• English
  • Login / Register

टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो से उठा पर्दा, 22 जनवरी को लॉन्च होगी ये कार

प्रकाशित: जनवरी 13, 2021 02:40 pm । सोनूटाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023

  • 5.8K Views
  • Write a कमेंट

Tata Altroz Turbo

  • टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो को ग्राहक 11,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं।
  • इसमें 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 110पीएस की पावर और 140एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा।
  • इसके डिजाइन में कुछ कॉस्मैटिक अपडेट भी मिलेंगे।

टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज के परफॉर्मेंस वर्जन अल्ट्रोज आईटर्बो से पर्दा उठा दिया है। इसी के साथ कंपनी ने इस अपकमिंग कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है। ग्राहक इसे 11,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। भारत में इसे 22 जनवरी 2021 को लॉन्च किया जाएगा जबकि डीलरशिप पर यह गाड़ी 14 जनवरी से टेस्ट ड्राइव के लिए पहुंचना शुरू हो जाएगी। टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो (tata altroz iturbo) तीन वेरिएंट एक्सटी, एक्सजेड और नए एक्सजेड प्लस वेरिएंट में मिलेगी।

अल्टरोज आईटर्बो में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट होंगे जिससे यह रेगुलर मॉडल से थोड़ी अलग नजर आएगी। इसके बूट लिड पर आईटर्बो बैजिंग दी जाएगी। आईटर्बो नए हर्बर ब्लू कलर शेड में मिलेगी और इसके अलावा इसमें रेगुलर पेट्रोल व डीजल मॉडल वाले कलर ऑप्शन भी मिलेंगे। इसमें स्पोर्ट ड्राइव मोड, दो ट्विटर और ब्लैक रूफ जैसे कुछ नए अपडेट भी दिए जाएंगे।

टाटा अल्ट्रोज टर्बो में 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 110 पीएस की पावर और 140 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें सिटी और स्पोर्ट ड्राइविंग मोड मिलेंगे। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। टाटा अल्ट्रोज कार के नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन की तुलना में इसका टर्बो इंजन 24 पीएस की ज्यादा पावर और 27 एनएम का ज्यादा टॉर्क देगा। कंपनी के अनुसार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार यह कार 12 सेकंड में पा लेगी। इसके माइलेज का दावा 18.13 किलोमीटर प्रति लीटर लीटर है। वही स्पोर्ट मोड में इसका इंजन करीब 25 प्रतिशत अतिरिक्त टॉर्क जनरेट करेगा।

टर्बो इंजन शामिल करने के साथ ही कंपनी ने इसकी वेरिएंट लिस्ट को भी अपडेट किया है। इसमें नया टॉप मॉडल एक्सजेड प्लस शामिल किया जा रहा है जिसमें लैदरेट सीटें, ऑटो-अप पावर विंडो, डूडल एप (इंफोटेनमेंट के वॉलपेपर के लिए), कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (27 फीचर के साथ), 70 से ज्यादा हिंग्लिश (अंग्रेजी और हिंदी) वॉइस कमांड व क्लाइमेट कंट्रोल के लिए एक्सप्रेस कूल मोडल जैसे फीचर मिलेंगे।

यह भी पढ़ें : जनवरी में टाटा नेक्सन और हैरियर समेत इन कारों पर पाएं 65,000 रुपये तक की छूट

इसके सभी वेरिएंट में ड्यूल-टोन ब्लैक और लाइट ग्रे इंटीरियर थीम मिलेगी। इसमें मौजूदा मॉडल वाले क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक हेडलैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर, हार्मन कार्डन का 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर मिलना जारी रहेंगे। पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं। 

टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो का कंपेरिजन हुंडई आई20 टर्बो और फॉक्सवैगन पोलो टीएसआई से होगा। वर्तमान में टाटा अल्ट्रोज की प्राइस 5.29 लाख से 8.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसके टर्बो वेरिएंट की कीमत रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट से करीब एक लाख रुपये तक ज्यादा हो सकती है।

यह भी देखं: टाटा अल्ट्रोज ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience