स्कोडा कुशाक की डिलीवरी 12 जुलाई से होगी शुरू
- कुशाक की प्राइस 10.49 लाख से 17.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
- यह दो टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शनः 115पीएस 1.0 लीटर और 150पीएस 1.5 लीटर में उपलब्ध है।
- इसे तीन वेरिएंटः एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में पेश किया गया है।
- इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, छह एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
स्कोडा कुशाक एसयूवी (Skoda Kushaq SUV) भारत में लॉन्च हो चुकी है। यह कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है जिसकी प्राइस 10.49 लाख से 17.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। ग्राहकों को इस कार की डिलीवरी 12 जुलाई से मिलनी शुरू होगी।
स्कोडा के अनुसार 12 जुलाई से इसके 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स की ही डिलीवरी मिलेगी। वहीं 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मॉडल की डिलीवरी अगस्त 2021 के पहले सप्ताह से मिलेगी। इच्छुक ग्राहक इस कार को नजदीकी स्कोडा डीलरशिप से 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं।
स्कोडा ने इस कार के 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट को अच्छी डिमांड मिलने की उम्मीद लगाई है। कंपनी के अनुसार इसे मंथली 4,000 यूनिट सेल्स मिल सकती है।
स्कोडा कुशाक तीन वेरिएंटः एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में उपलब्ध है। इसमें 115पीएस 1.0 लीटर और 150पीएस 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिए गए हैं। 1.5 लीटर इंजन केवल इसके टॉप मॉडल स्टाइल में भी दिया गया है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है, वहीं 1.0 लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर और 1.5 लीटर इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस भी रखी गई है।
यह भी पढ़ें : स्कोडा ने 2030 तक देश में सबसे बड़ी यूरोपियन कार कंपनी बनने का रखा लक्ष्य
इसमें फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, मल्टी कोलिशन ब्रेकिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (स्टैंडर्ड) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन मारुति सुजुकी एस-क्रॉस, हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, रेनो डस्टर और निसान किक्स से है।
यह भी देखें: स्कोडा कुशाक ऑन रोड प्राइस