Login or Register for best CarDekho experience
Login

टेस्टिंग के दौरान नज़र आई टाटा हैरियर ऑटोमैटिक, जानें कब होगी लॉन्च

प्रकाशित: अगस्त 12, 2019 03:12 pm । nikhilटाटा हैरियर 2019-2023

टाटा मोटर्स जल्द ही हैरियर एसयूवी को ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश करेगी। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हालांकि इससे पहले भी इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। उम्मीद है कि हैरियर के इस ऑटोमैटिक वर्ज़न को इस साल के अंत या 2020 की शुरुआती महीनो में लॉन्च किया जाएगा।

टाट हैरियर में 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा जिसे हुंडई मोटर्स से लिया गया है। यही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट हुंडई ट्यूसॉन में भी मिलती है।

ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के अलावा कंपनी हैरियर के डीजल इंजन को बीएस6 नॉर्म्स पर भी अपग्रेड करेगी। वर्तमान में हैरियर में फ़िएट कंपनी का 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 140पीएस की पावर और 350एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यही इंजन जीप कंपास और एमजी हेक्टर में भी मिलता है। हालांकि, दोनों कारों में यह इंजन 170पीएस की पावर जनरेट करते है। उम्मीद है कि भारत स्टेज-6 मानदंडों पर अपग्रेड के साथ हैरियर को भी 170पीएस पावर ट्यूनिंग के साथ पेश किया जाएगा।

हाल ही में कंपनी ने हैरियर के मैनुअल वर्ज़न में आफ्टर-मार्केट सनरूफ की पेशकश की है। जिससे देखते हुए अनुमान है कि कंपनी इसके ऑटोमैटिक वर्ज़न में भी सनरूफ का फीचर दे सकती है।

बात की जाए कीमत की तो हैरियर ऑटोमैटिक की प्राइस इसके मैनुअल वर्ज़न से 1.5 लाख रुपये ज्यादा हो सकती है। वर्तमान में टाटा हैरियर की कीमत 12.99 लाख से 16.75 लाख रुपये (एक्स-शवोरूम दिल्ली) है।

इसके अलावा, टाटा जल्द ही हैरियर का ऑल-ब्लैक एडिशन भी लॉन्च करेगी। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

साथ ही पढ़ें: अब टाटा हैरियर के साथ भी मिलेगा सनरूफ, जानिए कितना चुकाना होगा अतिरिक्त दाम

n
द्वारा प्रकाशित

nikhil

  • 997 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा हैरियर 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

L
lal brijesh pratap singh
Nov 17, 2019, 11:14:43 PM

मैनुअल हैरियर है हमारे पास आटोमेटिक चाहिए दिसम्बर तक

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत