• English
  • Login / Register

टाटा अल्ट्रोज रेसर का करें इंतजार या हुंडई आई20 एन लाइन को खरीदना रहेगा बेहतर? जानिए यहां

प्रकाशित: जून 06, 2024 04:00 pm । सोनूटाटा अल्ट्रोज रेसर

  • 190 Views
  • Write a कमेंट

Buy Hyundai i20 N Line or Hold for Tata Altroz Racer

टाटा अल्ट्रोज रेसर जल्द भारत में लॉन्च होने जा रही है। इसकी ऑफलाइन और ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास रखी जा सकती है। स्पोर्टी हैचबैक कार खरीदने का विचार कर रहे कुछ लोगों के मन में सवाल आ रहे हैं कि उन्हें टाटा अल्ट्रोज के लिए इंतजार करना चाहिए या फिर इसके मुकाबले में मौजूद हुंडई आई20 एन लाइन को खरीद लेना चाहिए, इसका जवाब हम जानेंगे आगेः

प्राइस

मॉडल

टाटा अल्ट्रोज रेसर

हुंडई आई20 एन लाइन

प्राइस

10 लाख रुपये (संभावित)

10 लाख रुपये - 12.52 लाख रुपये

सभी कीमत एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है।

टाटा अल्ट्रोज रेसर 3 वेरिएंट्सः आर1, आर2 और आर3 में मिलेगी, जबकि हुंडई आई20 एन-लाइन 2 वेरिएंट्स - एन6 और एन8 में उपलब्ध है।

Tata Altroz Racer Front View

परफॉर्मेंस

मॉडल

टाटा अल्ट्रोज रेसर

हुंडई आई20 एन-लाइन

इंजन

1.2-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल

1-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल

पावर

120 पीएस

120 पीएस

टॉर्क

170 एनएम

172 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी

6-स्पीड एमटी/7-स्पीड डीसीटी*

*डीसीटी - ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

टाटा अल्ट्रोज रेसर में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जबकि आई20 एन लाइन में 1-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है। इन दोनों का पावर आउटपुट करीब-करीब एक समान है, हालांकि टॉर्क के मामले में आई20 एन लाइन थोड़ी आगे है। हुंडई आई20 एन लाइन में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया गया है, जिसकी अल्ट्रोज रेसर में कमी खलेगी।

Hyundai i20 N Line 1-litre turbo-petrol engine

हुंडई आई20 एन लाइनः परफॉर्मेंस और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के लिए खरीदें

फोक्सवैगन पोलो के बंद होने के बाद अब भारत के कार बाजार में हुंडई आई20 एन लाइन सबसे सस्ती स्पोर्टी कार है। स्टैंडर्ड हुंडई आई20 के मुकाबले इसके सस्पेंशन सेटअप और एग्जॉस्ट सिस्टम को अपडेट किया गया है। इन सभी अपडेट के चलते यह महज 10 सेकंड से कम समय में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है। आई20 एन लाइन का एडवांटेज ये है कि इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है जो आपको अल्ट्रोज रेसर में नहीं मिलेगा।

Hyundai i20 N Line

टाटा अल्ट्रोज रेसरः प्रीमियम और सेफ्टी टेक्नोलॉजी के लिए इंतजार करें

वैसे तो आई20 एन लाइन भी फीचर लोडेड कार है, लेकिन अल्ट्रोज रेसर में फ्रंट वेंटिलेटेड सीट, 8-स्पीकर (आई20 एन लाइन में 7), और एयर प्यूरीफायर जैसे कुछ अतिरिक्त फीचर मिलेंगे।

Tata Altroz Racer 360-degree camera

इसके अलावा अल्ट्रोज रेसर में बेहतर सेफ्टी के लिए ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा फीचर भी मिलेगा, जिनकी हुंडई आई20 एन लाइन में कमी है।

Tata Altroz Racer

टाटा अल्ट्रोज रेसर ज्यादा फीचर लोडेड होगी और इसकी परफॉर्मेंस भी काफी इंप्रेसिव होगी। वहीं दूसरी ओर हुंडई आई20 एन लाइन में भी करीब-करीब अल्ट्रोज रेसर वाली सभी खूबियां दी गई है और इसमें भी ज्यादा पावरफुल इंजन मिलता है, लेकिन इसमें अल्ट्रोज वाले कुछ फीचर की कमी है।

आप टाटा अल्ट्रोज रेसर का इंतजार करेंगे या फिर हुंडई आई20 एन लाइन खरीदेंगे? हमें अपने विचार कमेंट में बताएं।

यह भी देखेंः टाटा अल्ट्रोज ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा अल्ट्रोज रेसर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience