टाटा अल्ट्रोज रेसर जल्द होगी लॉन्च, जानिये क्या मिलेगा खास
प्रकाशित: जनवरी 17, 2023 03:43 pm । सोनू । टाटा अल्ट्रोज रेसर
- 909 Views
- Write a कमेंट
अल्ट्रोज रेसर के एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन में कुछ अपडेट किए गए हैं जो इसे रेगुलर अल्ट्रोज से अलग दिखाते हैं।
- कॉस्मेटिक अपग्रेड में ड्यूल-टोन एक्सटीरियर और ब्लैक अलॉय व्हील शामिल हैं।
- इसमें बड़ी 10.25 इंच टचस्क्रीन और वॉइस इनेबल सनरूफ जैसे कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं।
- इसमें नेक्सन वाला 120पीएस 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दिया गया है।
- इसकी प्राइस 10 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू हो सकती है।
टाटा ने ऑटो एक्सपो 2023 में अल्ट्रोज रेसर को शोकेस किया है। यह रेगुलर अल्ट्रोज का स्पोर्टी वर्जन है। अब कंपनी ने कहा है कि वह इस कार को भारत में लॉन्च करेगी और जल्द ही आप इसे अपने घर ला सकेंगे।
टाटा अल्ट्रोज रेसर में क्या मिलेगा खास, जानेंगे यहांः
डिजाइन में हुए हैं कई अपडेट
अल्ट्रोज रेसर में कई कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं जिनमें ब्लैक अलॉय व्हील, रूफ और हूड पर कॉन्ट्रास्टिंग व्हाइट स्ट्रिप, ड्यूल-टोन एक्सटीरियर और रेड हाइलाइट्स के साथ ऑल ब्लैक केबिन थीम शामिल है। टाटा ने इसमें स्पोर्टी टच के साथ नई अपहोल्स्ट्री और हेडरेस्ट पर ‘रेसर’ बैजिंग भी दी है।
कई अतिरिक्त फीचर हुए हैं शामिल
टाटा ने अल्ट्रोज रेसर में कुछ नए फीचर शामिल किए हैं जिनमें 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वॉइस इनेबल सनरूफ और 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर शामिल है। इस हैचबैक कार में वायरलेस फोन चार्जर, लेदरेट सीटें, प्रोजेक्टर हेडलाइटें और छह एयरबैग भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: हुंडई आई20 एन लाइन को कहां तक टक्कर देगा टाटा अल्ट्रोज का स्पोर्टी वर्जन 'रेसर', जानिए यहां
इंजन में हुआ है बड़ा अपग्रेड
अल्ट्रोज रेसर में नेक्सन वाला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 120पीएस की पावर और 170एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं रेगुलर अल्ट्रोज की बात करें तो इसमें 110पीएस/140एनएम 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दिया गया है।
यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस हुईं ये कारें इस साल भारत में होंगी लॉन्च
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
टाटा अल्ट्रोज रेसर की प्राइस 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका कंपेरिजन हुंडई आई20 एन लाइन से होगा।
यह भी देखेंः टाटा अल्ट्रोज ऑन रोड प्राइस