Login or Register for best CarDekho experience
Login

टेस्टिंग के दौरान दिखी टाटा की नई हैचबैक, जानिये कब होगी लॉन्च

प्रकाशित: जनवरी 25, 2019 10:30 am । dinesh

टाटा मोटर्स की नई हैचबैक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसे एच5एक्स कॉन्सेप्ट पर तैयार किया जाएगा। जानकारी मिली है कि भारत में इसे जून 2019 तक लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 5.5 लाख रूपए से 8.5 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई एलीट आई20, फॉक्सवेगन पोलो, होंडा जैज़ और मारूति बलेनो से होगा।

टाटा हैरियर की तरह इसे भी नई इंपेक्ट 2.0 डिजायन थीम पर तैयार किया गया है। कैमरे में कैद हुई कार में हनीकॉम्ब मैश ग्रिल और साइड-स्वेप्ट हैडलैंप्स दिए गए हैं। इस मामले में यह 45एक्स कॉन्सेप्ट से मिलती-जुलती है। तस्वीर में कार के फॉग लैंप्स की भी झलक देखी जा सकती है। फॉग लैंप्स को हुंडई सैंट्रो की तरह हैडलैंप्स के पास पोजिशन किया गया है। साइड वाले हिस्से का डिजायन काफी हद तक 45एक्स कॉन्सेप्ट से मिलता-जुलता है। इस में स्वूपिंग रूफलाइन और स्टाइलिश अलॉय व्हील दिए गए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कार में 16 इंच के व्हील लगे हैं। पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां पतले रैपराउंड टेललैंप्स, हैवी रेक्ड विंडशिल्ड, रियर वाइपर और लिप स्पॉइलर दिया गया है।

केबिन में फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोेंमेंट सिस्टम मिलेगा। कैमरे में कैद हुई कार में नेक्सन की तरह 6.5 इंच की यूनिट दी गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रोडक्शन मॉडल में 7.0 इंच यूनिट दी जा सकती है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करेगी। इस में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मैनुअल डे-नाइट आईआरवीएम, पुश बटन स्टार्ट और फ्लेट बोटम स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर भी मिलेंगे।

45एक्स के प्रोडक्शन मॉडल में टाटा नेक्सन वाले इंजन दिए जा सकते हैं। टाटा नेक्सन में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन का विकल्प रखा गया है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का टर्बो इंजन लगा है, जो 110 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर का इंजन लगा है, इसकी पावर 110 पीएस और टॉर्क 260 एनएम है। नेक्सन में दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है

यह भी पढ़ें :

Share via

Tata 45X पर अपना कमेंट लिखें

A
ananta roy
Jul 20, 2019, 2:59:25 PM

I'm very waiting for this car

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.15.50 - 27.25 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.15 - 26.50 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत