• English
  • Login / Register

पहले से ज्यादा पावरफुल सफारी स्ट्रॉर्म लॉन्च, कीमत 13.25 लाख

प्रकाशित: दिसंबर 09, 2015 03:47 pm । konarkटाटा सफारी स्टॉर्म

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

टाटा मोटर्स ने सफारी स्ट्रॉर्म का वेरीकोर-400 वर्जन लॉन्च कर दिया है। इसमें 2.2 लीटर का वेरीकोर-400 इंजन दिया है। जो पहले ज्यादा टॉर्क और पावर देगा। सफारी स्टॉर्म वीएक्स का यह इंजन 156 बीएचपी की पावर और 400 एनएम टॉर्क देगा। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। एक और खास फीचर है सेल्फ एडजेस्टिंग क्लच, जो कार जैसी ड्राइविंग का अनुभव देगा। वेरीकोर-400 इंजन विकल्प में आने वाली सफारी 4X2 और 4X4 दोनों वेरिएंट में मिलेगी।

4X4 मोड के लिए नई सफारी में शिफ्ट ऑन फ्लाई की सुविधा दी गई है। 4X2 वेरिएंट की कीमत 13.25 लाख रूपए और 4X4 वेरिएंट के दाम 14.59 लाख रूपए (एक्स शो-रूम दिल्ली) रखे गए हैं।

टाटा मोटर्स की पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट के प्रेसीडेंट मयंक पारीख ने नई सफारी के लॉन्च पर कहा कि ‘नए सफारी को पेश कर काफी खुशी महसूस हो रही है। नई सफारी ऑफरोडिंग और एक अच्छी परफॉरमेंस देने वाली एसयूवी की चाहत रखने को ध्यान में रख कर तैयार की गई है। जो ऐसे लोगों के उत्साह को और बढ़ाएगी। हर सफर में यह गाड़ी लोगों की बेहतरीन हमसफर साबित होगी।’    

इस सफारी स्टॉर्म में हर्मन का तैयार किया हुआ कनेक्टनेक्सट इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। जो 6-सराउंड साउंड स्पीकर्स के साथ आएगा। इसमें स्पीड सेंसिंग वॉल्यूम कंट्रोल, सीडी/एमपी थ्री/रेडियो/ के अलावा ब्लूटूथ, ऑक्स, यूएसबी औऱ आईपॉड कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके अलावा ऑडियो स्ट्रीमिंग और रियर पार्किंग सेंसर का डिस्प्ले भी इसकी स्क्रीन पर मिलेगा।

  • सफारी स्टॉर्म वीएक्स (वेरीकोर-400)
  • इंजन- 2.2 लीटर वेरीकोर, फोर सिलेंडर डीज़ल
  • गियर ट्रांसमिशन-6स्पीड मैनुअल
  • पावर-154 बीएचपी
  • टॉर्क-400 एनएम
  • वेरिएंट- 4X2 (13.25 लाख) और 4X4 (14.59 लाख)

यह भी पढ़ें : टाटा ने दिखाई जी़का की पहली झलक, जल्द होगी लाॅन्च

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

टाटा सफारी स्टॉर्म पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience