• English
  • Login / Register

स्कोडा स्लाविया का कौनसा वेरिएंट रहेगा आपके लिए बेहतर जानिए यहां

प्रकाशित: मार्च 14, 2022 01:25 pm । भानुस्कोडा स्लाविया

  • 246 Views
  • Write a कमेंट

स्कोडा स्लाविया मिड साइज सेडान को भारत में लॉन्च कर दिया गया है जिससे 2021 में पर्दा भी उठाया गया था। इसे 3 ट्रिम्स: एक्टिव,एंबिशन और स्टाइल में पेश किया गया है। इन तीनों ट्रिम्स की प्राइसिंग में अच्छा खासा गैप रखा गया है जिससे ये पता लगा पाना काफी मुश्किल है कि कौनसा वेरिएंट है ज्यादा वेल्यु फॉर मनी। लेकिन आपके लिए इन ट्रिम्स का कंपेरिजन कर ये काम हमनें आसान बना दिया है। तो चलिए सबसे पहले डालिए इसके स्पेसिफिकेशन पर एक नजर:

इंजन

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

115पीएस

150पीएस

टॉर्क

178एनएम

250एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड मैनुअल/ 6-स्पीड ऑटोमैटिक

6-स्पीड मैनुअल/ 7-स्पीड डीएसजी

दावाकृत माइलेज फिगर

19.47किलोमीटर प्रति लीटर/ 18.07किलोमीटर प्रति लीटर

18.72किलोमीटर प्रति लीटर/ 18.41किलोमीटर प्रति लीटर

स्लाविया सेडान में कुशाक एसयूवी वाले इंजन ऑप्शंस ही दिए गए हैं। इसमें दिए गए 1 लीटर टर्बो पेट्रोल का परफॉर्मेंस इसके मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों के बराबर ही है। मगर इसमें सिलेंडर डीएक्टिवेशन टेक्नोलॉजी से लैस 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन काफी पावरफुल है। इस इंजन के साथ ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस भी दी गई है। 

डायमेंशन

लंबाई x चौड़ाई xउंचाई

4541मिलीमीटर x 1752मिलीमीटर x 1507मिलीमीटर

व्हीलबेस

2651मिलीमीटर

बूट कैपेसिटी

521 लीटर

स्कोडा की नई सेडान अपने सेगमेंट में सबसे लंबी कार है। दूसरी कारों के मुकाबले में इसकी चौड़ाई,व्हीलबेस,लंबाई और बूट स्पेस फिगर्स ज्यादा है और इसके कारण ही इसका रोड प्रजेंस भी शानदार नजर आता है। 

स्लाविया में 5 कलर्स की चॉइस दी गई है जो इस प्रकार से है:

  • क्रिस्टल ब्लू 
  • टोरनेडो रेड
  • कार्बन स्टील
  • ब्रिलियंट सिल्वर
  • कैंडी व्हाइट

स्कोडा स्लाविया की वेरिएंट वाइज प्राइसिंग इस प्रकार से है:

वेरिएंट

1-लीटर टीएसआई

1.5-लीटर टीएसआई

एक्टिव

10.7 लाख रुपये

 

एंबिशन

12.4 लाख रुपये/  13.6 लाख रुपये (ऑटोमैटिक)

 

स्टाइल (बिना सनरूफ के)

13.6 लाख रुपये 

 

स्टाइल

14 लाख रुपये/  15.39 लाख रुपये (ऑटोमैटिक)

16.19 लाख रुपये/  17.79 लाख रुपये (डीएसजी)

नीचे हमनें स्कोडा स्लाविया के सभी वेरिएंट्स का निष्कर्ष निकाला है। आप क्लिक कर इनकी पूरी डीटेल्स देख सकते हैं। 

वेरिएंट

निष्कर्ष

एक्टिव

टाइट बजट में ​बेसिक फीचर्स के लिए चुनें।

एंबिशन

ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ एक शानदार पैकेज जो हम ​रेकमेंड करेंगे

स्टाइल (बिना सनरूफ के)

वैल्यु फॉर मनी फैक्टर मौजूद नहीं

स्टाइल

पूरी तरह से फीचर लोडेड प्रीमियम एक्सपीरियंस के लिए चुने इसे साथ ही सेगमेंट का सबसे पावरफुल इंजन ऑप्शन भी दिया गया है इसमे

यह भी पढ़ें:स्कोडा स्लाविया Vs होंडा सिटी Vs हुंडई वरना Vs मारुति सुजुकी सियाज Vs फोक्सवैगन वेंटो : स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

was this article helpful ?

स्कोडा स्लाविया पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience