• English
  • Login / Register

टाटा अल्ट्रोज रेसर 7 जून को होगी लॉन्च: जानिए संभावित प्राइस, फीचर और अन्य खूबियां

प्रकाशित: जून 03, 2024 02:55 pm । सोनूटाटा अल्ट्रोज रेसर

  • 444 Views
  • Write a कमेंट

अल्ट्रोज रेसर के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए जाएंगे, जो इसे स्टैंडर्ड मॉडल से अलग दिखाएंगे

Tata Altroz Racer launch on June 7

  • अल्ट्रोज रेसर की ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है।

  • इसमें ड्यूल एग्जॉस्ट टिप और ‘रेसर’ ग्राफिक्स जैसे कुछ नए स्टाइलिंग एलिमेंट्स दिए जाएंगे।

  • इसे 10.25-इंच टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, और छह एयरबैग जैसे फीचर के साथ पेश किया जाएगा।

  • इसमें नेक्सन वाला 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसके साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा।

  • इसकी कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

टाटा अल्ट्रोज रेसर की बुकिंग शुरू करने के कुछ समय बाद अब कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट भी कंफर्म कर दी है। टाटा अल्ट्रोज के इस स्पोर्टी वर्जन को भारत में 7 जून को लॉन्च किया जाएगा। इस अपकमिंग कार को पहली बार 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था और इसके बाद यह भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में नजर आई थी। इसमें क्या कुछ मिलेगा खास, जानेंगे आगेः

A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)

लुक

Tata Altroz Racer

इसका डिजाइन स्टैंडर्ड अल्ट्रोज जैसा ही होगा, हालांकि स्पोर्टी फील के लिए इसमें कुछ स्टाइलिंग अपडेट दिए जाएंगे। इसके एक्सटीरियर में नई ग्रिल, ड्यूल-टिप एग्जॉस्ट, ब्लैक अलॉय व्हील, हूड से लेकर रूफ के आखिर तक ड्यूल व्हाइट स्ट्रिप, और फ्रंट फेंडर पर ‘रेसर’ बैजिंग दी जाएगी।

केबिन और फीचर

Tata Altroz Racer cabin

इसके केबिन लेआउट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। टाटा इसमें रेसर ग्राफिक्स के साथ ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री देगी, जो इसे स्टैंडर्ड मॉडल से अलग दिखाएगी। इसके अलावा इसमें अपहोल्स्ट्री पर कॉन्ट्रास्ट ऑरेंज स्टीचिंग, और ऑरेंज एम्बिएंट लाइटिंग भी दी जाएगी।

अल्ट्रोज रेसर में रेगुलर अल्ट्रोज के मुकाबले कुछ नए फीचर भी मिलेंगे। इनमें बड़ी 10.25-इंच टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, और 7-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल होगी। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, और रेन-सेंसिंग वाइपर जैसे सेफ्टी फीचर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: टाटा कर्व फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट की दिखी झलक

इंजन

अल्टरोज रेसर में टाटा नेक्सन वाला 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (120 पीएस / 170 एनएम) दिया जाएगा। लॉन्च के वक्त इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। इसके ऑटोमैटिक वर्जन की संभावनाओं से जुड़ी कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

टाटा अल्ट्रोज रेसर की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका सीधा मुकाबला हुंडई आई20 एन लाइन से रहेगा।

यह भी देखेंः टाटा अल्ट्रोज ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा अल्ट्रोज रेसर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience