सा के केबिन व डेशबोर्ड को टाटा अरिया जैसा लुक दिया गया है। लेकिन इंटीरियर में काफी बदलाव किए गए हैं। इसके सेंट्रल एसी वेंट की जगह को भी बदला गया है। वहीं अंदर के डोर हैंडल को नई डिजायन में पेश किया गया है। स्टेयरिंग व्हील और सीट कवर की डिजायन को भी बदला गया है।

इनके अलावा केबिन में टेरेन मेनेजमेंट सिस्टम कंट्रोल को भी स्पाॅट किया गया है। इस फंक्शन के मदद से सस्पेंशन सेटिंग को अपने मुताबित बदला जा सकता है। इस सिस्टम में आॅटोमेटिक, डायनामिक और कम्फर्ट सस्पेंशन सेटिंग आॅप्शन मौजूद हैं।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो टाटा की इस क्रॉसओवर में 2.2-लीटर वेरीकोर 400 डीज़ल इंजन दिया जाएगा। यह पावरट्रेन 156पीएस की पावर के साथ 400एनएम की टाॅर्क जनरेट करती है। हाल ही में यह इंजन टाटा सफारी स्ट्राॅर्म में भी इस्तेमाल किया गया है। टाटा हैक्सा में 6-स्पीड मैनुअल गियर बाॅक्स दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें

सोर्सः टीम बीएचपी

m
द्वारा प्रकाशित

manish

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा हैक्सा 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत