• English
  • Login / Register

टाटा ई-विज़न कॉन्सेप्ट से उठा पर्दा

प्रकाशित: मार्च 07, 2018 11:38 am । raunak

  • 27 Views
  • Write a कमेंट

Tata E-Vision

टाटा मोटर्स ने जिनेवा मोटर शो-2018 में फुली इलेक्ट्रिक सेडान ई-विज़न के कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया है। यह एच5एक्स एसयूवी वाले ओमेगा प्लेटफार्म पर बनी है।

Tata E-Vision

ई-विज़न कॉन्सेप्ट को टाटा की नई इंपेक्ट 2.0 डिजायन थीम पर तैयार किया गया है, इसी डिजायन थीम पर एच5एक्स एसयूवी और 45एक्स हैचबैक भी बनी है।

Tata E-Vision

ई-विज़न कॉन्सेप्ट का डिजायन टाटा की मौजूदा कारों से काफी अलग और काफी दमदार है। इस में स्वूपिंग ग्रिल दी गई है। ग्रिल के दोनों ओर पतले हैडलैंप्स लगे हैं। दमदार कार वाला अहसास लाने के लिए इस में कूपे जैसी रूफ लाइन और मोटा सी-पिलर दिया गया है। पीछे की तरफ पतले रैपराउंड एलईडी टेललैंप्स और विज़न बैजिंग दी गई है।

Tata E-Vision

केबिन का डिजायन भी पसंद आने वाला है। इसके डैशबोर्ड को कई भागों में बांटा गया है, कुछ ऐसा ही डिजायन एच5एक्स एसयूवी के डैशबोर्ड का भी है। डैशबोर्ड पर लाइट बैज़ फिनिशिंग, वुड हाइलाइटर के साथ दी गई है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को भी डैशबोर्ड के ऊपर की तरफ पोजिशन किया गया है। इंफोटेंमेंट सिस्टम को डैशबोर्ड के नीचे की तरफ रखा गया है। इसका डिजायन मॉर्डन कारों से मिलता-जुलता है।

Tata E-Vision

ई-विज़न कॉन्सेप्ट के इंजन से जुड़ी जानकारी कंपनी ने अभी साझा नहीं की है। कंपनी के अनुसार 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 7 सेकंड का समय लगेगा। इसकी टॉप स्पीड 200 किमी प्रति घंटा होगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि जा रहे हैं कि इस में दो इलेक्ट्रिक मोटर दी जा सकती है, एक सिंगल चार्ज में यह 300 से 400 किमी का सफर तय कर सकती है। इस मामले में यह हुंडई आयनिक, शेवरले बोल्ट और टेस्ला मॉडल 3 को टक्कर देगी। चर्चाएं हैं कि ई-विज़न के प्रोडक्शन मॉडल में हाइब्रिड सिस्टम भी दिया जा सकता है।

Tata E-Vision

भारतीय कार बाजार की बात करें तो यहां ऑल इलेक्ट्रिक कारों का इंफ्रास्ट्रक्चर अभी तैयार नहीं हुआ है। ऐसे में कंपनी इसे भारत लाने में थोड़ी देरी कर सकती है। भारत में कंपनी की योजना टिगॉर इलेक्ट्रिक को पेश करने की है। इसे कंपनी ने ऑटो एक्सपो-2018 में पेश किया था। कयास लगाए जा रहे हैं कि 2022 तक टाटा के बेड़े में और भी कई इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारें शामिल हो सकती है।

यह भी पढें :

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience