Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा अल्ट्रोज रेसर vs हुंडई आई20 एन लाइन: कौनसी स्पोर्टी हैचबैक है बेहतर? जानिए यहां

प्रकाशित: जून 06, 2024 04:41 pm । भानुटाटा अल्ट्रोज रेसर

टाटा अल्ट्रोज रेसर लॉन्च होने के लिए तैयार है। इसकी शुरूआती कीमत लगभग 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास रखी जा सकती है जिससे इसका सीधा मुकाबला हुंडई आई20 एन लाइन से रहेगा। यदि आपके पास 10 लाख रुपये तक का बजट है और आप एक स्पोर्टी हैचबैक लेना चाहते हैं तो आप किसे चुनेंगे अल्ट्रोज रेसर या आई20 एन लाइन ? डालिए नजर इनके ऑन पेपर स्पेसिफिकेशन पर:

पावरट्रेन और परफॉर्मेंस

मॉडल

टाटा अल्ट्रोज रेसर

हुंडई आई20 एन लाइन

इंजन

1.2-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल

1-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल

पावर

120 पीएस

120 पीएस

टॉर्क

170 एनएम

172 एनएम

ट्रांसमिशन

6 मैनुअल

6 एमटी/7 डीसीटी*

*डीसीटी- डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

टाटा अल्ट्रोज रेसर और आई20 एन लाइन में 3 सिलेंडर इंजन दिया गया है जहां पर अल्ट्रोज रेसर के मुकाबले आई20 एन लाइन ज्यादा टॉर्क देती है जबकि दोनों कारों का पावर आउटपुट समान है। आई20 एन लाइन में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी ऑप्शन दिया गया है जो कि अल्ट्रोज रेसर में नहीं दिया गया है।

फीचर्स

फीचर्स

टाटा अल्ट्रोज रेसर

हुंडई आई20 एन लाइन

एक्सटीरियर

  • ऑटो-प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

  • एलईडी डीआरएल

  • फ्रंट फॉग लैंप

  • बोनट और रूफ पर व्हाइट पिनस्ट्रिप्स

  • फ्रंट फेंडर पर रेसर बैज

  • 16 इंच के ब्लैक-आउट अलॉय व्हील

  • ड्युअल टिप एग्जॉस्ट

  • ऑटो-एलईडी हेडलाइट्स

  • एलईडी डीआरएल

  • एलईडी टेल लाइटें

  • फ्रंट प्रोजेक्टर फॉग लैंप

  • रेड एसेंट्स ऑल अराउंड

  • ग्रिल, फ्रंट फेंडर और पहियों में एन लाइन बैज

  • 16 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील

  • ड्युअल टिप एग्जॉस्ट

इंटीरियर

  • लैदर सीट्स

  • लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब

  • स्टोरेज के साथ फ्रंट स्लाइडिंग आर्मरेस्ट

  • लैदर सीट्स

  • लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब

  • सनग्लास होल्डर

  • स्टोरेज के साथ फ्रंट स्लाइडिंग आर्मरेस्ट

इंफोटेनमेंट

  • 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • 8-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम (4 ट्वीटर सहित)

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

  • 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • 7-स्पीकर बोस म्यूजिक सिस्टम (2 ट्वीटर और एक सबवूफर सहित)

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

कंफर्ट फीचर्स

  • इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल एंड ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम

  • कीलेस एंट्री

  • पुश-बटन प्रारंभ/बंद करें

  • ऑल 4 पावर विंडो

  • रियर वेंट के साथ ऑटो एसी

  • एंबिएंट लाइटिंग सेटअप

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • क्रूज कंट्रोल

  • वॉइस इनेबल्ड इलेक्ट्रिक सनरूफ

  • 7 इंच का पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • वायरलेस फ़ोन चार्जर

  • एक्सप्रेस कूल

  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स

  • एयर प्योरिफायर

  • इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल एंड ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम

  • कीलेस एंट्री

  • पुश-बटन प्रारंभ/बंद करें

  • ऑल 4 पावर विंडो

  • रियर वेंट के साथ ऑटो एसी

  • एंबिएंट लाइटिंग सेटअप

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • क्रूज कंट्रोल

  • वॉइस इनेबल्ड इलेक्ट्रिक सनरूफ

  • सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • पैडल शिफ्टर्स (केवल डीसीटी के साथ)

  • वायरलेस फ़ोन चार्जर

सेफ्टी

  • 6 एयरबैग

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • रिवर्स पार्किंग सेंसर

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर

  • रियर वाइपर वॉशर

  • रियर डीफॉगर

  • ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा

  • रेन सेंसिंग वाइपर

  • 6 एयरबैग

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • रिवर्स पार्किंग सेंसर

  • रिवर्स कैमरा

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर

  • रियर वाइपर वॉशर

  • रियर डीफॉगर

  • ऑल व्हील डिस्क ब्रेक

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

टाटा अल्ट्रोज रेसर और हुंडई आई20 एन लाइन दोनों ही काफी फीचर लोडेड कार है। हालांकि आई20 एन लाइन के मुकाबले अल्ट्रोज रेसर में 360 डिग्री कैमरा के साथ ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स का फीचर एडवांटेज मिल जाता है।

आई20 एन लाइन के डीसीटी वेरिएंट्स में कंपनी ने पैडल शिफ्टर्स का फीचर भी दिया है। इसके अलावा आई20 एन लाइन में ऑल व्हील डिस्क ब्रेक्स का भी फीचर दिया गया है जबकि ऑल्ट्रोज में केवल फ्रंट डिस्क ब्रेक्स ही दिए गए हैं। आई20 एन लाइन में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है जो कि टाटा की स्पोर्टी प्रीमियम हैचबैक में नहीं दिया गया है। दोनों कारों में 6 एयरबैग्स,आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स और रिवर्सिंग कैमरा जैसे फीचर्स कॉमन हैं।

प्राइस रेंज

मॉडल

टाटा अल्ट्रोज रेसर

हुंडई आई20 एन लाइन

कीमत

10 लाख रुपये (संभावित)

10 लाख - 12.52 लाख रुपये

(कीमत एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया)

टाटा अल्ट्रोज रेसर 3 वेरिएंट्स: आर1,आर2 और आर3 में उपलब्ध होगी जबकि आई20 एन लाइन दो वेरिएंट्स एन6 और एन8 में उपलब्ध है।

निष्कर्ष

अल्ट्रोज रेसर एक फीचर कार है जिसमें एक पावरफुल इंजन दिया गया है। इसमें लगभग वो सब कुछ दिया गया है जो आई20 एन लाइन में मौजूद है और साथ ही इसमें एडिशनल सेफ्टी और फील गुड फीचर्स का एडवांटेज भी मिलता है।

दूसरी तरफ हुंडई आई20 एन लाइन में ज्यादा पावरफुल इंजन दिया गया है मगर इसमें अल्ट्रोज रेसर में दिए गए कुछ फीचर्स की कमी महसूस होती है। हालांकि फिर इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प मिलता है जो कि अल्ट्रोज रेसर में नहीं दिया गया है।

दोनों हैचबैक में से आप किसे चुनेंगे? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 437 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा अल्ट्रोज रेसर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत