Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा कर्व और टाटा कर्व ईवी के इंटीरियर के डिजाइन स्केच हुए जारी, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास

प्रकाशित: जुलाई 24, 2024 02:14 pm । सोनूटाटा कर्व

टीजर में नेक्सन जैसा डैशबोर्ड लेआउट दिखा है, जिसमें फ्री-फ्लोटिंग टचस्क्रीन और टच-इनेबल क्लाइमेट कंट्रोल पेनल शामिल है

  • टाटा कर्व की टक्कर हुंडई क्रेटा और स्कोडा कुशाक से रहेगी।

  • यह आईसीई और ईवी दोनों वर्जन में मिलेगी।

  • इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा और एडीएएस जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

  • ईवी मॉडल अगस्त में लॉन्च होगा जबकि आईसीई वर्जन सितंबर 2024 में लॉन्च हो सकता है।

  • कर्व की कीमत 10.50 लाख रुपये जबकि कर्व ईवी की प्राइस 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।

भारत में टाटा की अगली नई कार कर्व एसयूवी-कूपे होगी, जिसे आईसीई और ईवी दोनों वर्जन में पेश किया जाएगा। टाटा कर्व ईवी की बिक्री 7 अगस्त से शुरू होगी, वहीं टाटा कर्व आईसीई को सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में कंपनी ने इन दोनों मॉडल के एक्सटीरियर से पर्दा उठाया था, और अब टाटा ने इनके केबिन के डिजाइन स्केच जारी किए हैं।

क्या आया नजर?

लेटेस्ट डिजाइन स्केच में हम देख सकते हैं कि कर्व और कर्व ईवी में नेक्सन जैसा डैशबोर्ड लेआउट मिलेगा, इन दोनों में फ्री-फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट यूनिट (शायद हैरियर की तरह 12.3-इंच डिस्प्ले), पतले होरिजोंटल स्टाइल एसी वेंट्स, और टच-इनेबल क्लाइमेट कंट्रोल दिया जाएगा। इंटीरियर डिजाइन स्केच में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले (शायद 10.25-इंच यूनिट) और नेक्सन वाले गियर शिफ्टर की भी झलक दिखी है।

डिजाइन स्केच में 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी दिखा है, वहीं कुछ समय पहले टेस्टिंग के दौरान नजर आई फोटो से संकेत मिले थे कि इसमें हैरियर और सफारी की तरह 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा। यहां तक कि भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में शोकेस की गई कर्व आईसीई में भी 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया था।

यह भी पढ़ें: आपकी कार में कहां होते हैं एयरबैग्स? जानिए यहां

अन्य संभावित फीचर

टचस्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के अलावा टाटा कर्व में पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस फोन चार्जिंग, और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं।

सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (शायद स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, और कुछ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर मिल सकते हैं।

इंजन और ट्रांसमिशन

टाटा कर्व आईसीई वर्जन में पेट्रोल और डीजल इंजन की चॉइस मिल सकती है। यहां देखिए इसके टेक्निकल स्पेसिफिकेशनः

स्पेसिफिकेशन

1.2-लीटर टीजीडीआई टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

125 पीएस

115 पीएस

टॉर्क

225 एनएम

260 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी*

6-स्पीड एमटी

*ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

कर्व ईवी के बैटरी पैक और मोटर की जानकारी अभी साझा नहीं की गई है। अनुमान है कि कर्व इलेक्ट्रिक में दो बैटरी पैक का ऑप्शन दिया जा सकता है, और इसकी फुल चार्ज में रेंज करीब 500 किलोमीटर हो सकती है।

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

आईसीई पावर्ड टाटा कर्व की कीमत 10.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। इसका सीधा मुकाबला सिट्रोएन बसाल्ट से रहेगा। इसके अलावा इसकी टक्कर मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, होंडा एलिवेट, एमजी एस्टर, स्कोडा कुशाक, और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से भी रहेगा।

वहीं कर्व ईवी की प्राइस 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला एमजी जेडएस ईवी, और अपकमिंग हुंडई क्रेटा ईवीमारुति ईवीएक्स से रहेगा।

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 812 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा कर्व पर अपना कमेंट लिखें

D
dinesan parayil
Jul 25, 2024, 5:46:22 AM

വിജയി ഭവ: TATA is TATA the bold the strong the SAFEST vehicle manufacturer .........

Read Full News

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत