Login or Register for best CarDekho experience
Login

जल्द स्कोडा कुशाक के टॉप ऑटोमेटिक वेरिएंट में मिलेंगे छह एयरबैग और टीपीएमएस फीचर, अक्टूबर के आखिर में शुरू होगी डिलीवरी

संशोधित: सितंबर 21, 2021 10:55 am | सोनू | स्कोडा कुशाक

  • कुशाक स्टाइल एटी में टीपीएमएस और छह एयरबैग मिलेंगे जो अभी केवल मैनुअल वेरिएंट में मिलते हैं।
  • इसमें रियर पार्किंग कैमरा, मल्टी-कोलिशन ब्रेकिंग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं।
  • कुशाक में 115पीएस 1.0 लीटर और 150पीएस 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस रखी गई है।
  • इसकी डिलीवरी अक्टूबर के आखिर में मिलेगी।

स्कोडा सितंबर के आखिर तक कुशाक के स्टाइल ऑटामेटिक वेरिएंट को टीपीएमएस (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) और छह एयरबैग से लैस करेगी। जल्द ही कंपनी इसकी प्राइस की जानकारी भी साझा कर देगी, हालांकि इसकी डिलीवरी अक्टूबर के आखिरी से मिलेगी।

टॉप मॉडल स्टाइल में छह एयरबैग और टीपीएम फीचर अभी भी मिलता है, हालांकि अभी ये फीचर केवल इसके मैनुअल वर्जन में ही दिए गए हैं। स्टाइल ऑटोमेटिक वेरिएंट में ये फीचर शामिल होने के बाद इसकी प्राइस थोड़ी बढ़ जाएगी। वर्तमान में कुशाक 1.0 लीटर टीएसआई की कीमत 15.79 लाख रुपये और 1.5 टीएसआई की प्राइस 17.59 लाख रुपये तक है।

इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, मल्टी-कोलिशन ब्रेकिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर स्टैंडर्ड मिलते हैं।

यह भी पढ़ें : जल्द स्कोडा कुशाक के एंट्री लेवल वेरिएंट के साथ भी मिलेगा ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन

कुशाक में 115पीएस 1.0 लीटर और 150पीएस 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस मिलती है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है जबकि 1.0 लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक और 1.5 लीटर टीएसआई इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलता है।

इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार की प्राइस 10.49 लाख से 17.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इस एसयूवी कार का कंपेरिजन मारुति सुजुकी एस-क्रॉस, हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, रेनो डस्टर, निसान किक्स और फोक्सवैगन टाइगन से है।

यह भी देखें: स्कोडा कुशाक ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 223 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

स्कोडा कुशाक पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on स्कोडा कुशाक

स्कोडा कुशाक

पेट्रोल19.76 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत