आपकी कार में कहां होते हैं एयरबैग्स? जानिए यहां
प्रकाशित: जुलाई 24, 2024 01:25 pm । भानु । टाटा सफारी
- 655 Views
- Write a कमेंट
कारों में एयरबैग्स काफी जरूरी सेफ्टी फीचर बन गया है। सरकार की ओर से अब कारों में कम से कम 6 एयरबैग्स अनिवार्य करने की प्लानिंग कर रही है। आपकी कार में कहां होते हैं ये एयरबैग्स ये हमने अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम रील के जरिए समझाने की कोशिश की है। इसके लिए हमनें टाटा सफारी का इस्तेमाल किया है जिसमें 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं और इसके टॉप वेरिएंट्स में एक एडिशनल एयरबैग भी दिया गया है।
इस रील में क्या बताया गया है?
भारत एनकैप के इवेल्यूएशन के बाद टाटा मोटर्स ने एक चीज हाइलाइट करते हुए एक कटआउट मॉडल शोकेस किया जिसमें सफारी के सेफ्टी फीचर्स को अपडेट किया गया था। इस कटआउट में एयरबैग्स को इंस्टॉल किए जाने की सभी लोकेशंस को दर्शाया गया है। अब आगे जानिए कहां लगाए गए हैं ये एयरबैग्स:
ड्राइवर साइड |
पैसेंजर साइड |
ड्राइवर साइड एयरबैग स्टीयरिंग व्हील की तरफ से खुलता है। |
पैसेंजर साइड एयरबैग डैशबोर्ड की तरफ होता है। |
कर्टेन एयरबैग ए पिलर की लंबाई से होता हुआ सी पिलर तक जाता है और ऐसे ही अंदर की तरफ खुलता है। |
कर्टेन एयरबैग अंदर से ए पिलर से लेकर सी पिलर या डी पिलर तक जाता है। |
साइड एयरबैग ड्राइवर सीट की तरफ होता है। |
साइड एयरबैग पैसेंजर सीट की साइड में होता है। |
एडिशनल नी एयरबैग |
|
कैसे काम करते हैं एयरबैग्स?
एयरबैग्स पैसेंजर्स के सिर,गर्दन और छाती को सड़क दुर्घटना के दौरा सुरक्षा देता है। ये एक सेंसर के जरिए एक्टिवेट होते हैं जो 20 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड के दौरान होने वाली भिड़ंत को डिटेक्ट कर लेता है और बहुत ही कम सेकंड्स में ये एयरबैग्स खुल जाते हैं। कम बजट वाली कारों में दो ही एयरबैग्स दिए जाते हैं जो स्टीयरिंग और डैशबोर्ड के अंदर होते हैं और इनके साथ फ्रंट बंपर के पास सेंसर दिया जाता है। महंगी कारों में 10 एयरबैग्स तक दिए जाते हैं जिनमें दरवाजों के अंदर सेंसर के साथ साइड एयरबैग्स दिए जाते हैं।
एयरबैग्स का इतिहास
आज से 10 साल पहले कारों में एयरबैग्स मुश्किल से ही दिए जाते हैं और ज्यादातर महंगी कारों में ही ये फीचर दिया जाता था। बजट कारों में तो एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर तक नहीं दिया जाता था। ऐसे फीचर्स ना होने से हाई स्पीड पर छोटी कारों में पैसेंजर के सिर टकरा जाते थे। ऐसे में सेफ्टी के प्रति जागरूकता बढने के बाद कई बजट कारों में एयरबैग्स को स्टैंडर्ड कर दिया गया। 2019 में सरकार ने सभी कारों में ड्राइवर एयरबैग्स को अनिवार्य कर दिया था। जनवरी 2022 में सभी कारों में ड्युअल एयरबैग्स को स्टैंडर्ड कर दिया गया और अब जल्द ही भारत में 6 एयरबैग्स अनिवार्य किए जाने की प्लानिंग की जा रही है।
कारों में कितनी होनी चाहिए एयरबैग्स की संख्या?कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।