Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा अल्ट्रोज सीएनजी Vs मारुति बलेनो सीएनजी Vs टोयोटा ग्लैंजा सीनजी: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

संशोधित: मई 26, 2023 11:50 am | सोनू | टाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023

टाटा अल्ट्रोज सीएनजी के प्री-प्रोडक्शन वर्जन से ऑटो एक्सपो 2023 में पर्दा उठा था और भारत में इसे मई के मध्य में लॉन्च किया गया था। यह कार 6 वेरिएंट्सः एक्सई, एक्सएम प्लस, एक्सएम प्लस (एस), एक्सजेड, एक्सजेड प्लस (एस) और एक्सजेड प्लस ओ (एस) में उपलब्ध है। अगर आप अल्ट्रोज सीएनजी को लेने का विचार कर रहे हैं तो यहां देखिए मुकाबले में मौजूद मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा के वेरिएंट को कहां तक देती है ये टक्करः

साइज

साइज

टाटा अल्ट्रोज सीएनजी

मारुति बलेनो सीएनजी/ टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी

लंबाई

3,990 मिलीमीटर

3,990 मिलीमीटर

चौड़ाई

1,755 मिलीमीटर

1,745 मिलीमीटर

ऊंचाई

1,523 मिलीमीटर

1,500 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2,501 मिलीमीटर

2,520 मिलीमीटर

बूट स्पेस

210 लीटर

जानकारी उपलब्ध नहीं

  • बलेनो और ग्लैंजा ये दोनों क्रॉस-बैज वर्जन है, ऐसे में इनकी साइज एक बराबर है।
  • अल्ट्रोज सीएनजी बलेनो-ग्लैंजा से ज्यादा चौड़ी और ज्यादा ऊंची है, लेकिन इसका व्हीलबेस इनसे कम है।
  • तीन हैचबैक कारों की लंबाई एक बराबर है।

  • अल्ट्रोज सीएनजी में ड्यूल-टैंक सेटअप के चलते अन्य सीएनजी कारों से ज्यादा बूट स्पेस मिलता है। बलेनो और ग्लैंजा के सीएनजी वेरिएंट के बूट स्पेस की जानकारी कंपनी ने साझा नहीं की है, लेकिन हम यह जरूर कह सकते हैं कि इनमे अल्ट्रोज सीएनजी से कम बूट स्पेस मिलता है।

यह भी पढ़ें: कार सेफ्टी टिप्स: गाड़ी में डैशकैम लगाने के हैं ये 5 फायदे, डालिए एक नजर

इंजन और गियरबॉक्स

स्पेसिफिकेशन

टाटा अल्ट्रोज सीएनजी

मारुति बलेनो सीएनजी/ टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी

इंजन

1.2-लीटर पेट्रोल+सीएनजी

1.2-लीटर पेट्रोल+सीएनजी

पावर

73.5पीएस

77.5पीएस

टॉर्क

103एनएम

98.5एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी

5-स्पीड एमटी

सर्टिफाइड माइलेज

जानकारी उपलब्ध नहीं

30.61 किलोमीटर प्रति किलोग्राम

  • तीनों कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, सीएनजी किट के साथ दिया गया है।

  • बलेनो और ग्लैंजा सबसे पावरफुल प्रीमियम सीएनजी हैचबैक है। ये दोनों अल्ट्रोज सीएनजी से 4 पीएस ज्यादा पावर जनरेट करती है जबकि अल्ट्रोज सीएनजी का टॉर्क आउटपुट इनसे 4.5 एनएम ज्यादा है।
  • सभी तीनों मॉडल में केवल मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
  • मारुति और टोयोटा हैचबैक का सर्टिफाइड माइलेज 30 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है जबकि टाटा ने अल्ट्रोज सीएनजी के माइलेज का खुलासा नहीं किया है।
  • इस लिस्ट में टाटा अल्ट्रोज एकमात्र कार है जो सीधे सीएनजी मोड पर स्टार्ट हो जाती है।

