• English
  • Login / Register

स्कोडा स्लाविया स्टाइल (बिना सनरूफ) : क्या इस वेरिएंट को खरीदना है सही चॉइस?

प्रकाशित: मार्च 14, 2022 07:14 pm । स्तुतिस्कोडा स्लाविया

  • 2.6K Views
  • Write a कमेंट

स्कोडा स्लाविया कार वैसे तो तीन वेरिएंट में ही आती है, लेकिन इसका एक स्टाइल (बिना सनरूफ) वेरिएंट भी मिलता है। इसकी प्राइस एम्बिशन वेरिएंट से 1.2 लाख रुपए ज्यादा है और यह केवल एक ही पावरट्रेन के साथ उपलब्ध है। चलिए जानते हैं कि इस वेरिएंट को खरीदना क्या एक सही चॉइस रहेगी:-

वेरिएंट 

1-लीटर टीएसआई एमटी

1- लीटर टीएसआई एटी 

1.5- लीटर टीएसआई एमटी

1.5- लीटर टीएसआई डीएसजी 

स्टाइल (बिना सनरूफ)

13.6 लाख रुपए 

-

-

-

स्टाइल 

14  लाख रुपए 

15.39  लाख रुपए 

16.19  लाख रुपए 

17.79  लाख रुपए 

अंतर 

40,000 रुपए 

-

-

-

स्लाविया स्टाइल (बिना सनरूफ) वेरिएंट को क्यों चुनें?

इसमें स्लाविया कार के फुली लोडेड टॉप वेरिएंट स्टाइल की तरह ही सभी कूल फीचर्स दिए गए हैं जिनमें छह एयरबैग्स, ऑटो एलईडी हेडलैम्प, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, स्कोडा कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स शामिल हैं। यदि आपको सनरूफ का ऑप्शन नहीं चाहिए और आपका  मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से काम चल जाएगा तो ऐसे में यह वेरिएंट आपके लिए बेस्ट रहेगा। इस वेरिएंट पर स्टाइल वेरिएंट के मुकाबले कम वेटिंग पीरियड की भी उम्मीद है।

स्लाविया स्टाइल (बिना सनरूफ) वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स:

 

एक्सटीरियर 

इंटीरियर

कम्फर्ट 

इंफोटेनमेंट 

सेफ्टी 

हाइलाइट फीचर्स 

  • ऑटो एलईडी हेडलाइट्स
  • एलईडी स्प्लिट टेललाइट्स
  • 16 इंच के अलॉय व्हील
  • हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीटें
  • लेदरेट अपहोल्स्ट्री
  • एम्बिएंट लाइटिंग 
  • 8 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
  • वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें
  • ऑटो एसी के साथ रियर वेंट्स 
  • क्रूज कंट्रोल 
  • स्कोडा कनेक्ट 
  • वायरलैस चार्जिंग 
  • 6 एयरबैग
  • रियर पार्किंग कैमरा सेंसर के साथ
  • हिल होल्ड कंट्रोल
  • टायर प्रेशर मॉनिटर

अन्य फीचर्स 

  • फ्रंट फॉग लैंप्स
  • विंडो और रियर बंपर पर क्रोम गार्निश
  • शार्क फिन एंटीना
  • ड्यूल टोन ब्लैक और बेज सेंट्रल कंसोल
  • 60:40 स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीट
  • स्टोरेज के साथ फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट
  • कप होल्डर्स के साथ सेंटर रियर आर्मरेस्ट
  • पावर फोल्डिंग ओआरवीएम
  • 2x यूएसबी-सी सॉकेट फ्रंट व रियर
  • कूल्ड ग्लव बॉक्स
  • 10 इंच का टचस्क्रीन
  • वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले 
  • ईएससी, एबीएस और ईबीडी
  • ट्रेक्शन कंट्रोल 
  • आईएसओफिक्स

इन फीचर्स के लिए स्टाइल वेरिएंट को चुनें 

  • सनरूफ 

 

  • रेन सेंसिंग फ्रंट वाइपर
  • ऑटो डिमिंग आईआरवीएम
  • 9 स्पीकर्स के साथ प्रीमियम साउंड सिस्टम (380 वाट)

 

स्कोडा स्लाविया स्टाइल (बिना सनरूफ) वेरिएंट को क्यों स्किप करें?

स्लाविया के फुली लोडेड टॉप वेरिएंट को खरीदने के लिए आपको अतिरिक्त 40,000 रुपए ही खर्च होंगे, ऐसे में हमें लगता है कि इसे चुनना का कोई खास कारण नहीं है।

वेरिएंट

निष्कर्ष

एक्टिव

टाइट बजट में ​बेसिक फीचर्स के लिए चुनें।

एंबिशन

ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ एक शानदार पैकेज जो हम ​रेकमेंड करेंगे

स्टाइल (बिना सनरूफ के)

वैल्यू फॉर मनी फैक्टर मौजूद नहीं

स्टाइल

पूरी तरह से फीचर लोडेड प्रीमियम एक्सपीरियंस के लिए चुने इसे, साथ ही सेगमेंट का सबसे पावरफुल इंजन ऑप्शन भी दिया गया है इसमें

यह भी देखें: स्कोडा स्लाविया ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

स्कोडा स्लाविया पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience