• English
  • Login / Register

पहली बार टेस्टिंग के दौरान नजर आई स्कोडा विजन आईएन,हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस से होगा मुकाबला

प्रकाशित: अक्टूबर 26, 2020 06:34 pm । भानुस्कोडा कुशाक

  • 5.2K Views
  • Write a कमेंट

  • स्कोडा विजन आईएन को पहली बार रेगुलर टेस्टिंग के दौरान किया गया स्पॉट
  • विजन आईएन एसयूवी का मार्केट अभी नहीं किया गया तय
  • एलईडी लाइटिंग,10.1 इंच टचस्क्रीन और 10.25 इंच डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर जैसे दिए गए हैं फीचर्स
  • 1.0 लीटर टीएसआई और 1.5 लीटर टीएसआई टर्बो पेट्रोल का मिलेगा ऑप्शन
  • हुंडई क्रेटा,किया सेल्टोस और निसान किक्स से होगा मुकाबला

स्कोडा 2021 के मध्य तक कॉम्पैक्ट एसयूवी विजन आईएन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस एसयूवी को अब टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिसे इस साल की शुरूआत में शोकेस भी किया गया था। इसके प्रोडक्शन मॉडल का नाम विजन आईएन ना होकर कोई दूसरा ही होगा। 

टेस्टिंग के दौरान इसका साइड प्रोफाइल ही नजर आया है जो भी पूरी तरह से कवर था मगर,इतना जरूर कहा जा सकता है कि ये यहां से अपने कॉन्सेप्ट मॉडल जैसी लग रही है। फोटोज़ पर गौर करें तो इसमें डेटाइम रनिंग लैंप्स के साथ स्प्लिट एलईडी हेडलैंप्स,अंदाजन 17 इंच के अलॉय व्हील्स,टर्न इंडिकेटर्स के साथ ओआरवीएम,बड़ी विंडो और रूफ रेल्स नजर आ रही हैं। इसके अलावा विजन आईएन में टेलगेट पर स्कोडा नाम के लैटर्स और एलईडी टेललैंप्स भी मिलना लगभग तय हैं जो फिलहाल इस फोटो में नजर नहीं आ रहे हैं। 

एमक्यूबी एओ आईएन प्लेटफॉर्म पर तैयार होने वाली विजन आईएन की मैन्यूफैक्चरिंग स्कोडा फोक्सवैगन के पुणे और औरंगाबाद स्थित प्लांट्स में होगी और ऐसा लग रहा है कि इसका ट्रायल प्रोडक्शन भी शुरू हो चुका है। इस अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी में केवल पेट्रोल इंजन का ही ऑप्शन मिलेगा ऐसे में इसमें 1.0 लीटर टीएसआई इंजन (110पीएस/175एनएम) और 1.5-लीटर टीएसआई(147पीएस/250एनएम) का ऑप्शन दिया जा सकता है। इसमें 1.0 लीटर इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल के साथ साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस रखी जा सकती है वहीं 1.5 लीटर इंजन के साथ 7 स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स ​मिल सकता है। 

यह भी पढ़ें: हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस को टक्कर देंगी स्कोडा-फोक्सवैगन की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी, साल के आखिर तक शुरू होगा इनका प्रोडक्शन

Skoda Vision IN Concept Revealed. 2021 Production SUV To Take On Kia Seltos, Hyundai Creta

कॉम्पैक्ट एसयूवी में दूसरी कारों को कड़ी टक्कर देने के लिए स्कोडा विजन आईएन में काफी सारे फीचर्स दिए जा सकते हैं। ऐसे में उम्मीद है कि इसमें फोक्सवैगन ग्रूप का लेटेस्ट 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,10.25 इंच डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर,इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। 

लॉन्च के बाद स्कोडा विजन आईएन का मुकाबला हुंडई क्रेटा,किया सेल्टोस,निसान किक्स और फोक्सवैगन टाइगन से होगा। इसकी कीमत 10 लाख रुपये से लेकर 16 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। 

was this article helpful ?

स्कोडा कुशाक पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience