• English
  • Login / Register

टाटा अल्ट्रोज रेसर वेरिएंट एक्सप्लेनेशन: इसका कौनसा मॉडल ज्यादा है खास? जानिए यहां

प्रकाशित: जुलाई 29, 2024 05:12 pm । भानुटाटा अल्ट्रोज रेसर

  • 153 Views
  • Write a कमेंट

Tata Altroz Racer

जून 2024 में लॉन्च हुई टाटा अल्ट्रोज रेसर स्टैंडर्ड अल्ट्रोज का एक स्पोर्टी वेरिएंट है जिसका मुकाबला हुंडई आई20 एन लाइन से है। रेगुलर अल्ट्रोज के मुकाबले इसके रेसर वर्जन मेें स्पोर्टी डिजाइन एलिमेंट्स और 120 पीएस पावरफुल 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। टाटा अल्ट्रोज को तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है और हमनें इसके तीनों वेरिएंट्स का एनालिसिस किया है। 

वेरिएंट्स की डीटेल्स जानने से पहले डालिए नजर अल्ट्रोज रेसर के इंजन स्पेसिफिकेशन पर:

पावरट्रेन और परफॉर्मेंस

स्पेसिफिकेशन 

1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन

पावर

120 पीएस 

टॉर्क

170 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड मैनुअल

Tata Altroz Racer Rear 3/4th

अल्ट्रोज में कुछ समय के बाद 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (डीसीटी) का ऑप्शन भी दिया जा सकता है। पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन के अलावा अल्ट्रोज रेसर में स्पोर्टी एग्जॉस्ट नोट इसके सभी वेरिएंट में दिया गया है। 

कलर ऑप्शंस

टाटा अल्ट्रोज रेसर में तीन डुअल टोन एक्सटीरियर कलर के ऑप्शंस दिए गए हैं जो इस प्रकार से है:

  • एटमिक ऑरेन्ज
  • अवेन्यू  व्हाइट
  • प्योर ग्रे 

इन तीनों कलर के साथ रूफ और बोनट पर ब्लैक ट्रीटमेंट और बोनट से रूफ तक जाती डुअल व्हाइट ​स्ट्राइप्स दी गई है। 

कीमत

वेरिएंट

कीमत

आर1

9.49 लाख रुपये

आर2

10.49 लाख रुपये

आर3

10.99 लाख रुपये

कीमत एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार

Tata Altroz Racer Front 3/4th

इसके हर वेरिएंट का एनालिसिस नीचे दिया गया है जिसकी डीटेल्स जानने के लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं। 

वेरिएंट

निष्कर्ष

आर1

अपने लुक्स और फीचर्स के चलते बेस्ट वैल्यू फॉर मनी ऑप्शन है ये। इसमें 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं जिससे ये एक पूरा पैकेज बन जाता है। 

आर2

अल्ट्रोज रेसर का बेस्ट वेरिएंट है ये जिसमें सनरूफ से लेकर वायरलेस फोन चार्जर तक ​दिए गए हैं और इसमें 360-डिग्री कैमरा तक दिया गया है और आर1 वेरिएंट के मुकाबले इसकी कीमत 1 लाख रुपये ज्यादा है। 

आर3

फुल प्रीमियम एक्सपीरियंस के लिए ही इस वेरिएंट को चुना जा सकता है जिसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स,एयर प्योरिफायर और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा अल्ट्रोज रेसर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience