Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा हैरियर और महिन्द्रा एक्सयूवी500 में से कौन सी कार रहेगी बेहतर, जानिये यहां

संशोधित: जनवरी 28, 2019 12:26 pm | sonny

टाटा की हैरियर एसयूवी भारत में लॉन्च हो चुकी है। इसकी कीमत 12.69 लाख रूपए से 16.25 लाख रूपए के बीच है। कीमत के मार्चे पर इसका मुकाबला महिन्द्रा एक्सयूवी500 से है। यहां हमने कई मोर्चों पर टाटा हैरियर की तुलना एक्सयूवी500 से की है, तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानेंगे यहां...

कद-काठी

हैरियर एक्सयूवी500
लंबाई 4598 एमएम 4585 एमएम
चौड़ाई 1894 एमएम 1890 एमएम
ऊंचाई 1706 एमएम 1785 एमएम
व्हीलबेस 2741 एमएम 2700 एमएम
ग्राउंड क्लीयरेंस 205 एमएम 200 एमएम

टाटा हैरियर महिन्द्रा एक्सयूवी500 से 13 एमएम ज्यादा लंबी और 4 एमएम ज्यादा चौड़ी है। इसका व्हीलबेस एक्सयूवी500 से 41 एमएम ज्यादा लंबा और ग्राउंड क्लीयरेंस 5 एमएम ज्यादा बड़ा है। महिन्द्रा एक्सयूवी500 ऊंचाई के मामले में आगे है। यह हैरियर से 79 एमएम ज्यादा ऊंची है।

इंजन और परफॉर्मेंस

हैरियर एक्सयूवी500
इंजन 2.0 लीटर, 4-सिलेंडर 2.2 लीटर, 4-सिलेंडर
पावर 140 पीएस 155 पीएस
टॉर्क 350 एनएम 360 एनएम
गियरबॉक्स 6-स्पीड एमटी 6-स्पीड एमटी/एटी
माइलेज 16.79 किमी प्रति लीटर 14 किमी प्रति लीटर
ड्राइव फ्रंट-व्हील-ड्राइव फ्रंट-व्हील-ड्राइव/ऑल-व्हील-ड्राइव

वेरिएंट और कीमत

टाटा हैरियर महिन्द्रा एक्सयूवी500
एक्सई: 12.69 लाख रूपए डब्ल्यू5: 12.72 लाख रूपए
एक्सएम: 13.75 लाख रूपए डब्ल्यू7/डब्ल्यू7 एटी: 13.98 लाख/15.18 लाख रूपए
एक्सटी: 14.95 लाख रूपए डब्ल्यू9/डब्ल्यू9 एटी: 15.67 लाख/16.87 लाख रूपए
एक्सजेड: 16.25 लाख रूपए डब्ल्यू11/डब्ल्यू11 एटी: 16.93 लाख/18.13 लाख रूपए
डब्ल्यू11 (ओ)/डब्ल्यू11 (ओ) एटी: 17.18 लाख/18.38 लाख रूपए
डब्ल्यू11 (ओ) एडब्ल्यूडी/डब्ल्यू11 (ओ) एडब्ल्यूडी एटी: 18.28 लाख/19.48 लाख रूपए

टाटा हैरियर केवल डीज़ल इंजन में उपलब्ध है। इस में मैनुअल गियरबॉक्स लगा है। ऐसे में हमने महिन्द्रा एक्सयूवी500 के डीज़ल-मैनुअल वेरिएंट से इसकी तुलना की है।

टाटा हैरियर एक्सई Vs महिन्द्रा एक्सयूवी500 डब्ल्यू5

कॉमन फीचर: ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग, मैनुअल एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, पावर एडजस्टेबल बाहरी शीशे, मैनुअल एसी (रियर वेंट के साथ)

टाटा हैरियर के अतिरिक्त फीचर: रियर पार्किंग सेंसर, आगे-पीछे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील, ड्यूल फंक्शन डे-टाइम रनिंग लाइटें

महिन्द्रा एक्सयूवी500 के अतिरिक्त फीचर: 6.0 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम (यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ), 6 तरह से मैनुअल एडजस्ट होने वाली ड्राइव सीट (हैरियर में 4-वे), माइक्रो हाइब्रिड टेक्नोलॉजी, फोलो-मी-होम हैडलैंप्स, रियर डिस्क ब्रेक, रियर वाइपर और वाशर, थर्ड रो सीटें

निष्कर्ष: दोनों कारों में कुछ फीचर कॉमन हैं तो वहीं कुछ फीचर के मामले में इन में अंतर भी है। टाटा हैरियर में रियर पार्किंग सेंसर और टेलिस्कॉपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग जैसे फीचर दिए गए हैं, जबकि एक्सयूवी500 में ऑल डिस्क ब्रेक, इंफोटेंमेंट यूनिट और थर्ड रो सीट जैसे फीचर दिए गए हैं। महिन्द्रा एक्सयूवी500 की कीमत हैरियर से 3000 रूपए ज्यादा है। यहां हम एक्सयूवी300 लेने की सलाह देंगे।

टाटा हैरियर एक्सएम Vs महिन्द्रा एक्सयूवी500 डब्ल्यू7

कॉमन फीचर (ऊपर वाले फीचर को छोड़कर): रियर पार्किंग सेंसर, फोलो-मी-होम हैडलैंप्स, रियर वाइपर और वाशर, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, 6 तरह से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल

टाटा हैरियर के अतिरिक्त फीचर: ड्राइविंग मोड, रियर पार्किंग सेंसर

महिन्द्रा एक्सयूवी500 के अतिरिक्त फीचर: रेन-सेंसिंग वाइपर, माइक्रो-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी, ऑटो हैडलैंप्स, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप, एंड्रॉयड ऑटो, ऑटो एसी, क्रूज़ कंट्रोल, स्मार्ट की, रियर डिस्क ब्रेक और डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें

निष्कर्ष: महिन्द्रा एक्सयूवी500 डब्ल्यू7 में हैरियर एक्सएम से ज्यादा फीचर दिए गए हैं। इस लिस्ट में ऑटो एसी, क्रूज़ कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर और डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें जैसे फीचर शामिल हैं। यहां भी हमारा रूझान महिन्द्रा एक्सयूवी500 की तरफ है।

यह भी पढें : टाटा हैरियर Vs हुंडई क्रेटा : जानें कौन-है बेहतर

s
द्वारा प्रकाशित

sonny

  • 17 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत