• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    दिवाली तक टाटा अल्ट्रोज़ का नया वेरिएंट एक्सएम प्लस होगा लॉन्च

    प्रकाशित: नवंबर 02, 2020 04:52 pm । भानु

    2K Views
    • Write a कमेंट

    • एक्सएम वेरिएंट पर बेस्ड होगा एक्सएम प्लस वेरिएंट
    • एक्स प्लस वेरिएंट में मिलेंगे 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 16 इंच के व्हील
    • एक्सएम वेरिएंट से 40,000 रुपये से ज्यादा हो सकती है कीमत
    • अल्ट्रोज़ के एक्सएम और अन्य वेरिएंट्स में फैक्ट्री फिटेड एसेसरीज़ की भी की जा रही है पेशकश

    दिवाली से पहले टाटा मोटर्स अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज़ का नया मिड वेरिएंट एक्सएम प्लस लॉन्च कर सकती है। बेस वेरिएंट एक्सएम के मुकाबले इस नए वेरिएंट में कुछ एक्सट्रा फीचर्स दिए जाएंगे। एक्सएम प्लस वेरिएंट के लॉन्च होने पर कुछ ग्राहक अल्ट्रोज़ लेने के मन बना सकते हैं वहीं फिर नई हुंडई आई20 भी लॉन्च होने जा रही है जो इसे कड़ी टक्कर देगी।

    एक्सएम प्लस वेरिएंट में मिलने वाले प्रमुख फीचर्स में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट शामिल है। इसके अलावा इसमें स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और रिमोट फोल्डेबल की जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। एक्सटीरियर की बात करें तो अल्ट्रोज़ एक्सएम प्लस में 16 इंच के व्हील दिए जाएंगे जबकि एक्सएम वेरिएंट में 14 इंच के व्हील दिए गए हैं। हालांकि ये होंगे तो स्टील व्हील्स ही मगर इनसे अल्ट्रोज का लुक और भी शानदार लगेगा।

    एक्सएम प्लस में मिलने वाले दूसरे फीचर्स एक्सएम वेरिएंट वाले ही होंगे जिनमें फुटवेल एरिया में एंबिएंट लाइटिंग और इलेक्ट्रिकली एंड फोल्डिंग आउटसाइड रियरव्यू कैमरा शामिल है। टॉप वेरिएंट एक्सटी के कंपेरिजन में एक्सएम प्लस में रियरव्यू कैमरा,दो ट्वीटर्स,एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स,इंजन आइडल स्टार्ट/स्टॉप,क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो एसी का फीचर नहीं मिलेगा।

    बता दें कि अल्ट्रोज़ अपने सेगमेंट की इकलौती ऐसी कार है जिसमें फैक्ट्री फिटेड एसेसरीज की पेशकश की जाती है। एक्सएम वेरिएंट में दो तरह के कस्टम पैक्स:स्टाइल और रिदम की चॉइस दी गई है। स्टाइल पैक में 16 इंच के व्हील,डीआरएल के साथ फ्रंट फॉगलैंप्स और कॉन्ट्रास्ट ब्लैक रूफ दी गई है। वहीं रिदम पैक में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,दो ट्वीटर्स और रियर कैमरा दिए गए हैं। यदि आप ये दोनों पैक लेते हैं तो इसके लिए आपको एक्सएम वेरिएंट की प्राइस से 64,000 रुपये एक्सट्रा खर्च करने होंगे। बता दें कि एक्सएम वेरिएंट की प्राइस 6.30 लाख रुपये है। चूंकि अब एक्सएम प्लस वेरिएंट में इन दोनों पैक्स में दिए जाने वाले थोड़े बहुत फीचर्स दिए जाने वाले हैं। ऐसे में आपको मात्र 40,000 रुपये एक्सट्रा खर्च करते हुए अच्छे फीचर्स वाली अल्ट्रोज़ मिल जाएगी।

    टाटा अल्ट्रोज़ का नया एक्सएम प्लस वेरिएंट 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन में उपलब्ध होगा। इसका 1.5 लीटर डीजल इंजन वाला वर्जन दिसंबर में पेश किया जाएगा। बता दें कि टाटा अल्ट्रोज़ की प्राइस 5.44 लाख रुपये से लेकर 8.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। अल्ट्रोज का मुकाबला मारुति बलेनो/टोयोटा ग्लैंजा,नई हुंडई आई20,होंडा जैज और फोक्सवैगन पोलो से है। 

    was this article helpful ?

    टाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है