यह भी पढ़ें: सीटबेल्टः एक गैर जरूरी से कैसे बना सबसे अहम सेफ्टी फीचर, जानिए इसका अब तक का सफर

हाइलाइट फीचर

टाटा अल्ट्रोज सीएनजी

मारुति बलेनो सीएनजी/ टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी

  • एलईडी डीआरएल के साथ ऑटो हेलोजन प्रोजेक्टर हेडलाइट
  • 16-इंजन ड्यूल-टोन अलॉय व्हील
  • कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फॉग लैंप्स
  • रियर फॉग लैंप
  • लेदरेट सीटें
  • कूल्ड ग्लवबॉक्स
  • एम्बिएंट लाइटिंग
  • सिंगल-पैन सनरूफ
  • की-लेस एंट्री
  • रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी
  • एयर प्यूरीफायर
  • वायरलेस फोन चार्जिंग
  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप
  • 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम
  • 4 स्पीकर और दो ट्विटर
  • डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
  • टीपीएमएस
  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर
  • रेन-सेंसिंग वाइपर
  • ड्यूल फ्रंट एयरबैग
  • रियर डिफॉगर
  • रिवर्स कैमरा
  • फॉलो-मी होम फंक्शन के साथ ऑटो एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट
  • एलईडी टेललाइट
  • 16-इंच अलॉय व्हील
  • ड्यूल-टोन केबिन थीम
  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • फ्रंट स्लाइडिंग आर्मरेस्ट
  • 60:40 स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीट
  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
  • की-लेस एंट्री
  • पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप
  • रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी
  • 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम
  • वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले
  • 4 स्पीकर और 2 ट्विटर
  • टीएफटी एमआईडी
  • छह एयरबैग
  • रिवर्स कैमरा
  • इलैक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)
  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर
  • रियर डिफॉगर, वाशर और वाइपर

  • सभी तीनों सीएनजी कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (7-इंच), रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटो एसी, और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।
  • अल्ट्रोज कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग दिए गए हैं जबकि बाकी दोनों कारों में छह एयरबैग मिलते हैं।

  • टाटा हैचबैक में सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, कूल्ड ग्लवबॉक्स, लेदरेट अपहोल्स्ट्री और टीपीएमएस जैसे यूनिक फीचर दिए गए हैं जिनका बाकी दोनों कारों में अभाव है। वहीं बलेनो और ग्लैंजा सीएनजी में यूनिक फीचर के तौर पर वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टीएफटी मल्टी-इंर्फोमेशन डिस्प्ले और एलईडी हेडलाइट दी गई है।
  • सभी में 16 इंच अलॉय व्हील, की-लेस एंट्री, आईएसओफिक्स चाइल्ड एंकर और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर कॉमन मिलते हैं।

प्राइस

टाटा अल्ट्रोज सीएनजी

मारुति बलेनो सीएनजी

टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी

7.55 लाख रुपये से 10.55 लाख रुपये

8.35 लाख रुपये से 9.28 लाख रुपये

8.50 लाख रुपये से 9.53 लाख रुपये

अल्ट्रोज सीएनजी की शुरूआती प्राइस सबसे कम है और इसके टॉप मॉडल की कीमत सबसे ज्यादा है। इसकी शुरुआती कीमत बलेनो से करीब 80,000 रुपये और ग्लैंजा से करीब एक लाख रुपये कम है। वहीं इसका फीचर लोडेड वेरिएंट दोनों से एक लाख रुपये से भी ज्यादा महंगा।

यह भी देखेंः टाटा अल्ट्रोज प्राइस ऑन रोड

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 552 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

मारुति बलेनो

पेट्रोल22.35 किमी/लीटर
सीएनजी30.61 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

टोयोटा ग्लैंजा

पेट्रोल22.35 किमी/लीटर
सीएनजी30.61 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत