• English
  • Login / Register

महेंद्र सिंह धोनी बने सिट्रोएन इंडिया के ब्रांड एंबेसडर

प्रकाशित: मई 24, 2024 06:37 pm । सोनू

  • 1.7K Views
  • Write a कमेंट

MS Dhoni and Citroen

कई संकेतों और अनऑफिशियल रिपोर्ट्स के बाद अब सिट्रोएन इंडिया ने घोषणा की है कि उन्होंने भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। सिट्रोएन ने भारत के कार बाजार में 2021 में एंट्री की थी और कंपनी यहां पर अब तक अपनी 4 कार उतार चुकी है, जिनमें से तीन गाड़ियों का देश में ही प्रोडक्शन किया जा रहा है।

यह पार्टनरशिप कैपेंन आईसीसी टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के मौके पर शुरू किया गया है। सिट्रोएन इंडिया के वीडियो में एमएस धोनी ने सबसे पहले नेशनल क्रिकेट टीम के भारतीय प्रशंसकों के बारे में बात की। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि ‘एक ऑटोमोबाइल के शौकीन के रूप में मैं फ्रांस की आईकॉनिक कंपनी सिट्रोएन के साथ जुड़कर काफी उत्साहित हूं जिसने अपने इनोवेशन और इंजीनियरिंग कौशल से दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई है।’

भारत में सिट्रोएन कारें

यह फ्रांसीसी कार कंपनी स्टेलांटिस ऑटोमोटिव का एक सब-ब्रांड है, जिसकी योजना भारत में अगस्त 2024 में सिट्रोएन बेसाल्ट के रूप में अपना पांचवा प्रोडक्ट उतारने की है। इस अपकमिंग कार का ग्लोबल डेब्यू साल की शुरुआत में हुआ था। यह क्रॉसओवर एसयूवी है जिसे कूपे जैसा स्टाइल दिया गया है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि भारत आने वाली सिट्रोएन बेसाल्ट में सी3 एयरक्रॉस वाली काफी समानताएं हो सकती है।

Citroen Basalt Vision Concept

इसमें सी3 एयरक्रॉस वाला 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 110 पीएस की पावर और 205 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। फीचर की बात करें तो बेसाल्ट एसयूवी में सी3 एयरक्रॉस की तरह 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, रियर पार्किंग कैमरा और मैनुअल एसी जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

बेसाल्ट का मुकाबला टाटा कर्व से रहेगा। इसके अलावा इसे हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, स्कोडा कुशाक, और फॉक्सवैगन टाइगन जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार के विकल्प के रूप में भी चुना जा सकेगा। इनके अलावा भारत में सिट्रोएन के पोर्टफोलियो में सी3 हैचबैक, ईसी3 इलेक्ट्रिक हैचबैक और सी5 एयरक्रॉस मिड-साइज एसयूवी कार भी मौजूद है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience