स्कोडा स्लाविया 1.0 लीटर भारत में लॉन्च, कीमत 10.69 लाख रुपये से शुरू
प्रकाशित: फरवरी 28, 2022 12:45 pm । सोनू । स्कोडा स्लाविया
- 789 Views
- Write a कमेंट
- यह सेडान कार तीन वेरिएंट्सः एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में उपलब्ध है।
- इसमें 10.1 इंच टचस्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और सनरूफ दिया गया है।
- इसमें 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।
- इसके 1.5 लीटर इंजन वाले वेरिएंट 3 मार्च को लॉन्च होंगे।
स्कोडा स्लाविया के 1.0 लीटर इंजन वाले वेरिएंट्स लॉन्च हो गए हैं। यह कॉम्पैक्ट सेडान कार तीन वेरिएंट्सः एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में उपलब्ध है।
यहां देखिए इसके 1.0 लीटर वेरिएंट्स की प्राइस लिस्टः
वेरिएंट |
प्राइस |
1-लीटर एक्टिव |
10.69 लाख रुपये |
1-लीटर एम्बिशन |
12.39 लाख रुपये |
1-लीटर एम्बिशन एटी |
13.59 लाख रुपये |
1-लीटर स्टाइल (बिना सनरूफ) |
13.59 लाख रुपये |
1-लीटर स्टाइल |
13.99 लाख रुपये |
1-लीटर स्टाइल एटी |
15.39 लाख रुपये |
इसमें दिया गया 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 115 पीएस की पावर और 178 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके सभी वेरिएंट में इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है जबकि मिड और टॉप मॉडल में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस भी दी गई है।
जल्द ही स्कोडा इसे 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन (150पीएस/250एनएम) के साथ भी उतारेगी। यह इंजन इसके टॉप मॉडल में मिलेगा। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड और 7-स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन ऑप्शनल मिलेगा। इस इंजन वाले वेरिएंट्स की प्राइस की जानकारी 3 मार्च को आएगी।
स्कोडा स्लाविया में 10.1 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सिंगल पैन सनरूफ और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर दिए गए हैं।
स्कोडा स्लाविया 1.0 लीटर पर कंपनी 4 साल/एक लाख किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी दे रही है। सेगमेंट में इस स्कोडा कार का कंपेरिजन मारुति सुजुकी सियाज, हुंडई वरना, होंडा सिटी और अपकमिंग फोक्सवैगन वर्टस से है।
यह भी देखें: स्काडा स्लाविया ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful