Login or Register for best CarDekho experience
Login

मारुति बलेनो vs हुंडई एलीट आई20 vs फोक्सवैगन पोलो: जानिए इनमें से कौनसी कार के टॉप वेरिएंट को लीज़ पर लेने में होगा कितना खर्च

प्रकाशित: जुलाई 08, 2020 07:37 pm । cardekhoमारुति बलेनो 2015-2022

कार खरीदना और उसे मेंटेन करना कई लोगों के लिए काफी महंगा सौदा साबित हो सकता है। इसलिए कई प्राइवेट कार रेंटल कंपनी आपको कुछ घंटो और या दिनों के लिए कारें किराए पर देती हैं। अब समय की मांग को देखते हुए कई मास मार्केट कारें तैयार करने वाले कारमेकर्स लीज या सब्सक्रिप्शन बेस पर कारें दे रहे हैं। इस प्लान के तहत ग्राहक कुछ सालों के लिए अपनी पसंद का मॉडल एक फिक्स ईएमआई पर ले सकते हैंं। बता दें कि इस ईएमआई में कार की मेंटेनेंस कॉस्ट और इंश्योरेंस कवरेज शामिल होता है।

लीज पर कार देने वाली कंपनियों में मारुति हाल ही में शामिल हुई है जो अपने कुछ चुनिंदा मॉडल और वेरिएंट्स पर ये पेशकश कर रही है। कंपनी 24 महीने से लेकर 48 महीने के लिए अपनी कुछ चुनिंदा कारों को लीज़ पर दे रही है। हां,मगर फिलहाल ये सर्विस गुरुग्राम और बेंगलुरु में ही उपलब्ध है।

हमनें यहां मारुति की प्रीमियम हैचबैक बलेनो के लीज प्लान का उदाहरण लेते हुए यहां उसके मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों के लीज़ प्लान से कंपेयर किया है जिनमें हुंडई एलीट आई20 और फोक्सवैगन पोलो शामिल है। मगर उससे पहले इन तीनों कारों के स्पेसिफिकेशन और पावरट्रेन ऑप्शंस पर एक नजर:

मॉडल

मारुति सुजुकी बलेनो

हुंडई एलीट आई20

फोक्सवैगन पोलो

लंबाई x चौड़ाई x उंचाई (मिलीमीटर)

3995 x 1745 x 1510

3985 x 1734 x 1505

3971 x 1682 x 1496

इंजन

1.2-लीटर पेट्रोल

1.2-लीटर पेट्रोल

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल

पावर/टॉर्क

90पीएस/113एनएम

83पीएस/117एनएम

110पीएस/175एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी/सीवीटी

5-स्पीड एमटी

6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी

इस कंपेरिजन में हमनें इन मॉडल्स के बेस्ट वेरिएंट्स को शामिल किया है। नीचे दी गई सभी ईएमआई की कैलकुलेशन गुरुग्राम में लागू के अनुसार की गई है। आप चाहें तो मारुति,फोक्सवैगन और हुंडई की वेबसाइट पर जाकर इन सब्सक्रिप्शन प्लान की उपलब्धता और रेट्स चैक कर सकते हैं।

24 महीने की अवधि के लिए यानी एक साल के लिए

मॉडल

माइलेज

ईएमआई

मारुति बलेनो ज़ेटा एमटी

18,000किमी/प्रतिवर्ष

29,551

मारुति बलेनो ज़ेटा सीवीटी

18,000किमी/प्रतिवर्ष

32,280

हुंडई एलीट आई20 स्पोर्ट्ज़ प्लस एमटी

20,000किलोमीटर/ 30,000किलोमीटर (कुल)

21,955/ 22,422

फोक्सवैगन पोलो हाइलाइन प्लस एमटी

10,000किलोमीटर/ 15,000किमी/प्रतिवर्ष

29,576/ 30,477

फोक्सवैगन पोलो जीटी (एटी)

10,000किलोमीटर/ 15,000किमी/प्रतिवर्ष

34,888/ 35,789

36 महीने की अवधि के लिए यानी तीन महीने के लिए

मॉडल

माइलेज

ईएमआई

मारुति बलेनो ज़ेटा एमटी

18,000किमी/प्रतिवर्ष

23,915

मारुति बलेनो ज़ेटा सीवीटी

18,000किमी/प्रतिवर्ष

29,515

हुंडई एलीट आई20 स्पोर्ट्ज़ प्लस एमटी

30,000किलोमीटर/ 45,000किलोमीटर (कुल)

18,717/ 19,422

फोक्सवैगन पोलो हाइलाइन प्लस एमटी

10,000किलोमीटर/ 15,000किमी/प्रतिवर्ष

26,538/ 27,741

फोक्सवैगन पोलो जीटी (एटी)

10,000किलोमीटर/ 15,000किमी/प्रतिवर्ष

31,194/ 32,397

48-महीने की अवधि

मॉडल

माइलेज

ईएमआई

मारुति बलेनो ज़ेटा एमटी

18,000 किलोमीटर/वर्ष

27,313 रुपए

मारुति बलेनो ज़ेटा सीवीटी

18,000 किलोमीटर/वर्ष

27,285 रुपए

हुंडई एलीट आई20 स्पोर्टज़+ एमटी

40,000 किलोमीटर / 60,000

किलोमीटर (कुल)

17,766 रुपए / 18,231 रुपए

फोक्सवैगन पोलो हाईलाइन प्लस एमटी

10,000 किलोमीटर / 15,000

किलोमीटर/वर्ष


24,744 रुपए / 26,064 रुपए

फोक्सवैगन पोलो जीटी (एटी)

10,000 किलोमीटर/ 15,000 किलोमीटर/वर्ष




29,034 रुपए / 30,354 रुपए

60- महीने की अवधि

मॉडल

माइलेज


ईएमआई


हुंडई एलीट आई20 स्पोर्टज़+एमटी

50,000 किलोमीटर/ 75,000

किलोमीटर (कुल)

16,608 रुपए / 16,929 रुपए

  • मारुति द्वारा अपने सब्सक्रिप्शन प्लान्स के लिए वार्षिक माइलेज 18,000 किलोमीटर तय किया गया है। यह दूसरे कार मेकर्स की तुलना में एक फ्लेक्सिबल ऑप्शन नहीं है, लेकिन इसमें प्रतिबंध काफी कम लगाए गए हैं।
  • हुंडई और फोक्सवैगन की ओर से अपने सब्सक्रिप्शन प्लान्स के तहत दूसरा ऑप्शन भी रखा गया है, जिसमें प्रति वर्ष माइलेज 12,000 किलोमीटर तय की गई है। इस प्लान के लिए ईएमआई आप ऊपर दी गई टेबल में देख सकते हैं।
  • हुंडई और मारुति अपनी प्रीमियम हैचबैक्स के टॉप वेरिएंट को सब्सक्रिप्शन बेसिस पर नहीं दे रही है। वहीं, फोक्सवैगन कंपनी ही केवल अपनी हैचबैक के टॉप वेरिएंट को सब्सक्रिप्शन बेसिस पर उपलब्ध करा रही है।
  • बलेनो का जेटा वेरिएंट सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध सबसे अच्छा ऑप्शन है। हालांकि, टॉप वेरिएंट अल्फा से नीचे वाले इस वेरिएंट में माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी की कमी रखी गई है।
  • यहां टॉप वेरिएंट एस्टा (ओ) से नीचे वाला वेरिएंट एलीट स्पोर्ट्ज + लीज पर उपलब्ध सबसे अच्छा ऑप्शन है। हालांकि, हुंडई अपने स्पोर्ट्ज़ + ड्यूल टोन ऑप्शन को सब्सक्रिप्शन के तहत उपलब्ध करा रही है।
  • मारुति और फोक्सवैगन के मुकाबले हुंडई का सब्सक्रिप्शन पैकेज के लिए माइलेज फिगर एक वार्षिक आंकड़ा नहीं है। इसकी बजाए कार निर्माता ने कुछ किलोमीटर की दूरी तय की है।
  • ऊपर लिखी सभी संभावित कीमतें अलग-अलग प्रोफेशनल्स के रूप में आवेदन करने वालों पर ही लागू होती हैं। कॉर्पोरेट सब्सक्रिप्शन प्लान्स की दरें अलग-अलग रखी गई हैं। कार निर्माता कंपनियों के आधार पर अतिरिक्त शर्तें भी रखी गई हैं जिसके चलत आप कम ईएमआई भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • यहां हुंडई ही केवल एकमात्र कंपनी है जो 60 महीने, यानि सब्सक्रिप्शन ओनरशिप के लिए 5-वर्ष की अवधि के लिए दे रही है।

  • वहीं, फोक्सवैगन अपने सब्सक्रिप्शन प्लान्स के तहत दो ईएमआई स्कीम्स वैट लीज़ और ड्राई लीज़ उपलब्ध करा रही है। वैट लीज़ रेंटल कॉस्ट के तहत रजिस्ट्रेशन, रिपेयर, मेंटेनेंस और इंश्योरेंस शामिल है। वहीं, ड्राई लीज़ में रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस कॉस्ट का कवर शामिल है। इस कम्पेरिज़न के लिए हमने वैट लीज़ ईएमआई कॉस्ट का इस्तेमाल किया है।
  • कुल मिलाकर, एलीट आई20 पर सबसे किफायती सब्सक्रिप्शन प्लान्स दिए जा रहे हैं।
  • यहां 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस पोलो जीटी वेरिएंट पर सबसे ज्यादा ईएमआई प्लान्स मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अब मंथली सब्सक्रिप्शन पर ले सकते हैं मारुति की कारें, कंपनी ने गुरूग्राम और बेंगलुरु में शुरू की यह सर्विस

c
द्वारा प्रकाशित

cardekho

  • 6202 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति बलेनो 2015-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत